<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है. इसके तहत राजधानी लखनऊ के कैसरबाद और जानकीपुरम बस स्टेशनों समेत 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी की गई है. जहां पर लोगों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी. सरकार पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर इनका कायाकल्प कराएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस योजना के तहत पहले चरण में 23 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा, आराम और साफ-सफाई का खास इंतजाम किया जाएगा. इसे लेकर योजना तैयारी कि गई है जिसे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने भी रखा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये रिपोर्ट सरकार के भेजी जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार की ओर से इस पर मुहर लगने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि इससे एक तरह जहां यूपी की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा तो वहीं दूसरी तरफ़ लोगों के लिए बड़े स्तर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिन 54 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उनका चयन भी कर लिया गया है. इन स्टेशनों पर खाने पीने की दुकानों के साथ गेस्ट हाउस, डारमेट्री, पार्किंग, फूड कोर्ट और स्वच्छ शौचालय होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन बस स्टेशनों का होगा कायाकल्प</strong><br />योजना के तहत खुर्जा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, नहटौर, लोनी, नोएडा, गढ़, हाथरस, एटा, फाउंड्री नगर, फिरोजाबाद, रामपुर, गोला, झांसी, बदायूं, मुरादाबाद, शिकोहाबाद, भिनगा, गोंडा, गौरीबाजार, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, निचलौल, सौनौली, अयोध्या वीएस, अकबरपुर, मछलीशहर, रसड़ा, रुद्रपुर, बेलथरा रोड, पीलीभात, रॉबर्ट्सगंज, विंध्याचल, काशी, तरवा, चुर्क, ओबरा, कुंडा, रावतपुर, अमेठी, उन्नाव, माती, हरदोई, नैमिषारण्य, सिंधौली, जानकीपुरम, कैसराबाग, बादशाहपुर, जगदीशपुर, जौनपर और बस्ती जैसे बस स्टेशन शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों के मुताबिक़ यूपी रोडवेज़ की बसें हर साल 5.8 करोड़ यात्रियों को सफर कराती है. इसके लिए रोडवेज़ की 12,500 बसें रोजाना चलती है जो लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाने का काम करती है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो साल का समय लगेगा. जबि कमर्शियल एसेट और कॉप्लेक्स के निर्माण कार्य के लिए सात साल का लक्ष्य रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jamiat-ulema-e-hind-general-secretary-maulana-qasmi-said-everyone-saw-police-firing-ann-2832102″>’सबने पुलिस को गोली चलाते हुए देखा..’, जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना कासमी ने किया दावा</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं देने के लिए परिवहन विभाग की ओर से खास तैयारी की गई है. इसके तहत राजधानी लखनऊ के कैसरबाद और जानकीपुरम बस स्टेशनों समेत 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प करने की तैयारी की गई है. जहां पर लोगों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी. सरकार पीपीपी (पब्लिक, प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर इनका कायाकल्प कराएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इस योजना के तहत पहले चरण में 23 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा, आराम और साफ-सफाई का खास इंतजाम किया जाएगा. इसे लेकर योजना तैयारी कि गई है जिसे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने भी रखा गया है. माना जा रहा है कि जल्द ही ये रिपोर्ट सरकार के भेजी जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार की ओर से इस पर मुहर लगने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा. माना जा रहा है कि इससे एक तरह जहां यूपी की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा तो वहीं दूसरी तरफ़ लोगों के लिए बड़े स्तर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. जिन 54 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा उनका चयन भी कर लिया गया है. इन स्टेशनों पर खाने पीने की दुकानों के साथ गेस्ट हाउस, डारमेट्री, पार्किंग, फूड कोर्ट और स्वच्छ शौचालय होंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन बस स्टेशनों का होगा कायाकल्प</strong><br />योजना के तहत खुर्जा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, नहटौर, लोनी, नोएडा, गढ़, हाथरस, एटा, फाउंड्री नगर, फिरोजाबाद, रामपुर, गोला, झांसी, बदायूं, मुरादाबाद, शिकोहाबाद, भिनगा, गोंडा, गौरीबाजार, बलरामपुर, गोंडा, देवरिया, निचलौल, सौनौली, अयोध्या वीएस, अकबरपुर, मछलीशहर, रसड़ा, रुद्रपुर, बेलथरा रोड, पीलीभात, रॉबर्ट्सगंज, विंध्याचल, काशी, तरवा, चुर्क, ओबरा, कुंडा, रावतपुर, अमेठी, उन्नाव, माती, हरदोई, नैमिषारण्य, सिंधौली, जानकीपुरम, कैसराबाग, बादशाहपुर, जगदीशपुर, जौनपर और बस्ती जैसे बस स्टेशन शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आंकड़ों के मुताबिक़ यूपी रोडवेज़ की बसें हर साल 5.8 करोड़ यात्रियों को सफर कराती है. इसके लिए रोडवेज़ की 12,500 बसें रोजाना चलती है जो लोगों को उनके गंतव्य तक ले जाने का काम करती है. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दो साल का समय लगेगा. जबि कमर्शियल एसेट और कॉप्लेक्स के निर्माण कार्य के लिए सात साल का लक्ष्य रखा गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/jamiat-ulema-e-hind-general-secretary-maulana-qasmi-said-everyone-saw-police-firing-ann-2832102″>’सबने पुलिस को गोली चलाते हुए देखा..’, जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना कासमी ने किया दावा</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड MLA निर्मला सप्रे की बढ़ी मुश्किल, कांग्रेस ने कोर्ट जाने की दी चेतावनी, दुविधा में BJP