यूपी में साल 2025 का ग्रैंड वेलकम हुआ। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया। नए साल की पार्टी में थिरक रहे लोग एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले आधी रात तक नए साल का जश्न चला। रात बढ़ने के साथ ही लोगों का जोश बढ़ता गया। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज फुल रहे। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज था। नोएडा के मॉल और होटलों में तो शाम से ही युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे रात होती गई, भीड़ बढ़ती गई। डीजे की धुन पर युवा नाचते रहे। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया। समिट बिल्डिंग में मैश-अप 2.0 बार में एंट्री फ्री रही। लेकिन, यहां पर खाने का मेन्यू पैकेज 4499 से 85000 तक का रहा। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर ने परफॉर्मेंस दी। वहीं, मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने बधाई देते हुए युवाओं से अपील की थी कि वे नए साल का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तस्वीरों में देखिए नए साल का जश्न ——————- यह खबर भी पढ़िए… मुख्तार की मूंछों पर आखिरी ताव:24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, सबके राम आ गए, जालीदार टोपी से जीत; 24 तस्वीरों में यूपी साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। पढ़ें पूरी खबर… यूपी में साल 2025 का ग्रैंड वेलकम हुआ। घड़ी में जैसे ही रात के 12 बजे, आसमान आतिशबाजी की रोशनी से सतरंगी हो गया। नए साल की पार्टी में थिरक रहे लोग एक सुर में बोले- हैप्पी न्यू ईयर। इसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर नए साल की शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया। इससे पहले आधी रात तक नए साल का जश्न चला। रात बढ़ने के साथ ही लोगों का जोश बढ़ता गया। शहरों के मॉल, होटल और लाउंज फुल रहे। हर क्लब का अपना मेन्यू और पैकेज था। नोएडा के मॉल और होटलों में तो शाम से ही युवाओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई। जैसे-जैसे रात होती गई, भीड़ बढ़ती गई। डीजे की धुन पर युवा नाचते रहे। लखनऊ के होटलों, बार और लाउंज में कॉमेडी शो, सिंगिंग, ग्रुप डांस के साथ ही कपल डांस का भी अरेंजमेंट किया गया। समिट बिल्डिंग में मैश-अप 2.0 बार में एंट्री फ्री रही। लेकिन, यहां पर खाने का मेन्यू पैकेज 4499 से 85000 तक का रहा। बरेली में इंडियन आइडल-3 के विनर ने परफॉर्मेंस दी। वहीं, मंगलवार को डीजीपी प्रशांत कुमार ने बधाई देते हुए युवाओं से अपील की थी कि वे नए साल का जश्न खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं। हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें। छेड़खानी करने और असामाजिक गतिविधियों में लिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब तस्वीरों में देखिए नए साल का जश्न ——————- यह खबर भी पढ़िए… मुख्तार की मूंछों पर आखिरी ताव:24 कैरेट का ब्राह्मण हूं, सबके राम आ गए, जालीदार टोपी से जीत; 24 तस्वीरों में यूपी साल 2024 बीत रहा है। 2025 इस्तकबाल के लिए तैयार है। यूपी में 2024 में बहुत कुछ हुआ। चौंकाया, डराया और रुलाया भी। अयोध्या में राम आए तो भक्तों के आंसू छलक पड़े। फिर लोकसभा चुनाव के रिजल्ट ने सबको चौंका दिया। दो लड़कों की जोड़ी हिट हुई। बहराइच और संभल हिंसा ने डराया। फिर हाथरस भगदड़ और झांसी अग्निकांड ने रुलाया। माफिया मुख्तार की मौत हुई तो बेटे ने मूंछों पर आखिरी ताव दिया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
नालंदा में बदमाशों का आतंक, ड्यटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
नालंदा में बदमाशों का आतंक, ड्यटी पर तैनात चौकीदार को मारी गोली, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News:</strong> बिहार के नालंदा में बदमाशों ने रविवार (08 दिसंबर) की रात एक चौकीदार पुटूस कुमार (उम्र करीब 26 साल) को गोली मार दी. घटना नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र की है. गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गंभीर रूप से घायल चौकीदार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. बीती रात ही जिले के एसपी भारत सोनी ने कई थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया था. उनकी जगह अन्य पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी बनाया गया. इस बीच चौकीदार के साथ यह घटना हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बताया जाता है कि चौकीदार पुटूस कुमार ड्यूटी पर तैनात था. इसी दौरान कुछ बदमाश आए और गोली मार दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>डीएसपी संजय कुमार ने फोन पर बताया कि घायल चौकीदार रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सेसनदी गांव का है. इलाज पटना में चल रहा है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है. जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. चौकीदार जब ड्यूटी पर था तब गोली मारकर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गोपालगंज में चौकीदार की हुई थी हत्या</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इसी माह गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र से भी चौकीदार पर हमले का मामला सामने आया था. सोनवलिया बांध के पास शादी समारोह से लौट रहे चौकीदार की बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. इसके बाद चौकीदार का शव बांध की दूसरी ओर स्थित काली मंदिर के पास से बरामद किया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना आज, JDU-RJD के प्रत्याशियों पर नजर, PK बिगाड़ेंगे खेल?” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tirhut-graduate-by-election-vote-counting-today-jdu-abhishek-jha-rjd-gopi-kishan-jan-suraaj-vinayak-gautam-prashant-kishor-2838806″ target=”_blank” rel=”noopener”> Tirhut Bypoll Result: तिरहुत स्नातक उपचुनाव की मतगणना आज, JDU-RJD के प्रत्याशियों पर नजर, PK बिगाड़ेंगे खेल?</a></strong></p>
Ex-Servicemen to manage on-street parking in Chennai
Ex-Servicemen to manage on-street parking in Chennai The Greater Chennai Corporation (GCC) has now planned to hire members from the Tamil Nadu Ex-Servicemen Corporation to manage the 14,000-odd on-street parking facilities in the city.
भास्कर अपडेट्स:पंजाब में ATM से 25 लाख की लूट, हरियाणा में चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने बंद किया बाजार
भास्कर अपडेट्स:पंजाब में ATM से 25 लाख की लूट, हरियाणा में चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने बंद किया बाजार पंजाब के जालंधर में उपचुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल में चल रही खींचतान के बीच वरिष्ठ अकाली नेता गुरचरण सिंह परमार अपने परिवार सहित आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। परिवार पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के सहयोग से आप में शामिल हुआ (पूरी खबर पढ़ें) कपूरथला में ATM से 25 लाख की लूट:गैस कटर के मशीन को काटा पंजाब के कपूरथला जिले की सबडिवीजन फगवाड़ा में एक एसबीआई के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाकर 25.27 लाख की नगदी लूट कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी फगवाड़ा रुपिंदर भट्टी ने चोरों को जल्द काबू किए जाने का दावा किया है (पूरी खबर पढ़ें) फतेहाबाद में व्यापारियों ने बंद किया बाजार, चोरी की घटना से परेशान होकर उठाया कदम हिसार के बाद आज फतेहाबाद के जाखल कस्बे में लोगों ने बढ़ती चोरियों के खिलाफ बाजार बंद रखा। व्यापारियों ने पिछले दिन आह्वान किया था कि आज कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोलेगा। आज रविवार सुबह पूरा बाजार बंद नजर आया (पूरी खबर पढें)