यूपी के माननीय की इस समय हालत बहुत खराब है। वे बेचैन आत्मा की तरह तड़प रहे हैं। साइकिल से उतरकर कमल पकड़ने की चाहत थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। खूब जोर लगा रहे हैं कि साइकिल पर फिर से सवार हो जाएं, लेकिन चलाने वाला मौका ही नहीं दे रहा है। सुनने में आ रहा है कि राजधानी की नगर मुखिया के बेटे ने 1 लाख की नौकरी छोड़ दी है। वे मां का हाथ बंटा रहे हैं। पिछली बार भी ऐसी ही परपंरा थी, जो अब वो भी निभाने आ गए। इस बार सुनी–सुनाई में ब्यूरोक्रेसी और राजनीति के गलियों में चल रही ऐसी चर्चाओं को जानिए… सूबे की नहीं, केंद्र की चिंता बीते दिनों खाकी वर्दी वाले महकमे में मुखिया की तैनाती को लेकर नए नियम बनाए गए। चर्चा यह है कि इस नियम को बनवाने में खाकी वर्दी के सिपहसालार रहे एक पूर्व अधिकारी की भूमिका अहम रही। पूरे का पूरा मसौदा उन्हीं साहब ने तैयार किया। कहा तो यह भी जा रहा है कि मसौदा तैयार होने के बाद साहब तारीख से पहले ही देश की सबसे बड़ी अदालत पहुंच गए और मुखिया की तैनाती को लेकर नया डायरेक्शन जारी करने की मांग कर डाली। हालांकि अदालत ने इस पर अभी गौर नहीं किया है और न ही उनकी अर्जी पर अभी कोई तारीख नहीं दी गई है। देखना दिलचस्प होगा कि अदालत का रुख इस पर क्या रहता है और सूबे की सरकार ने जो नए नियम बनाए हैं, उन्हें अदालत किस तरह लेती है। सत्ता पक्ष के एक नेता का कहना है कि सरकार के नए नियम से सूबे को उसके मुताबिक पुलिस का मुखिया मिल जाएगा, लेकिन दूसरे राज्यों ने भी अगर इस फार्मूले पर अमल शुरू कर दिया तो फिर केंद्र की कौन सुनेगा? नेता जी की बेचैनी कुछ दिनों पहले अपनी पार्टी से बागी हुए एक नेता जी अब रिश्ते सुधारने के लिए बेचैन हैं। लेकिन, पुराने आका हैं कि पिघलने का नाम नहीं ले रहे। पिछले दिनों में यह नेता जी आका से खराब हुए रिश्तों में मध्यस्थता की दुहाई लेकर सूबे में कभी वजीर रहे एक राजा के दरबार में पहुंचे। राजा ने लाल टोपी वाली पार्टी के मुखिया से बात करने का भरोसा दिलाया। मगर, बात नहीं बनी। नेता जी ने साफ कह दिया कि मुझे दगाबाजी करने वालों की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं, वह कभी भी पलट सकते हैं। अब जिस पार्टी में वह गए हैं, वहां उनकी दाल नहीं गल रही है और जहां से आए थे, वहां अब उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है। हाल यह है कि जिस क्षेत्र से वह चुनकर आते हैं, उस क्षेत्र की जनता भी नेता जी के कारनामों से नाराज बताई जा रही है। सियासी गलियारों में चर्चा यही है कि नेता जी न तो घर के हुए, न घाट के। पुरानी पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है और नई पार्टी ने जिस लिए उन्हें लिया था, वो काम वह करा नहीं पाए। ऐसे में इनके लिए वहां टिकट की विंडो खुलेगी भी या नहीं, कहना मुश्किल है। धूल खा रही है सदस्यता की डायरियां भगवा टोली में सदस्यता अभियान इन दिनों अंतिम चरण में है। सदस्यता ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होनी थी। ऑफलाइन सदस्य बनाने के लिए एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उन्हें आग्रह करना पड़ता। इसलिए सदस्य बनाने के लिए अधिकांश नेताओं ने ऑनलाइन मोड को ही चुना। हजारों सदस्य बनाकर वाहवाही लूट रहे नेताओं ने एजेंसी के जरिए सदस्य बनाए हैं, यह अब सार्वजनिक हो गया है। नेताओं ने ऑनलाइन मोड को चुना तो ऑफलाइन के लिए छपवाई गईं हजारों रसीद और डायरी दफ्तर के सभागार में धूल खा रही हैं। भाई साहब का मोबाइल प्रेम भगवा टोली के एक भाई साहब का मोबाइल प्रेम इन दिनों काफी चर्चा में है। भाई साहब के कंधों पर यूं तो अवध और पूर्वांचल में गांव-गांव तक ध्वज प्रणाम शुरू कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन भाई साहब के दोनों हाथ और कंधे तो मोबाइल में व्यस्त हैं। पार्टी में भाई साहब से नाराजगी है कि वह मोबाइल में इतने व्यस्त रहते है कि किसी के अभिवादन का भी जवाब नहीं देते। बीते दिनों चर्चा चल रही थी कि यूं ही मोबाइल में व्यस्त रहे तो शताब्दी वर्ष तो क्या? अगले कई साल तक लक्ष्य पूरा नहीं होगा। मैडम के बेटे हाथ बंटाने आए राजधानी की नगर मुखिया के साथ अब उनके बेटे भी मैदान में आ गए है। सुना है कि करीब एक लाख रुपए महीने की नौकरी छोड़कर आए हैं। वह मां के काम में हाथ बंटाने आए हैं। वैसे भी यहां की बैठकों में महिला माननीयों के पति और उनके परिवार के पुरुष सदस्य ही शामिल होते हैं। इसलिए मुखिया के बेटे के हस्तक्षेप से ज्यादा दिक्कत तो उन्हें है ही नहीं। लेकिन, माननीय के सख्ती और व्यवहार से वे भी खासे खफा हैं। नगर सरकार और भाजपा में चर्चा है कि पहले वाली नगर मुखिया के बेटे पूरा काम और हिसाब संभालते थे, इसलिए अब वाली मैडम ने भी वही तरीका अपनाया है। यह भी पढ़ें:- कमाई यूपी की, नेता-अफसरों का निवेश देवभूमि में:लखनऊ से दिल्ली गए थे दिल लगाने, बात बिगड़ी; बड़े-छोटे साहब की शिकायत पहुंची यूपी के माननीय की इस समय हालत बहुत खराब है। वे बेचैन आत्मा की तरह तड़प रहे हैं। साइकिल से उतरकर कमल पकड़ने की चाहत थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। खूब जोर लगा रहे हैं कि साइकिल पर फिर से सवार हो जाएं, लेकिन चलाने वाला मौका ही नहीं दे रहा है। सुनने में आ रहा है कि राजधानी की नगर मुखिया के बेटे ने 1 लाख की नौकरी छोड़ दी है। वे मां का हाथ बंटा रहे हैं। पिछली बार भी ऐसी ही परपंरा थी, जो अब वो भी निभाने आ गए। इस बार सुनी–सुनाई में ब्यूरोक्रेसी और राजनीति के गलियों में चल रही ऐसी चर्चाओं को जानिए… सूबे की नहीं, केंद्र की चिंता बीते दिनों खाकी वर्दी वाले महकमे में मुखिया की तैनाती को लेकर नए नियम बनाए गए। चर्चा यह है कि इस नियम को बनवाने में खाकी वर्दी के सिपहसालार रहे एक पूर्व अधिकारी की भूमिका अहम रही। पूरे का पूरा मसौदा उन्हीं साहब ने तैयार किया। कहा तो यह भी जा रहा है कि मसौदा तैयार होने के बाद साहब तारीख से पहले ही देश की सबसे बड़ी अदालत पहुंच गए और मुखिया की तैनाती को लेकर नया डायरेक्शन जारी करने की मांग कर डाली। हालांकि अदालत ने इस पर अभी गौर नहीं किया है और न ही उनकी अर्जी पर अभी कोई तारीख नहीं दी गई है। देखना दिलचस्प होगा कि अदालत का रुख इस पर क्या रहता है और सूबे की सरकार ने जो नए नियम बनाए हैं, उन्हें अदालत किस तरह लेती है। सत्ता पक्ष के एक नेता का कहना है कि सरकार के नए नियम से सूबे को उसके मुताबिक पुलिस का मुखिया मिल जाएगा, लेकिन दूसरे राज्यों ने भी अगर इस फार्मूले पर अमल शुरू कर दिया तो फिर केंद्र की कौन सुनेगा? नेता जी की बेचैनी कुछ दिनों पहले अपनी पार्टी से बागी हुए एक नेता जी अब रिश्ते सुधारने के लिए बेचैन हैं। लेकिन, पुराने आका हैं कि पिघलने का नाम नहीं ले रहे। पिछले दिनों में यह नेता जी आका से खराब हुए रिश्तों में मध्यस्थता की दुहाई लेकर सूबे में कभी वजीर रहे एक राजा के दरबार में पहुंचे। राजा ने लाल टोपी वाली पार्टी के मुखिया से बात करने का भरोसा दिलाया। मगर, बात नहीं बनी। नेता जी ने साफ कह दिया कि मुझे दगाबाजी करने वालों की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों का कोई भरोसा नहीं, वह कभी भी पलट सकते हैं। अब जिस पार्टी में वह गए हैं, वहां उनकी दाल नहीं गल रही है और जहां से आए थे, वहां अब उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है। हाल यह है कि जिस क्षेत्र से वह चुनकर आते हैं, उस क्षेत्र की जनता भी नेता जी के कारनामों से नाराज बताई जा रही है। सियासी गलियारों में चर्चा यही है कि नेता जी न तो घर के हुए, न घाट के। पुरानी पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद नहीं है और नई पार्टी ने जिस लिए उन्हें लिया था, वो काम वह करा नहीं पाए। ऐसे में इनके लिए वहां टिकट की विंडो खुलेगी भी या नहीं, कहना मुश्किल है। धूल खा रही है सदस्यता की डायरियां भगवा टोली में सदस्यता अभियान इन दिनों अंतिम चरण में है। सदस्यता ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी होनी थी। ऑफलाइन सदस्य बनाने के लिए एक-एक व्यक्ति के पास जाकर उन्हें आग्रह करना पड़ता। इसलिए सदस्य बनाने के लिए अधिकांश नेताओं ने ऑनलाइन मोड को ही चुना। हजारों सदस्य बनाकर वाहवाही लूट रहे नेताओं ने एजेंसी के जरिए सदस्य बनाए हैं, यह अब सार्वजनिक हो गया है। नेताओं ने ऑनलाइन मोड को चुना तो ऑफलाइन के लिए छपवाई गईं हजारों रसीद और डायरी दफ्तर के सभागार में धूल खा रही हैं। भाई साहब का मोबाइल प्रेम भगवा टोली के एक भाई साहब का मोबाइल प्रेम इन दिनों काफी चर्चा में है। भाई साहब के कंधों पर यूं तो अवध और पूर्वांचल में गांव-गांव तक ध्वज प्रणाम शुरू कराने की जिम्मेदारी है, लेकिन भाई साहब के दोनों हाथ और कंधे तो मोबाइल में व्यस्त हैं। पार्टी में भाई साहब से नाराजगी है कि वह मोबाइल में इतने व्यस्त रहते है कि किसी के अभिवादन का भी जवाब नहीं देते। बीते दिनों चर्चा चल रही थी कि यूं ही मोबाइल में व्यस्त रहे तो शताब्दी वर्ष तो क्या? अगले कई साल तक लक्ष्य पूरा नहीं होगा। मैडम के बेटे हाथ बंटाने आए राजधानी की नगर मुखिया के साथ अब उनके बेटे भी मैदान में आ गए है। सुना है कि करीब एक लाख रुपए महीने की नौकरी छोड़कर आए हैं। वह मां के काम में हाथ बंटाने आए हैं। वैसे भी यहां की बैठकों में महिला माननीयों के पति और उनके परिवार के पुरुष सदस्य ही शामिल होते हैं। इसलिए मुखिया के बेटे के हस्तक्षेप से ज्यादा दिक्कत तो उन्हें है ही नहीं। लेकिन, माननीय के सख्ती और व्यवहार से वे भी खासे खफा हैं। नगर सरकार और भाजपा में चर्चा है कि पहले वाली नगर मुखिया के बेटे पूरा काम और हिसाब संभालते थे, इसलिए अब वाली मैडम ने भी वही तरीका अपनाया है। यह भी पढ़ें:- कमाई यूपी की, नेता-अफसरों का निवेश देवभूमि में:लखनऊ से दिल्ली गए थे दिल लगाने, बात बिगड़ी; बड़े-छोटे साहब की शिकायत पहुंची उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
अलीगढ़ में मूकबधिर बच्चे ने नाबालिग लड़की के साथ की दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
अलीगढ़ में मूकबधिर बच्चे ने नाबालिग लड़की के साथ की दरिंदगी, पुलिस ने आरोपी को दबोचा <p style=”text-align: justify;”><strong>Aligarh News:</strong> अलीगढ़ में एक मूकबधिर बच्चे के द्वारा सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी किशोरी को खेत में छोड़कर फरार हो गया, पीड़िता नाबालिग किशोरी के द्वारा अपने साथ हुई आप बीती रोते और बिलखते हुए अपने परिवारजनों को सुनाई तो परिवारजनों ने आरोपी मूकबधिर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिस पर पुलिस ने आरोपी मूकबधिर को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना गोंडा क्षेत्र के एक गांव का है जहां 14 वर्षीय मूक बधिर के द्वारा गांव में ही रहने वाली 12 वर्षीय बालिका को इशारे से खेलने का बहाना उसे गांव के खेतों पर ले गया, जहां उसने नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मूकबधिर उसे खेतों पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार</strong><br />बालिका रोती हुई अपने घर पहुंची तो अपने परिवारजनों को पूरी वारदात के बारे में जानकारी दी. आक्रोशित परिवारजनों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. परिजन बालिका को अपने साथ थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई.पुलिस ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की पुलिस के द्वारा बात कही है. पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह के द्वारा बताया गया बाल अपचारी के द्वारा दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के द्वारा बाल अपचारी को हिरासत में ले लिया है. सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-news-miscreants-tried-to-kidnap-a-girl-and-opened-fire-police-registered-case-ann-2725520″><strong>Firing In Moradabad: मुरादाबाद में युवती को घर से अगवा करने की कोशिश, बदमाशों ने माता-पिता और भाई पर की फायरिंग</strong></a></p>
Kerala council of churches calls out CM Pinarayi Vijayan for insulting critics
Kerala council of churches calls out CM Pinarayi Vijayan for insulting critics The Congress party and various community groups including leaders of the CITU criticised the Chief Minister for insulting the senior priest. “The CM should have avoided such comments as it will hurt the sentiments of the believers”, said SNDP secretary Vellapally Nateshan. Similar comments were made by various political leaders through social media.
गांधीसागर अभ्यारण्य में चीतों की शिफ्टिंग से पहले बह गई इलेक्ट्रॉनिक तार फेंसिंग, अधिकारियों का आया ये जवाब
गांधीसागर अभ्यारण्य में चीतों की शिफ्टिंग से पहले बह गई इलेक्ट्रॉनिक तार फेंसिंग, अधिकारियों का आया ये जवाब <p style=”text-align: justify;”><strong>Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Mandsaur:</strong> कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाने के बाद मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में चीतों का दूसरा घर बनाए जाने के लिए प्रयास जारी है. दिसंबर महीने तक गांधीसागर अभयारण्य में चीतों को लाने की प्लानिंग है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है. इन तैयारियों के बीच भारी बारिश की वजह से गांधीसागर में चीतों को रोकने के लिए लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक तार फेंसिंग बह गई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>विशेषज्ञों ने क्या कहा?</strong><br />बता दें, गांधीसागर अभयारण्य को वन विभाग और केन्याई विशेषज्ञों ने गांधीसागर अभयारण्य का निरीक्षण किया था. विशषज्ञों ने जांच के बाद इस जगह को चीतों के लिए इसे उपयुक्त माना था. दिसंबर महीने के अंत तक गांधीसागर अभयारण्य में चीतों को लाने की प्लानिंग है, जिसके लिए गांधी सागर अभयारण्य में तैयारियां की जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>10 फीट ऊंची तार फेंसिंग</strong><br />चीतों की बसाहट के लिए गांधीसागर अभयारण्य के रामपुरा पठार क्षेत्र में वन विभाग जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है. 64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में बाड़ बंदी की जा रही है. चीतों का मूवमेंट इस इलाके में सीमित रखने के लिए 28 हजार मीटर से अधिक क्षेत्र में 10 फीट ऊंची तार फेंसिंग लगाई जा रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>चीतों के लिए गांधीसागर अभयारण्य में 64 वर्ग किलोमीटर में चीतों का बाड़ा बनाया गया है, जबकि 28 हजार मीटर में फेसिंग निर्माण किया गया है. यहां चीतों के लिए यहां 400 चीतल और हिरण छोड़े गए हैं, तो वहीं 900 हिरण और लाने की तैयारी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बारिश में बही फेंसिंग</strong><br />गांधीसागर अभयारण्य में भूज गांव और रावली कुड़ी के पास तार फेंसिंग भारी बारिश की वजह से बह गई है. अभयारण्य के सूत्रों का कहना है कि अच्छा हुआ चीतों के आने से पहले ही यह तार फेंसिंग बही है, अगर चीतों के आने के बाद तार फेंसिंग बहती तो बड़ी परेशान हो सकती थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दूसरी तरफ इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री रामनिवास रावत ने फेंसिंग बहने का परीक्षण करने के लिए टीम भेजने का निर्णय लिया है. जिससे घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाने का दावा किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Raisen Weather: रायसेन में आफत की बारिश! कलेक्ट्रेट परिसर और पॉश कॉलोनियों में भरा पानी, रीछन नदी का दिखा रौद्र रूप” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/raisen-heavy-rains-collectorate-complex-and-posh-colonies-filled-water-richhan-river-flood-ann-2752356″ target=”_blank” rel=”noopener”>Raisen Weather: रायसेन में आफत की बारिश! कलेक्ट्रेट परिसर और पॉश कॉलोनियों में भरा पानी, रीछन नदी का दिखा रौद्र रूप</a></strong></p>