यूपी में रमजान का जुमा, मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात:संभल में सीओ ने निकाला फ्लैग मार्च, इमरान मसूद बोले- होली के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही

यूपी में रमजान का जुमा, मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात:संभल में सीओ ने निकाला फ्लैग मार्च, इमरान मसूद बोले- होली के रंगों में नफरत ढूंढी जा रही

64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा है। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका आया है। यूपी में किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात है। जगह-जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संभल में सीओ अनुज चौधरी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। कहा- लगातार पेट्रोलिंग की जा रही, स्थिति सामान्य है। मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक तरीके से होली का जुलूस निकाला गया। अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया है। यहां संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर में भी मिलीजुली आबादी वाले इलाके में पुलिस ने मार्च किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हुड़दंग न करें। किसी पर बेवजह रंग न डाले। यूपी में होली और रमजान के जुमे को देखते हुए यूपी के ज्यादात जिलों में मस्जिदों, मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है, ताकि रंग न पड़े। इसके अलावा, 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया था। पहले एक बजे से नमाज होती थी, जिसे एक घंटे आगे शिफ्ट किया गया है। आज नमाज 2 बजे से शुरू हुई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समुदाय से अपील किया था कि अगर रंग पड़ जाए तो किसी को कुछ न कहे। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… 64 साल बाद होली और रमजान का जुमा एक साथ पड़ा है। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका आया है। यूपी में किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। मस्जिदों के बाहर फोर्स तैनात है। जगह-जगह ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संभल में सीओ अनुज चौधरी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। कहा- लगातार पेट्रोलिंग की जा रही, स्थिति सामान्य है। मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक तरीके से होली का जुलूस निकाला गया। अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया है। यहां संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं। कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर में भी मिलीजुली आबादी वाले इलाके में पुलिस ने मार्च किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हुड़दंग न करें। किसी पर बेवजह रंग न डाले। यूपी में होली और रमजान के जुमे को देखते हुए यूपी के ज्यादात जिलों में मस्जिदों, मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है, ताकि रंग न पड़े। इसके अलावा, 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया था। पहले एक बजे से नमाज होती थी, जिसे एक घंटे आगे शिफ्ट किया गया है। आज नमाज 2 बजे से शुरू हुई है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समुदाय से अपील किया था कि अगर रंग पड़ जाए तो किसी को कुछ न कहे। अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर