यूपी विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इस सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ का बजट पेश करेगी। इसमें रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा। वित्त विभाग ने बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 में 7,36,437.71 करोड़ का बजट पेश किया था। इसके बाद सरकार ने जुलाई के मानसून सत्र में 12,209.93 करोड़ रुपए और दिसंबर में 17,865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब बजट का कुल आकार 7,66,519.36 करोड़ का हो गया है। आगामी वित्तीय वर्ष का बजट आठ लाख करोड़ से अधिक लाने की योजना है। देश के बजट का 16 फीसदी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 50.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। यूपी का बजट भी आठ लाख करोड़ तक होगा। यह केंद्र के बजट का करीब 16 फीसदी होगा। सभी विभागों से पहुंचे प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रदेश सरकार के करीब-करीब सभी विभागों से बजट के लिए प्रस्ताव मिल गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और वित्त विभाग के अधिकारी उन प्रस्तावों पर मंथन करेंगे। उसके बाद बजट का प्रारंभिक मसौदा सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया जाएगा। रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगा फोकस जानकारों का मानना है कि गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की वजह बेरोजगारी को माना गया। सरकार बजट में सरकारी नौकरियों के साथ स्वरोजगार पर फोकस करेगी। वहीं, एक्सप्रेस वे, स्टेट हाईवे के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस रहेगा। दलितों और महिलाओं पर भी ध्यान विपक्ष की ओर से लगातार भाजपा को दलित विरोधी साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार बजट में दलितों को साधने के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। संकल्प पत्र पूरा करने का लक्ष्य भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले संकल्प पत्र पेश किया था। संकल्प पत्र के 131 वादों में से 110 पूरे हो चुके हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, आगामी बजट में शेष 21 वादे पूरे कर सरकार संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करने की योजना बना रही है। किसान से ‘श्रीराम’ तक समर्पित रहा बजट योगी सरकार का हर बजट किसी न किसी वर्ग के लिए समर्पित रहा है। 2017-18 का बजट किसानों की कर्जमाफी के चलते किसानों को समर्पित रहा। वहीं, 2024-25 का बजट ‘श्रीराम’ को समर्पित रहा। सात साल में दोगुना हुआ बजट का आकार समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3,46,935 करोड़ का बजट पेश किया था। सात साल में योगी सरकार ने हर वर्ष वृद्धि करते हुए बजट का आकार दोगुना से अधिक कर दिया है। 2024-25 में 7,36,437.71 करोड़ का बजट पेश किया गया था। इस वर्ष बजट का आकार आठ लाख करोड़ पहुंचने का अनुमान है जो कि सपा सरकार के बजट से दोगुने से अधिक होगा। —————– ये खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले-कैसे योगी…मौत तक छिपाई:अयोध्या में कहा- सांसद रोए, उधर अपराधी गिरफ्तार; दलित बेटी को न्याय दिलाया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान अवधेश प्रसाद सपा प्रमुख के सामने रो पड़े। इस पर अखिलेश ने कहा- मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। हमारे सांसद ने जहां अपना एक आंसू गिराया, पुलिस भागकर अपराधियों को पकड़ लाई। इसलिए उन्होंने उस बेटी को न्याय दिलाया। पढ़ें पूरी खबर… यूपी विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। इस सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आठ लाख करोड़ का बजट पेश करेगी। इसमें रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहेगा। वित्त विभाग ने बजट को अंतिम रूप देने की तैयारी कर ली है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2024-25 में 7,36,437.71 करोड़ का बजट पेश किया था। इसके बाद सरकार ने जुलाई के मानसून सत्र में 12,209.93 करोड़ रुपए और दिसंबर में 17,865.72 करोड़ का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। इस प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब बजट का कुल आकार 7,66,519.36 करोड़ का हो गया है। आगामी वित्तीय वर्ष का बजट आठ लाख करोड़ से अधिक लाने की योजना है। देश के बजट का 16 फीसदी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 50.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। यूपी का बजट भी आठ लाख करोड़ तक होगा। यह केंद्र के बजट का करीब 16 फीसदी होगा। सभी विभागों से पहुंचे प्रस्ताव वित्त विभाग को प्रदेश सरकार के करीब-करीब सभी विभागों से बजट के लिए प्रस्ताव मिल गए हैं। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और वित्त विभाग के अधिकारी उन प्रस्तावों पर मंथन करेंगे। उसके बाद बजट का प्रारंभिक मसौदा सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया जाएगा। रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर होगा फोकस जानकारों का मानना है कि गत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार की वजह बेरोजगारी को माना गया। सरकार बजट में सरकारी नौकरियों के साथ स्वरोजगार पर फोकस करेगी। वहीं, एक्सप्रेस वे, स्टेट हाईवे के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी फोकस रहेगा। दलितों और महिलाओं पर भी ध्यान विपक्ष की ओर से लगातार भाजपा को दलित विरोधी साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, सरकार बजट में दलितों को साधने के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। संकल्प पत्र पूरा करने का लक्ष्य भाजपा ने विधानसभा चुनाव 2022 से पहले संकल्प पत्र पेश किया था। संकल्प पत्र के 131 वादों में से 110 पूरे हो चुके हैं। सरकार के सूत्रों के मुताबिक, आगामी बजट में शेष 21 वादे पूरे कर सरकार संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करने की योजना बना रही है। किसान से ‘श्रीराम’ तक समर्पित रहा बजट योगी सरकार का हर बजट किसी न किसी वर्ग के लिए समर्पित रहा है। 2017-18 का बजट किसानों की कर्जमाफी के चलते किसानों को समर्पित रहा। वहीं, 2024-25 का बजट ‘श्रीराम’ को समर्पित रहा। सात साल में दोगुना हुआ बजट का आकार समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में 3,46,935 करोड़ का बजट पेश किया था। सात साल में योगी सरकार ने हर वर्ष वृद्धि करते हुए बजट का आकार दोगुना से अधिक कर दिया है। 2024-25 में 7,36,437.71 करोड़ का बजट पेश किया गया था। इस वर्ष बजट का आकार आठ लाख करोड़ पहुंचने का अनुमान है जो कि सपा सरकार के बजट से दोगुने से अधिक होगा। —————– ये खबर भी पढ़ें… अखिलेश बोले-कैसे योगी…मौत तक छिपाई:अयोध्या में कहा- सांसद रोए, उधर अपराधी गिरफ्तार; दलित बेटी को न्याय दिलाया सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर में चुनावी रैली की। इस दौरान अवधेश प्रसाद सपा प्रमुख के सामने रो पड़े। इस पर अखिलेश ने कहा- मैं आपका दर्द समझ सकता हूं। हमारे सांसद ने जहां अपना एक आंसू गिराया, पुलिस भागकर अपराधियों को पकड़ लाई। इसलिए उन्होंने उस बेटी को न्याय दिलाया। पढ़ें पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ग्रेटर नोएडा में बन रहे वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध, 2 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास
ग्रेटर नोएडा में बन रहे वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध, 2 लोगों ने किया आत्मदाह का प्रयास <p style=”text-align: justify;”><strong>Greater Noida News:</strong> ग्रेटर नोएडा थाना बीटा-2 क्षेत्र में कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एमआरएफ (वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर) का निर्माण करवाया जा रहा है. इस कार्य को रुकवाने के लिए कुछ लोग वहां पर पहुंचे, और उन्होंने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. वहां पहुंची पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका. इनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ग्रटेर नोएडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नोएडा में बन रहे वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का विरोध करने के लिए दो व्यक्ति पहुंच गए. दोनों ने विरोध करते हुए अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को जलाने का प्रयास किया, जिससे सभी लोग हैरान रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोएडा में बन रहा है वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना बीटा- दो क्षेत्र के अंतर्गत कासना पुलिया के पास ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है. निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए अक्षित शर्मा निवासी मिलक लच्ची और हिमांशु वशिष्ट निवासी ककोड जिला बुलंदशहर अपने कुछ साथियों सहित वहां पर पहुंचे. इन लोगों की तरफ से वहां पर पहुंच कर काम को रुकवाने का प्रयास किया गया. दोनों लोगों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के कर्मचारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन यह लोग नहीं माने. अक्षित शर्मा और हिमांशु वशिष्ट की तरफ से अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क लिया गया, और आग लगाने का प्रयास किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साजिश के तहत काम रुकवाने पहुंचे दो लोग </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बीटा- दो पुलिस ने इन्हें वहां से हटाया. उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों की उक्त स्थान पर ना तो कोई जमीन है, और न ही ये लोग आसपास की सोसाइटी में रहते हैं. यह लोग एक साजिश के तहत यहां पर आए थे, तथा राजकीय कार्य रुकवाने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर अटका बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, अब कोर्ट ने दी नई तारीख” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/mathura-banke-bihari-temple-corridor-next-hearing-in-allahabad-high-court-on-4-september-ann-2771156″ target=”_self”>इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर अटका बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, अब कोर्ट ने दी नई तारीख</a></strong></p>
मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिलीं सपा सांसद, कहा- ‘BJP सरकार में शुरू हुई शर्मनाक परंपरा’
मॉब लिंचिंग: पीड़ित परिवार से मिलीं सपा सांसद, कहा- ‘BJP सरकार में शुरू हुई शर्मनाक परंपरा’ <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग में मारे गये शाहेदीन कुरैशी नाम के युवक की हत्या को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गयी है. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा मॉब लिंचिंग में मारे गए शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंचीं और सपा सांसद ने परिवार से मिलने के बाद कहा कि ये घटना दुखद और शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के समय में मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं की परंपरा शुरू हुई है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, मुरादाबाद में असालतपुरा बकरी का हाता निवासी शाहेदीन कुरैशी को 30 दिसंबर को तड़के करीब 3:30 बजे गोरक्षकों की भीड़ ने मुरादाबाद के नवीन मंडी समिति परिसर में गोकशी करने के आरोप में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी. इससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. पुलिस ने घायल शाहेदीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कुछ घंटों बाद उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद 31 दिसंबर की सुबह कड़ी पुलिस सुरक्षा में शाहेदीन के शव को ईदगाह के कब्रिस्तान में दफना दिया गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पीड़ित परिवार से मिली सपा सांसद</strong><br />इस मामले में शाहेदीन कुरैशी के भाई मोहम्मद आलम कुरैशी की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस ने शाहेदीन के साथ गोकशी करने के आरोप में अदनान को भी गिरफ्तार कर लिया था, जिसे जेल भेज दिया गया है. अब ये मामला सियासी तूल पकड़ रहा है. मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा शाहेदीन कुरैशी के घर पहुंची और उन्होंने शाहेदीन के परिवार से मुलाकात की और घटना पर अफसोस जाहिर करने के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में ही मॉब लिंचिंग जैसी शर्मनाक परंपरा शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि वह आला पुलिस अधिकारियों से मिलकर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाएंगी. एक मजदूर को पीट-पीट कर मार दिया गया. यह बहुत शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि इतने बहुत से लोग एक आदमी को मार रहे हैं. उसे पीट-पीट कर मार दिया. यह मॉब लिंचिंग ही है. उसे रात में मजदूरी के नाम से घर से बुलाया और फिर उसे मार दिया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-politics-bsp-will-make-organisational-change-before-up-assembly-elections-2027-ann-2857468″>UP Politics: मायावती को खास बर्थडे गिफ्ट देगी BSP, 15 जनवरी से यूपी में शुरू करेगी खास अभियान</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इंसानियत हो रही खत्म- सांसद</strong><br />सांसद ने कहा कि अगर उसे ऐसा कोई काम करना होता तो वह अपने इलाके में करता वहां इतनी दूर उसे बुलाकर मारा गया है. जिन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया है उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. मैं ये कहती हूं कि गौ हत्या ठीक नहीं है. लेकिन गौ हत्या किसने की यह तो अभी साफ नहीं हुआ है, फिर कानून को हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है. आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए था. अदालत इस पर फैसला लेती. पीट-पीट कर मार देना बिल्कुल गलत है. इंसानियत खत्म हो रही है और इस से देश की भी बदनामी हो रही है.</p>
हरियाणा में 2 दिन सूखी ठंड पड़ेगी:48 घंटे बाद बारिश के आसार; शीतलहर का अलर्ट जारी, 16 जिलों में कोहरे की चेतावनी
हरियाणा में 2 दिन सूखी ठंड पड़ेगी:48 घंटे बाद बारिश के आसार; शीतलहर का अलर्ट जारी, 16 जिलों में कोहरे की चेतावनी हरियाणा में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। सुबह-शाम धुंध देखने को मिल रही है। बारिश और बफीर्ली हवाओं से पारे में लगातार गिरावट जारी है। आज रात से बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने इस दौरान कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना जताई है। कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और सिरसा में कोहरे का अलर्ट है। मंगलवार को सुबह सोनीपत और पानीपत में सुबहृ तो रात को गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश हुई। मंगलवार को हुई बारिश के PHOTOS… जींद में सबसे ज्यादा बारिश
मंगलवार को सबसे ज्यादा बारिश जींद जिले में हुई। यहां 5.2 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं, सिरसा जिले में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि, सोमवार को हिसार में 2.4, नारनौल में 1, रोहतक में 1.5, भिवानी में 3.1, जींद में 1.2, करनाल में 3, कुरुक्षेत्र में 2, पानीपत में 0.5, सिरसा में 3 और सोनीपत में 0.5 MM बारिश दर्ज की गई। दिसंबर में अब तक 0.5 MM बारिश हुई, जो सामान्य से 85% कम है। इस अवधि में 3.6 MM बारिश सामान्य है। दिन-रात के तापमान में अंतर हुआ कम
मंगलवार को मौसम में बदलाव और बारिश के बाद दिन के तापमान में बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सूबे में अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। यमुनानगर में दिन का पारा 21.7 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि, सबसे कम करनाल का 17.6 डिग्री रहा। वहीं, रात की बात करें तो सिरसा में न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.3 दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञ बोले- 26 से बारिश के आसार
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया है कि 25-26 दिसंबर को प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान हल्की गति से उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है। इस दौरान प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 26 दिसंबर की रात से हवाओं के रुख में बदलाव आ रहा है। इससे उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे 27 व 28 दिसंबर को प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा। उत्तरी व दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है, लेकिन 29 दिसंबर से मौसम शुष्क रहेगा।