<p>संभल </p>
<p>सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर लगा आरोप बिना नक्शा पास कराए मकान का किया निर्माण।<br /> <br />तहसील प्रशासन ने सपा सांसद के नाम जारी किया नोटिस।</p>
<p>वैध नक्शा पास बिना दिखाए नहीं कर सकते निर्माण नोटिस का जवाब देने को दिया समय।</p>
<p>नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में निर्माणाधीन मकान सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क का।</p> <p>संभल </p>
<p>सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क पर लगा आरोप बिना नक्शा पास कराए मकान का किया निर्माण।<br /> <br />तहसील प्रशासन ने सपा सांसद के नाम जारी किया नोटिस।</p>
<p>वैध नक्शा पास बिना दिखाए नहीं कर सकते निर्माण नोटिस का जवाब देने को दिया समय।</p>
<p>नख़ासा थाना क्षेत्र के दीपा सराय में निर्माणाधीन मकान सपा सांसद जिया उर्र रहमान बर्क का।</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दो साल बाद रोपवे से होगी मसूरी की सैर, पर्यटन को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन, 28 km दूरी हो जाएगी कम
Related Posts
रेवाड़ी में सीजन का पहला घना कोहरा:20 मीटर हुई विजिबिलिटी; 16 डिग्री पर आया न्यूनतम तापमान, 195 पर पहुंचा AQI
रेवाड़ी में सीजन का पहला घना कोहरा:20 मीटर हुई विजिबिलिटी; 16 डिग्री पर आया न्यूनतम तापमान, 195 पर पहुंचा AQI हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो गई हैं। सोमवार सुबह सड़कों पर घना कोहरा नजर आया। विजिबिलिटी महज 20 मीटर रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया हैं। वहीं ठंड के साथ ही आबोहवा भी खराब हो गई हैं। सुबह 7 बजे AQI 195 दर्ज किया गया हैं, जो हानिकारक हैं। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता हैं। ठंड और स्मॉग का असर बुजुर्ग और बच्चों पर पड़ सकता है। ऐसे में डॉक्टर ने सुबह के समय बच्चों व बुजुर्गों से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता हैं। ठंड की वजह से स्कूलों की टाइमिंग में पहले ही बदलाव किया जा चुका हैं। प्रदूषण के चलते सूबे के 5 जिलों में प्राइमरी स्कूलों की छुटि्टयां की जा चुकी हैं। हालांकि रेवाड़ी डीसी की तरफ से इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। ट्रेनें लेट, सड़कों पर रेंगते वाहन धुंध का असर रेल और सड़क यातायात पर भी पड़ा है। सोमवार सुबह लंबी दूरी की कई ट्रेन 20 से 30 मिनट की देरी पर रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंची। इसी तरह रोडवेज की बसें भी अपने गंतव्य तक देरी से पहुंच रही है। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को हेड लाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ रहा है। 22 को एक और पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम आमतौर पर 21 नवंबर तक शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश में उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना से स्मॉग की स्थिति में कमी आने तथा रात्रि के तापमान में गिरावट आने की संभावना बन रही है। 22 नवंबर की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना बनी हुई है।
संभल-अलीगढ़ के बाद अब मुरादाबाद में सालों से बंद पड़ा मंदिर मिलने का दावा, खंडहर में है तब्दील
संभल-अलीगढ़ के बाद अब मुरादाबाद में सालों से बंद पड़ा मंदिर मिलने का दावा, खंडहर में है तब्दील <p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी एक बंद प्राचीन मंदिर मिलने का दावा किया जा रहा है. यह मंदिर जैन समाज का बताया जा रहा है खंडहर हो चुके इस मंदिर के चारों तरफ लोगों ने अपने मकान बना लिए हैं. यहां रहने वाले हिन्दू और मुस्लिम दोनों समाज के लोगों का कहना है कि पहले यहां लगभग 50 जैन और वर्मा परिवार रहते थे. मंदिर काफी पुराना है जैन समाज के लोग अपने मकान बेच कर शहर चले गए और मंदिर बंद कर गए थे जो अब जर्जर अवस्था में है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मंदिर के गेट आस-पास लोगों ने कूड़ा भी डाल दिया है. मंदिर लखोरी ईंट का बना हुआ है और नक्काशी जैन मंदिर की दिखाई दे रही है. मंदिर काफी बड़ा है लेकिन इसमें जाने वाले रास्ते पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. मंदिर को टॉप व्यू से देखने पर पता चलता है कि इमारत काफी बड़ी रही होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा युवा मोर्चे के स्थानीय नेता सोनू ठाकुर का कहना है कि हमने जब से होश संभाला है. इस मंदिर को ऐसे ही देख रहे हैं हम चाहते हैं कि यहां साफ सफाई हो यहां हिन्दू मुसलमान सब मिल कर रहते हैं. यहां पास में सैनी समाज का भी एक बड़ा मंदिर है, जिसमें पूजा पाठ सब होता है. जैन समाज के लोग यहां से अपने कारोबार सुविधाओं की वजह से शहर में जा कर रहने लगे और यहां से अपने मकान बेच कर चले गए. अब आसपास मुस्लिम और हिन्दू दोनों समुदाय के लोग रहते हैं. आज यहां सब सुविधांए हैं, मंदिर के संगठन को इसके लिए कोई निर्णय लेना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना में है मंदिर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>स्थानीय नागरिक हाजी मुशाहिद ने बताया कि यहां हिन्दू मुस्लिम सब साथ में रहते हैं. आपस में सौहार्द है यहां पहले जैन समाज के लोग रहते थे जो यहां से अपने मकान बेच कर कारोबार की वजह से शहर चले गए और ये मंदिर तब से ही बन्द है. यह मंदिर मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना इलाके के रतनपुर कलां में है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>लूटपाट के डर से पलायन कर गए कारोबारी लोग</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>नाम न बताते की शर्त पर एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि 1985 के दिसंबर माह में एक विवाद के बाद यहाँ जैन और वैश्यों के घरों पर बदमाशों ने डकैती डाली थी. लूटपाट कर डकैत घर के सामान समेट ले गए थे. बदमाशों के आतंक के कारण गांव से जैन, वैश्य और सुनारों के करीब 50 से अधिक परिवार पलायन कर गए. कूड़ों के ढेर के बीच मौजूद मंदिर अभी भी 39 साल पहले हुई आतंक की कहानी बयां कर रहा है. मंदिर के दरवाजे पर कूड़ा डाला जाता है, पूरा मंदिर टूटा पड़ा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कल पुलिस यहां आई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नोट- इस खबर को लेकर प्रशासन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/asi-conducted-shri-kalki-temple-and-wells-survey-sambhal-temple-priest-big-claim-ann-2847187″>कल्कि अवतार से पहले 68 तीर्थों का होगा जीर्णोद्धार, संभल मंदिर के पुजारी का बड़ा दावा</a></strong></p>
‘ये घटना इसलिए हुई क्योंकि…’, अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बोली BJP
‘ये घटना इसलिए हुई क्योंकि…’, अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बोली BJP <p style=”text-align: justify;”><strong>Arvind Kerjriwal News:</strong> दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को पदयात्रा के दौरान एक युवक ने स्प्रिट फेंक दिया. स्प्रिट केजरीवाल के कपड़ों पर पड़ा, तब तक उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया. वहीं अब इसको लेकर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि ये घटना इसलिए हुई क्योंकि जनता में गुस्सा है. मनोज तिवारी ने इसे ड्रामा बताया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “केजरीवाल से दिल्ली के लोग बहुत ही दुखी और नाराज हैं। इसके बाद भी मैं समर्थन करता कि किसी को फिजिकल हर्ट करें, बीजेपी इसके पक्ष में नहीं है. बस मार्शल को नौकरी पर रखकर हटा दिए, घर परिवार दाने-दाने को मोहताज हो गए. ऐसे बहुत से लोग होंगे, उनका गुस्सा भी जायज है लेकिन गुस्सा दिखाने का तरीका किसी के शरीर पर स्याही फेंकना नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने ये भी कहा, “हालांकि यह जांच का विषय है कि अरविंद केजरीवाल ने खुद ही तो स्याही नहीं फेंकवा लिया. यह लोग तो ड्रामा के चरम पर है, ड्रामा किंग है. इसकी जांच होनी चाहिए. आम आदमी पार्टी गैंगस्टरों को बढ़ावा देने वाली है. आम आदमी पार्टी अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है.”<br /> <br /><strong>’दिल्ली की जनता समझदार'</strong><br />वहीं मुख्यमंत्री आतिशी के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, “यह चुनाव में पता चल जाएगा चाहे <a title=”आतिशी” href=”https://www.abplive.com/topic/atishi” data-type=”interlinkingkeywords”>आतिशी</a> हो, सिसोदिया हो या केजरीवाल. अब बयान वीरता से काम नहीं चलेगा कार्य वीरता बतानी पड़ेगी. यह स्याही वगैरा फिकवा कर झूठी सहानुभूति लेना अब दिल्ली की जनता समझदार है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जनता के मन में रोष'</strong><br />वहीं अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा, “यह घटना इसलिए हुई है क्यूंकि जनता के मन में बहुत रोष है. मेरा दिल्ली की जनता से आग्रह है की वह वोट देकर इनको सबक सिखाएं ना कि ऐसी घटना से. पुलिस को आरोपी पर करवाई करनी चाहिए. जब भी कोई नेता पदयात्रा में जाता है तो जनता बहुत नजदीक होती है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”Watch: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान अनजान शख्स ने की हमले की कोशिश” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/arvind-kejriwal-news-person-tried-to-throw-liquid-on-former-delhi-cm-in-greater-kailash-aap-2833746″ target=”_blank” rel=”noopener”>Watch: अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में चूक, पदयात्रा के दौरान अनजान शख्स ने की हमले की कोशिश</a></strong></p>