यूपी में 112 की 6200 PRV और 34 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। समस्या सुनने के लिए 800 से अधिक संवाद अधिकारी भी ड्यूटी पर हैं। आग लगने या फिर किसी तरह का हादसा होने पर इन जवानों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शहर से गांव तक PRV तैनात
पूरे प्रदेश में पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 पूरी तरह से मुस्तैद है। यूपी-112 की 6200 से अधिक PRV शहर की कॉलोनियों, कस्बों, गांव और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की गई है। यूपी-112 आपात स्थिति में सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा में भी सहायता पहुंचाएगी। अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी
यूपी-112 की अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत का कहना है कि प्रदेश में सरकारी एजेंसी जैसे- फायर, मेडिकल, SDRF, 1090 को मिलाकर 112 की मदद का दायरा काफी बड़ा है। त्यौहार के मौके पर सामान्य दिनों से अधिक कॉल आती है। आने वाली कॉल पर तुरंत सहायता मिले। इसके लिए मुख्यालय के सभी अधिकारी भी लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में लगी आग
KGMU के पास आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में भी पटाखे की चिंगारी से कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें देख इलाके के लोगों ने 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगी तो 5 मिनट में पहुंचेगी टीम, दमकल की गाड़ियां तैनात
पुलिस और फायर विभाग ने दिवाली की खुशियों को आग की चिंगारी मातम में न इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। लोगों से अपील भी की गई थी कि पटाखे सुरक्षित जलाएं। पटाखा जलाते समय विशेष सावधानी बरतें। 112 के साथ फायर विभाग द्वारा फायर स्टेशनों के नंबर जारी किए। जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर फौरन दमकल की गाड़ी पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा ले। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी:आग लगने से कार जली; 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर मांगी नौकरी लखनऊ में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। घरों, दुकानों और बाजारों में भव्य सजावट की गई। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद घरों को दीयों से रोशन किया गया। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान हाइडल कॉलोनी में आग भी लग गई।KGMU के पास कार जलकर खाक हो गई। इधर, सरकार से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर नौकरी की मांग की। पूरी खबर पढ़ें… यूपी में 112 की 6200 PRV और 34 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए हैं। समस्या सुनने के लिए 800 से अधिक संवाद अधिकारी भी ड्यूटी पर हैं। आग लगने या फिर किसी तरह का हादसा होने पर इन जवानों को तुरंत घटना स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। शहर से गांव तक PRV तैनात
पूरे प्रदेश में पुलिस की आपात सेवा यूपी-112 पूरी तरह से मुस्तैद है। यूपी-112 की 6200 से अधिक PRV शहर की कॉलोनियों, कस्बों, गांव और सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की गई है। यूपी-112 आपात स्थिति में सिर्फ पुलिस सहायता ही नहीं बल्कि आग लगने, दुर्घटना होने, प्राकृतिक आपदा में भी सहायता पहुंचाएगी। अधिकारी लगातार कर रहे निगरानी
यूपी-112 की अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत का कहना है कि प्रदेश में सरकारी एजेंसी जैसे- फायर, मेडिकल, SDRF, 1090 को मिलाकर 112 की मदद का दायरा काफी बड़ा है। त्यौहार के मौके पर सामान्य दिनों से अधिक कॉल आती है। आने वाली कॉल पर तुरंत सहायता मिले। इसके लिए मुख्यालय के सभी अधिकारी भी लगातार निगरानी भी कर रहे हैं। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में लगी आग
KGMU के पास आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। आईटी चौराहे के पास हाइडल कॉलोनी में भी पटाखे की चिंगारी से कूड़े के ढेर में आग लग गई। आग की लपटें देख इलाके के लोगों ने 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग लगी तो 5 मिनट में पहुंचेगी टीम, दमकल की गाड़ियां तैनात
पुलिस और फायर विभाग ने दिवाली की खुशियों को आग की चिंगारी मातम में न इसके लिए पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी। लोगों से अपील भी की गई थी कि पटाखे सुरक्षित जलाएं। पटाखा जलाते समय विशेष सावधानी बरतें। 112 के साथ फायर विभाग द्वारा फायर स्टेशनों के नंबर जारी किए। जिससे कोई अप्रिय घटना होने पर फौरन दमकल की गाड़ी पहुंचे और समय रहते आग पर काबू पा ले। यह खबर भी पढ़ें… लखनऊ में दिवाली पर जमकर आतिशबाजी:आग लगने से कार जली; 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर मांगी नौकरी लखनऊ में दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। घरों, दुकानों और बाजारों में भव्य सजावट की गई। लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद घरों को दीयों से रोशन किया गया। इसके बाद जमकर आतिशबाजी हुई। इस दौरान हाइडल कॉलोनी में आग भी लग गई।KGMU के पास कार जलकर खाक हो गई। इधर, सरकार से नाराज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने दीप जलाकर नौकरी की मांग की। पूरी खबर पढ़ें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर