उत्तर प्रदेश के एक लाख NHM कर्मियों से जुड़ी अहम खबर है। लंबे समय से म्यूचुअल री-अपॉइंटमेंट यानी पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की डिमांड कर रहे एम्प्लॉई के लिए आवेदन का मौका है। 5 दिसंबर को ऑनलाइन पोर्टल के लिए जरिए इन्हें ट्रांसफर का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन करना होगा अप्लाई सोमवार को NHM की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। ये ऑनलाइन प्रक्रिया HR पोर्टल यानी मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। यदि पूर्व में किसी भी संविदा कर्मी द्वारा लिखित रूप अथवा अन्य किसी माध्यम से राज्य स्तर पर आवेदन किया गया है तो उसे भी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे जुड़ी अहम जानकारी NHM यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। पहले भी जारी किया गया था आदेश बीते महीने विभाग और NHM कर्मियों के संघ के बीच बनी सहमति के बाद ट्रांसफर से जुड़ा अग्रिम आदेश जारी किया गया था पर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। तबादले के लिए सभी पद किए जाए शामिल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी संघ के महासचिव योगेश उपाध्याय ने बताया कि म्यूचुअल तबादले से कुछ ही कार्मिकों को लाभ मिलेगा। यदि खाली पदों पर तबादला होता तो अधिकांश कार्मिक अपने गृह जनपद पहुंच पाते। हमारा प्रयास होगा कि सभी खाली पदों पर तबादला शुरू हो। उत्तर प्रदेश के एक लाख NHM कर्मियों से जुड़ी अहम खबर है। लंबे समय से म्यूचुअल री-अपॉइंटमेंट यानी पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की डिमांड कर रहे एम्प्लॉई के लिए आवेदन का मौका है। 5 दिसंबर को ऑनलाइन पोर्टल के लिए जरिए इन्हें ट्रांसफर का अवसर मिलेगा। ऑनलाइन करना होगा अप्लाई सोमवार को NHM की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संविदा कर्मियों के लिए पारस्परिक पुनर्नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 30 मिनट से रात 11 बजकर 59 मिनट तक रहेगा। ये ऑनलाइन प्रक्रिया HR पोर्टल यानी मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे। यदि पूर्व में किसी भी संविदा कर्मी द्वारा लिखित रूप अथवा अन्य किसी माध्यम से राज्य स्तर पर आवेदन किया गया है तो उसे भी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे जुड़ी अहम जानकारी NHM यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट https://upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। पहले भी जारी किया गया था आदेश बीते महीने विभाग और NHM कर्मियों के संघ के बीच बनी सहमति के बाद ट्रांसफर से जुड़ा अग्रिम आदेश जारी किया गया था पर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। तबादले के लिए सभी पद किए जाए शामिल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी संघ के महासचिव योगेश उपाध्याय ने बताया कि म्यूचुअल तबादले से कुछ ही कार्मिकों को लाभ मिलेगा। यदि खाली पदों पर तबादला होता तो अधिकांश कार्मिक अपने गृह जनपद पहुंच पाते। हमारा प्रयास होगा कि सभी खाली पदों पर तबादला शुरू हो। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
नूंह हिंसा में फरार व्यक्ति डेढ़ साल बाद गिरफ्तार:साथियों को सिम कार्ड भेज अफवाह फैलाई; पुलिस को दे रहा था चकमा
नूंह हिंसा में फरार व्यक्ति डेढ़ साल बाद गिरफ्तार:साथियों को सिम कार्ड भेज अफवाह फैलाई; पुलिस को दे रहा था चकमा हरियाणा के नूंह में साइबर थाना पुलिस ने नूंह हिंसा के एक आरोपी को करीब डेढ़ साल बाद काबू किया है। उसकी पहचान अरमान निवासी गांव जलालपुर थाना नगीना के रूप में हुई है। आरोपी पर नूंह हिंसा के दौरान अफवाह फैलाने सहित अन्य धाराओं में में साइबर थाना में मुकदमा दर्ज हुआ था। नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में शोभायात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। उस दौरान आरोपी अरमान ने अपने साथियों को सिम कार्ड भेज कर गलत अफवाह फैलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हिंसा के करीब चार दिन बाद साइबर थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। आरोपी अरमान अब तक गिरफ्तारी से बचने के पुलिस को चकमा देता रहा। साइबर थाना पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी को एक ठिकाने से धर दबोचा है। बता दें कि दो साल पहले साल 31 जुलाई को शोभायात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी। दर्जनों वाहनों को फूंक दिया गया था। इसके बाद हिंसा नूंह जिले के अलावा गुरुग्राम और पलवल तक फैल गई थी।
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा
लुधियाना में कारोबारी को पाकिस्तानी नंबर से थ्रेट:बोला-भतीजा है पुलिस कस्टडी में,कत्ल केस के आरोपियों का है मददगार,50 हजार में होगा छुटकारा पंजाब के लुधियाना में केसर गंज मंडी के एक कारोबारी को पाकिस्तान के नंबर से वॉट्सऐप काल आई। काल करने वाले ने खुद को लुधियाना सिटी पुलिस का कर्मचारी बताया। उसने अपने वॉट्सऐप की प्रोफाइल फोटो पर पंजाब पुलिस में तैनात IPS अधिकारी गुरप्रीत सिंह भुल्लर की तस्वीर लगाई हुई है। काल कर बदमाश बोला-इन्वेस्टिगेशन चल रही जितना पूछे उतना जवाब दो काल पर उक्त व्यक्ति ने कारोबारी का नाम लिया और उसके बेटे के बारे पूछा। लेकिन चुस्ती बरतते हुए कारोबारी ने कहा कि भइया बाहर गए है मैं उनका भाई बात कर रहा हूं। उसने पूछा कि आपके भाई का बेटा कहा पढ़ता है तो कारोबारी ने उसे कहा कि बेटा फगवाड़ा में पढ़ाई कर रहा है। उसने जब उससे पूछा कि वह उसके बेटे के बारे कैसे जानता है तो काल करने वाले ठग ने कहा कि ये इन्वेस्टिगेशन चल रही है जितना पूछा जाए उतना ही जवाब दो। काल करने वाले ने खुद को बताया ASI गुरप्रीत सिंह काल करने वाले ने अपना नाम ASI गुरप्रीत सिंह बताया। उसने कहा कि उनका भतीजा पुलिस कस्टडी में है। उसका कसूर यह है कि उसने दो चोरों की मदद की है। उन चोरों ने 10 लाख रुपए की डकैती की है और 1 मर्डर किया है। उनके बेटे को उन चोरों ने कहा कि उनका मोबाइल बंद हो गया है। वह उनकी हैल्प कर दे। उनके बेटे ने उन बदमाशों को अपने फोन से काल करवाई है। उनके बेटे का नंबर काल ट्रेसिंग से निकला है। बदमाश बोला-बाहर से ही छुड़वा लो बेटा काल करके बदमाश ने कहा कि उनके बेटे को जब वह पकड़ कर थाने ले जा रहे थे तो उसने घबरा कर परिवार का नंबर दिया। उसने कहा है कि परिवार से बात कर लो वो मुझे बाहर से ही छुड़वा लेंगे।
कारोबारी ने कहा कि उनके बेटे का नंबर नहीं मिल रहा तो बदमाश ने कहा कि पुलिस ने ही उसका नंबर अभी बंद किया है। इस कारण यदि उसे छुड़वाना है तो करीब 50 से 60 हजार रुपए लगेंगे। गूगल पे पर मांगी फिरौती की रकम कारोबारी ने जब बेटे से बात करने की जिद्द की तो काल करने वाले ने उसे गूगल पे करने के लिए कहा। कारोबारी ने उससे कहा कि वह अपना गूगल पे किसी से भी करवाने है तो करवा दे लेकिन अपने बेटे के बारे किसी से बात नहीं करनी क्योंकि हमारा विभाग बदनाम होता है। कारोबारी ने उसे बातों में उलझा कर 2 घंटे का समय मांगा लेकिन उक्त व्यक्ति उनके बेटे पर मामला दर्ज करने की धमकी देने लगा। बदमाश ने उनसे कहा कि आप काल काटना नहीं बात करते हुए ही पैसे उसके खाते में डाले। अपना गूगल पे स्कैनर डालने की कहकर उक्त व्यक्ति ने फोन काट दिया। कारोबारी ने अपना नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि वह पुलिस चौकी भी शिकायत देने गया था। उसे पुलिस कर्मचारियों ने साइबर सेल जाने के लिए कहा है। अब वह साइबर सेल भी शिकायत दर्ज करवाएगा।
Paris Olympics 2024: ‘जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ आज उसी ने…’, विनेश फोगट को रोहिणी आचार्या ने ऐसे दी बधाई
Paris Olympics 2024: ‘जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ आज उसी ने…’, विनेश फोगट को रोहिणी आचार्या ने ऐसे दी बधाई <p style=”text-align: justify;”><strong>Paris Olympics 2024:</strong> पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जगह बना ली है. विनेश ने सेमीफाइनल में 5-0 से जीतकर ये जगह बनाई है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग में ये जीत हासिल की. इसके साथ ही भारत के लिए उन्होंने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है. दिनेश की इस जीत पर बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से बधाई दी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>आरजेडी नेता रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर लिखा, “अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गईं, आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया. आपकी सफलता देश की बेटियों और युवाओं को हर मैदान फ़तेह करने को प्रेरित और उत्साहित करेगी. फाइनल में प्रवेश पर हार्दिक बधाई और फाइनल मुकाबले के लिए अग्रिम शुभकामनाएं”.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गयीं , आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया , ओलम्पिक में देश का परचम लहराया , फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए एक और… <a href=”https://t.co/D3asZVLbLv”>pic.twitter.com/D3asZVLbLv</a></p>
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) <a href=”https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1820872720642666608?ref_src=twsrc%5Etfw”>August 6, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>