लुधियाना में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने महिला की नहाते समय की वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने जब उसका विरोध किया तो युवक ने उसके घर में घुसकर जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी धीरज पिछले 2 महीने से उससे छेड़छाड़ कर रहा था। आरोपी ने उसकी नहाते समय की वीडियो बना ली। आरोपी उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने इस बारे अपने पति को बताया। उक्त आरोपी उसके पति को जान से मारने की धमकियां देने लगा। वीडियो वायरल करने धमकी देकर किया रेप महिला ने बताया कि, 9 अक्तूबर और 12 अक्तूबर को उसके घर पर कोई नहीं था। युवक उसके घर में जबरन घुस आया। आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने जब उसका विरोध किया तो बदमाश ने उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक उसके पति के साथ युवक ने मारपीट की। इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी धीरज के खिलाफ धारा 64 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लुधियाना में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने महिला की नहाते समय की वीडियो बनाई और उसे ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने जब उसका विरोध किया तो युवक ने उसके घर में घुसकर जबरन उससे शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस को जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पड़ोसी धीरज पिछले 2 महीने से उससे छेड़छाड़ कर रहा था। आरोपी ने उसकी नहाते समय की वीडियो बना ली। आरोपी उसे वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता ने इस बारे अपने पति को बताया। उक्त आरोपी उसके पति को जान से मारने की धमकियां देने लगा। वीडियो वायरल करने धमकी देकर किया रेप महिला ने बताया कि, 9 अक्तूबर और 12 अक्तूबर को उसके घर पर कोई नहीं था। युवक उसके घर में जबरन घुस आया। आरोपी ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने जब उसका विरोध किया तो बदमाश ने उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के मुताबिक उसके पति के साथ युवक ने मारपीट की। इस मामले में थाना साहनेवाल की पुलिस ने आरोपी धीरज के खिलाफ धारा 64 BNS के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस
पंजाब में बिजली चोरों पर लगा 4.64 करोड़ जुर्माना:PSPCL ने 2075 केस पकड़े, सभी पर FIR दर्ज, बठिंडा में सबसे अधिक केस पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने 2075 बिजली चोरी से जुड़े मामले पकड़े हैं। इसके बाद उक्त लोगों पर 4.64 करोड़ का जुर्माना लगाया है। बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया सभी आरोपियों पर FIR दर्ज की गई हैं । संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पांच जोन में एक समय में चलाई चेकिंग PSPCL के मुताबिक पांच जोन अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, जालंधर और पटियाला में विशेष चेकिंग मुहिम चलाई गई। इस दौरान कुल 28,487 बिजली कनेक्शनों की जांच की गई। इसमें 2075 बिजली चोरी के मामले पकड़े गए । जिसके बाद जुर्माना लगाने की प्रक्रिया की गई है। बठिंडा में सबसे अधिक केस आए सामने जोन वाइज बात करे तो बठिंडा जोन में 527 मामले बिजली चोरी के पकड़े गए और 1.41 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। लुधियाना जोन में 323 मामले पकड़े गए और 90 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। जालंधर जोन में 340 मामले पकड़े गए और 50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसी तरह पटियाला जोन में 447 मामले पकड़े गए और संबंधित उपभोक्ताओं पर 74 लाख रुपए के जुर्माने लगाए गए। आगे भी जारी रहेगा ऑपरेशन बिजली मंत्री ने हर व्यक्ति से अपने बिजली कनेक्शन को नियमित करने की भी अपील की है, ताकि उन्हें सिस्टम के तहत लाया जा सके। उन्होंने पावरकॉम के अधिकारियों की बिजली चोरी के खिलाफ मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रशंसा की। विभाग ने भी आगे भी इस तरह के ऑपरेशन चलाने का फैसला लिया है।
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी
फाजिल्का में पिघला किसान का दिल:46 डिग्री तापमान में पक्षी ने दिए अंडे, बीज का बैग फाड़ की छाया, रोजाना बदल रहा पानी फाजिल्का में खेत में धान की बिजाई करने गए किसान ने देखा कि उसके खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l बढ़ रहे तापमान और तेज धूप को देखते हुए किसान ने बीज का बैग फाड़ा और चार लड़कियों का प्रबंध कर खेत में ही पक्षी के अंडों के लिए छाया की व्यवस्था की। अंडों व पक्षी के लिए छाया का प्रबंध कर पानी रख दिया l किसान का कहना है कि अपने अंडों को खेत में छोड़ पक्षी मां दूर पानी पीने जाती हैl जिसके लिए उसने पानी भी रख दिया है l जिसके बाद वापस खेत में पहुंचा पक्षी अपने अंडों की इस छाया में रक्षा करते नजर आया l रोजाना बदला जा रहा पानी गांव मौजम के किसान संदीप कंबोज ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पास करीब 7 एकड़ जमीन है l जहां पर वह धान की बिजाई कर रहे हैं l आज तपती धूप में जब वह अपने खेत में काम कर रहा था तो देखा कि खेत में पक्षी के अंडे पड़े थे l 46 डिग्री तापमान में पड़े इन अंडों को छाया देने के मकसद से उसने खेत में बिजाई के लिए डाले जा रहे बीज का बैग फाड़ दिया और चार लड़कियों का प्रबंध कियाl और पक्षी के अंडों के ऊपर छाया का बंदोबस्त कर दिया। संदीप कंबोज का कहना है कि पास में पानी न होने के चलते इन अंडों को पैदा करने वाली पक्षी मां दूर पानी पीने के लिए जाती है l जिसके चलते उसके द्वारा न सिर्फ अंडों को छाया प्रदान की गई है बल्कि यहां पानी भी रखा गया है l जो उसके द्वारा रोजाना बदला जाएगा।
पंजाब में दूषित होता भू-जल:सांसद चन्नी के सवाल में जल शक्ति राज्यमंत्री की रिपोर्ट; घातक मेटल युक्त पानी कैंसर को न्योता
पंजाब में दूषित होता भू-जल:सांसद चन्नी के सवाल में जल शक्ति राज्यमंत्री की रिपोर्ट; घातक मेटल युक्त पानी कैंसर को न्योता पंजाब के भूजल पीने योग्य नहीं रहा। कई जिलों का पानी आपको बीमार कर सकता है। इतना ही नहीं, कई जिलों के पानी में घातक मेटल मिक्स हैं, जो आपको कैंसर की सौगात दे सकते हैं। यह जानकारी संसद में नवनिर्वाचित जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के सवाल पर केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री राज भूषण चौधरी द्वारा दी गई है। रिपोर्ट में साफ साबित होता है कि पंजाब के अधिकतर जिलों का भूजल पीने योग्य नहीं रहा है। मंत्री के अनुसार भूजल के नमूनों में नाइट्रेट, लोहा, आर्सेनिक, सेलेनियम, क्रोमियम, मैंगनीज, निकल, कैडमियम, सीसा और यूरेनियम जैसे दूषित पदार्थों की खतरनाक मिलावट दिखाई दी। ये भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित अनुमेय सीमा से कई अधिक थी। ये सिर्फ सरकार द्वारा लिए गए सैंपलों पर आधारित रिपोर्ट नहीं है। बीते समय में अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी और पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से की गई रिसर्च में भी ये साबित होता है। भूजल को विषैला होने से रोकने की आवश्यकता रिपोर्ट के अनुसार विषैले तत्वों की उपस्थिति गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करती है। सेहत पर यूरेनियम, सीसा, निकल और मैंगनीज के हानिकारक प्रभावों पर जोर दिया। इस समस्या का समाधान बहुत जल्द जरूरी है, अन्यथा पंजाब बड़ी समस्याओं से घिर सकता है। जानें किस जिले में क्या समस्या-