यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Gorakhpur News: सीएम सिटी में पोस्टरवार से फिर गरमाई सियासत, सपा ने “जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे” से “बटेंगे तो कटेंगे” पर किया पलटवार
Gorakhpur News: सीएम सिटी में पोस्टरवार से फिर गरमाई सियासत, सपा ने “जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे” से “बटेंगे तो कटेंगे” पर किया पलटवार <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Politics:</strong> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सियासी सरगर्मियां बढ़ा रहा है. यूपी उप चुनाव के पहले उनके दिए गए बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले ‘बटेंगे तो कटेंगे’ होर्डिंग लगाकर लोगों को संदेश देने का प्रयास किया. अब उसके जवाब में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी उस होर्डिंग के ठीक बगल में ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ होर्डिंग लगाकर पलटवार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के विश्वविद्यालय चौराहा, गोरखनाथ रोड, रामगढ़ताल, नौकायन रोड, मोहद्दीपुर समेत शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों पर यह होर्डिंग लगाई गई है. बीते दिनों भाजपा नेता और युवा मोर्चा के पदाधिकारी दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह ने शहर के विभिन्न मार्गों और चौराहों पर ‘बटेंगे तो कटेंगे’ होर्डिंग लगाकर सियासत गरमा दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अब इस होर्डिंग के ठीक बगल में सपा नेता मृत्युंजय यादव ‘बिट्टू’ और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता ने बराबरी से एक होर्डिंग लगवाई है. इसमें उन्होंने ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ का स्लोगन दिया है. दोनों होर्डिंग पर जिसकी भी नजर पड़ रही है वह यूपी की सियासत और पोस्टरवार की खींचतान देखकर हैरत में पड़ जा रहा है. लोग दोनों होर्डिंग्स को देखकर आपस में चर्चा करते भी नजर आ रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जोड़ने और जीतने की बात करेगी सपा'</strong><br />होर्डिंग्स लगवाने वाले सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव बिट्टू और लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव आशुतोष गुप्ता ने कहा कि पोस्टरवार और नारे की शुरुआत मुख्यमंत्री और उनके लोगों ने की है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश में बांटने, काटने और छाटने की बात करते हैं. वे इस पोस्टर के माध्यम से उनका जवाब देना चाहते हैं कि गोरखपुर से लेकर गाजियाबाद तक भाजपा जहां-जहां काटने और छाटने की बात करेगी, उत्तर प्रदेश का इंकलाबी नौजवान अखिलेश यादव के नेतृत्व में हमेशा जोड़ने और जीतने की बात करेगा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा के लोग डरे हुए हैं, इसलिए बार-बार उपचुनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं. सपा सभी 9 सीटें इस उपचुनाव में जीतने जा रही है. मुख्यमंत्री काटने-छाटने की बात कर रहे हैं. हम जोड़ने और मोहब्बत की बात कर रहे हैं. मुख्यमंत्री की तस्वीर देख लीजिए और हमारे नेता की तस्वीर देख लीजिए. उस पर लिखा नारा भी देख लीजिए. उन्होंने कहा कि सपा लोगों को जोड़ने की बात कर रही है सपा के पूर्व में किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचा जा रहा है. लोग जुड़ भी रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा काटने और छाटने की बात कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पोस्टर वार पर क्या है लोगों की राय?</strong><br />अधिवक्ता बबलू तिवारी का कहना है कि भाजपा और सपा दोनों का पोस्टर लोगों को एकजुट रहने का संदेश दे रहा है. भाजपा के पोस्टर में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ यानी एकजुट होने की बात कही जा रही है. वहीं सपा के पोस्टर में भी ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ का नारा देकर एकजुट रहने को कहा जा रहा है. अधिवक्ता सुमित अग्रहरि का कहना है कि जब रूलिंग पार्टी कोई संदेश देती है तो विपक्ष का मजबूत होना भी जरूरी है. भाजपा ने जहां ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का संदेश दिया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी जुड़ेंगे तो बढ़ेगा का संदेश देकर यह बताने की कोशिश की है कि वे विपक्ष में बैठे हैं. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए उन्हें लोगों को जोड़ने की जरूरत है, तभी पार्टी का उद्धार होगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गोरखपुर के रहने वाले अभिषेक पांडे कहते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो संदेश दिया है, वह हिंदुओं के लिए दिया हुआ महत्वपूर्ण संदेश है. गोरखपुर के विकास की बात करें, तो भाजपा और मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> ने जितना विकास किया है, उतना किसी भी सरकार ने नहीं किया है. समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव ने ‘जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे’ संदेश से सिर्फ अपनी जाति-बिरादरी और सपा को समर्थन देने वाले लोगों को जोड़ने की बात कही है, जिससे वह पार्टी को मजबूत स्थिति में ला सकें.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़े: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/aligarh-muslim-university-students-celebrated-after-supreme-court-restores-amu-minority-status-ann-2819407″><strong>सुप्रीम कोर्ट ने किया AMU का अल्पसंख्यक दर्जा बहाल, छात्रों ने तिरंगे के साथ मनाया जश्न</strong></a></p>
कानपुर में योगी का 2 किमी लंबा रोडशो:रथ के आगे समर्थकों ने डांस किया, CM मुस्कुराए; बोले- बंटोगे तो कटोगे
कानपुर में योगी का 2 किमी लंबा रोडशो:रथ के आगे समर्थकों ने डांस किया, CM मुस्कुराए; बोले- बंटोगे तो कटोगे CM योगी ने शनिवार को कानपुर के सीसामऊ में रोड शो किया। मंत्री सुरेश खन्ना ने भगवा पगड़ी पहनाकर योगी का स्वागत किया। महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर रोश शो में शामिल हुईं। रथ के आगे समर्थकों ने जमकर डांस किया। यह देखकर योगी भी मुस्कुरा उठे। योगी सबसे पहले कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचे। यहां से दोपहर 1.30 बजे रोड शो की शुरुआत हुई। योगी ने 50 मिनट में करीब 2 किमी की दूरी तय की। बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पर दोपहर 2.20 बजे रोड शो खत्म हुआ। योगी बोले- बंटोगे तो कटोगे
रोडशो के समापन पर योगी ने कहा- सीसामऊ विधानसभा की जनता ने जो उत्साह दिखाया, उसके लिए मैं धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा- बंटोगे तो कंटोगे… यह ध्यान रखना। 20 नवंबर को वोट देने जाना तो दो बातें भूलना मत- जयश्रीराम और कमल का फूल। योगी के रोडशो में करीब 8 हजार लोग शामिल हुए।
लखनऊ में भूख से परेशान रोने लगी महिला कर्मचारी:बोली- खाना-पीना तक कर दिया दुश्वार, एजेंसी करा रही बंधुआ मजदूरी
लखनऊ में भूख से परेशान रोने लगी महिला कर्मचारी:बोली- खाना-पीना तक कर दिया दुश्वार, एजेंसी करा रही बंधुआ मजदूरी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भूख से परेशान एक महिला कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें महिला कर्मचारी रोते हुए अपना दर्द साथियों से बता रही है। महिला कर रही है- आउटसोर्सिंग एजेंसी बंधुआ मजदूरी करा रही है, उसे भोजन करने की फुर्सत तक नहीं दी जा रही है। दरअसल, जिस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह लोहिया संस्थान में आउटसोर्सिंग पर तैनात है और साफ-सफाई का काम करती है। वायरल वीडियो में महिला ने आउटसोर्सिंग एजेंसी के जिम्मेदारों को भोजन के लिए भी समय न देने की बात बताई है। वायरल वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि आखिर हम काम भोजन के लिए ही तो करते हैं और जब खाने को ही न मिले तो ऐसे काम का क्या फायदा। आरोप है कि लोहिया संस्थान में सफाई कर्मचारियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। सुपरवाइजर हमेशा मोबाइल लेकर कैमरे के सामने सफाई करवाते हैं, खाने की भी छुट्टी नहीं मिलती। शासनादेश के अनुसार भी 4 घंटे ड्यूटी के बाद आधे घंटे के लंच का नियम है, जब कोई कर्मचारी आवाज उठाता है तो उसे अनुपस्थित कर दिया जाता है। जिससे कोई बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है।