डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सीएम योगी का VIP कल्चर हटाओ अभियान नापसंद है। उन्होंने कानपुर में कहा- गाड़ी रोककर जांच-पड़ताल का जो अभियान चल रहा है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। ऐसे अभियान को रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दर्ज केस वापस लिए जाएंगे। सीएम योगी के आदेश पर पुलिस गाड़ियों से हूटर और लाल-नीली बत्ती उतरवा रही है। लेकिन, कानपुर और लखनऊ समेत कई शहरों में भाजपा नेताओं से पुलिस की तकरार सामने आई। डैमेज कंट्रोल करते दिखे डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक कानपुर में भाजपा के स्वागत समारोह में पहुंचे थे। पत्रकारों ने जब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी की गाड़ी रोकने और बत्ती उतरवाने का जिक्र किया, तो वह डैमेज कंट्रोल करते हुए दिखे। डिप्टी सीएम ने कहा, कानपुर साउथ में BJP पदाधिकारी पर मुकदमे का पता चला है। CP (कमिश्नर) अखिल कुमार से बात हुई है। मुकदमा खत्म होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात जहां आएगी, हम उनके साथ हैं। प्रदेश में क्यों चल रहा गाड़ी रोको अभियान, क्या सिर्फ कानपुर में सामने आई बदसलूकी की बात, पढ़िए… भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा : लोग VIP कल्चर से नाराज
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा का यूपी में बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा। अयोध्या सीट भी पार्टी हार गई। हार की समीक्षा हुई, तो आंतरिक रिपोर्ट में सामने आया कि लोगों में नेताओं के VIP कल्चर को लेकर गुस्सा है। फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में अभियान चलाकर गाड़ियों से हूटर और लाल-नीली बत्ती हटाने का निर्देश दिया। मगर, इसकी जद में कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी आ गए। कानपुर में जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और नेता गौरव त्रिपाठी की गाड़ी से बत्ती उतरवाई गई तो बात मान-सम्मान तक पहुंच गई। पुलिस ने एफआईआर लिख डाली। लखनऊ में प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की गाड़ी से भी पुलिस ने झंडा उतरवाया था। सोमवार को जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से कानपुर में इसको लेकर सवाल हुए, तो वह कार्यकर्ताओं के पक्ष में खड़े नजर आए। डिप्टी सीएम के हटते ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता स्वागत समारोह से निकलकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लंच के लिए गेस्ट हाउस चले गए। इस दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल, सर्वेश शुक्ला ‘बमबम’ खुद को डिप्टी सीएम का खास बता रहे थे। कार्यक्रम में भी दखल दे रहे थे। ये बात कानपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया। कार्यकर्ताओं ने सर्वेश को बाहर ढकेल दिया। हंगामा बढ़ता देख अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया। जलभराव के बीच से गुजरा डिप्टी सीएम का काफिला डिप्टी सीएम ने रामादेवी चौराहे के पास कांशीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। बारिश से अस्पताल में एक फीट तक पानी भर गया। ब्रजेश पाठक के काफिले को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा। अब आपको वह मामला भी बता देते हैं, जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने बयान दिया… कानपुर में पुलिस से गुंडागर्दी करने वाले BJP-नेता पर FIR; चेकिंग के दौरान हूटर लगी गाड़ी रोकने पर की अभद्रता गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दीप तिराहे पर चेकिंग के दौरान हूटर लगी गाड़ी रोकने पर पुलिस कर्मियों से गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी का पुलिस से अभद्रता करने का 1:51 मिनट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच बैठाई थी और अब एफआईआर दर्ज हुई है। पढ़िए पूरी खबर… डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सीएम योगी का VIP कल्चर हटाओ अभियान नापसंद है। उन्होंने कानपुर में कहा- गाड़ी रोककर जांच-पड़ताल का जो अभियान चल रहा है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। ऐसे अभियान को रोका जाना चाहिए। उन्होंने कहा, कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दर्ज केस वापस लिए जाएंगे। सीएम योगी के आदेश पर पुलिस गाड़ियों से हूटर और लाल-नीली बत्ती उतरवा रही है। लेकिन, कानपुर और लखनऊ समेत कई शहरों में भाजपा नेताओं से पुलिस की तकरार सामने आई। डैमेज कंट्रोल करते दिखे डिप्टी सीएम
ब्रजेश पाठक कानपुर में भाजपा के स्वागत समारोह में पहुंचे थे। पत्रकारों ने जब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी की गाड़ी रोकने और बत्ती उतरवाने का जिक्र किया, तो वह डैमेज कंट्रोल करते हुए दिखे। डिप्टी सीएम ने कहा, कानपुर साउथ में BJP पदाधिकारी पर मुकदमे का पता चला है। CP (कमिश्नर) अखिल कुमार से बात हुई है। मुकदमा खत्म होगा। कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात जहां आएगी, हम उनके साथ हैं। प्रदेश में क्यों चल रहा गाड़ी रोको अभियान, क्या सिर्फ कानपुर में सामने आई बदसलूकी की बात, पढ़िए… भाजपा की आंतरिक रिपोर्ट में खुलासा : लोग VIP कल्चर से नाराज
दरअसल, लोकसभा चुनाव में भाजपा का यूपी में बेहद कमजोर प्रदर्शन रहा। अयोध्या सीट भी पार्टी हार गई। हार की समीक्षा हुई, तो आंतरिक रिपोर्ट में सामने आया कि लोगों में नेताओं के VIP कल्चर को लेकर गुस्सा है। फिर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में अभियान चलाकर गाड़ियों से हूटर और लाल-नीली बत्ती हटाने का निर्देश दिया। मगर, इसकी जद में कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी आ गए। कानपुर में जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी और नेता गौरव त्रिपाठी की गाड़ी से बत्ती उतरवाई गई तो बात मान-सम्मान तक पहुंच गई। पुलिस ने एफआईआर लिख डाली। लखनऊ में प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी की गाड़ी से भी पुलिस ने झंडा उतरवाया था। सोमवार को जब डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से कानपुर में इसको लेकर सवाल हुए, तो वह कार्यकर्ताओं के पक्ष में खड़े नजर आए। डिप्टी सीएम के हटते ही भिड़े भाजपा कार्यकर्ता स्वागत समारोह से निकलकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लंच के लिए गेस्ट हाउस चले गए। इस दौरान कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दरअसल, सर्वेश शुक्ला ‘बमबम’ खुद को डिप्टी सीएम का खास बता रहे थे। कार्यक्रम में भी दखल दे रहे थे। ये बात कानपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसविंदर सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया। कार्यकर्ताओं ने सर्वेश को बाहर ढकेल दिया। हंगामा बढ़ता देख अन्य नेताओं ने बीच-बचाव किया। जलभराव के बीच से गुजरा डिप्टी सीएम का काफिला डिप्टी सीएम ने रामादेवी चौराहे के पास कांशीराम अस्पताल का निरीक्षण किया। बारिश से अस्पताल में एक फीट तक पानी भर गया। ब्रजेश पाठक के काफिले को जलभराव के बीच से गुजरना पड़ा। अब आपको वह मामला भी बता देते हैं, जिसको लेकर डिप्टी सीएम ने बयान दिया… कानपुर में पुलिस से गुंडागर्दी करने वाले BJP-नेता पर FIR; चेकिंग के दौरान हूटर लगी गाड़ी रोकने पर की अभद्रता गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दीप तिराहे पर चेकिंग के दौरान हूटर लगी गाड़ी रोकने पर पुलिस कर्मियों से गुंडागर्दी करने वाले बीजेपी नेता पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। सोशल मीडिया पर भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी का पुलिस से अभद्रता करने का 1:51 मिनट का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जांच बैठाई थी और अब एफआईआर दर्ज हुई है। पढ़िए पूरी खबर… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर