यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
ताजमहल के सवालों पर ASI ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, सपा मुखिया के हर सवाल पर दी जानकारी
ताजमहल के सवालों पर ASI ने अखिलेश यादव को दिया जवाब, सपा मुखिया के हर सवाल पर दी जानकारी <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> ताजमहल में व्यवस्थाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल खड़े किए थे. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर ताजमहल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का हवाला देते हुए 8 सवाल पूछे थे और कहा था कि सरकार ताजमहल का रख रखाव करने में सक्षम नहीं है और विभाग निष्क्रिय है जिसके बाद एएसआई ने अखिलेश यादव के पोस्ट पर रीट्वीट करते हुए सवालों का जबाव दिया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल को लेकर पिछले कई दिनों में अलग अलग वीडियो वायरल हुए जिसमे ताजमहल से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे. बारिश के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे ताजमहल मुख्य स्मारक के सामने पार्क में पानी भरा होना दिखाया गया था. इसके साथ ही ताजमहल स्मारक पर पौधा उग आने का दावा किया गया था. एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे दो पर्यटक ताजमहल परिसर में टॉयलेट करते हुए नजर आ रहे है. साथ ही एक वायरल वीडियो में दावा किया गया जिसमें ताजमहल के कलश में जंग लगे होने की बात कही जा रही थी. इस सभी मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे. अब एएसआई ने अखिलेश यादव के पूछे गए सवालों का जबाव दिया है. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>1. ताजमहल मुख्य गुंबद पर जंग लगने की सूचना गलत है।<br />2. लगातार अधिक वर्षा की वजह से पानी की कुछ बूँदें देखी गई हैं जिनका निराकरण किया जा रहा है. कोई गम्भीर संरचनात्मक समस्या नही है। (1/5) <a href=”https://t.co/xk4636AjoU”>https://t.co/xk4636AjoU</a> <a href=”https://t.co/hil4F7HK0l”>pic.twitter.com/hil4F7HK0l</a></p>
— Archaeological Survey of India (@ASIGoI) <a href=”https://twitter.com/ASIGoI/status/1837047748543365276?ref_src=twsrc%5Etfw”>September 20, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अखिलेश यादव के सवाल पर ASI का जवाब</strong><br />अखिलेश यादव का सवाल था कि ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जंग लगे होने की सूचना मिल रही है, जिस पर एएसआई ने जबाव में लिखा है कि मुख्य गुम्बद पर जंग लगे होने की सूचना गलत है. ताजमहल में पानी की कुछ बूंदे टपकना देखा गया जिसका समाधान किया जा रहा है, कोई गंभीर संरचनात्मक समस्या नहीं है. एएसआई ने कहा कि, मुख्य गुम्बद नहीं बल्कि बाहरी दीवार पर पौधा उग आया था, जिसे हटाया जा चुका है. बारिश के मौसम में इस तरह के पौधे उगते हैं, जिन्हें समय-समय पर हटाया जाता है. ताजमहल में पिछले करीब 1 वर्ष में किसी भी पर्यटक ने बंदर होने की शिकायत नहीं की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>ताजमहल परिसर में वर्षा का जल भरना क्षणिक है जो परिसर में बने कुओं और रिचार्ज पिंटो के जरिए भूजल में समाहित हो जाता है. यह जल संरक्षण की एक विधा है न की कोई समस्या है. ताजमहल के अंदर पर्यटकों के लिए सुंदर वातावरण है. यह एक विश्व धरोहर स्थल है जो दुनिया के 7 अजूबो में शुमार है. उन्होंने कहा कि कुछ भ्रामक खबरों से किसी को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. ताजमहल के रख रखाव के लिए जो भी राशि खर्च की जाती है उसका समय समय पर ऑडिट होता है. अभी तक के ऑडिट में कोई शंका जाहिर नही हुई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a title=”कानपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, मंदिर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, बुजुर्ग दंपति की मौत” href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/kanpur-road-accident-news-car-driver-tramples-elderly-couple-police-registered-case-ann-2788451″ target=”_blank” rel=”noopener”>कानपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, मंदिर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, बुजुर्ग दंपति की मौत</a></strong></p>
पंजाब में SAD का पार्लियामेंट्री बोर्ड गठित:बलविंदर सिंह भूंदड़ बने चेयरमैन, पांच सदस्यों को बोर्ड में मिली जगह
पंजाब में SAD का पार्लियामेंट्री बोर्ड गठित:बलविंदर सिंह भूंदड़ बने चेयरमैन, पांच सदस्यों को बोर्ड में मिली जगह कोर कमेटी बनाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अब पार्टी के संसदीय बोर्ड का भी गठन कर दिया है। बोर्ड में एक चेयरमैन और पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। यह फैसला पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने लिया है। इस दौरान बलविंदर सिंह भूंदड़ को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्यों में जनमेजा सिंह सेखों, गुलजार सिंह रणिके, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, डॉ. दलजीत सिंह चीमा और हीरा सिंह गाबड़िया शामिल हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। तीन पहले पहले गठित की थी कोर कमेटी SAD में बगावत होने के बाद पुरानी कोर कमेटी को भंग कर दिया गया था। उसके बाद नए सिरे से चार अगस्त को कोर कमेटी गठित की गई थी। कमेटी में SGPC प्रधान हरजिंदर सिंह धामी, बलविंदर सिंह भूंदड़, नरेश गुजराल, गुलजार सिंह राणिके, महेश इंदर सिंह ग्रेवाल, डॉ. दलजीत सिंह चीमा, जनमेजा सिंह सेखों, अनिल जोशी, शरणजीत सिंह ढिल्लों, बिक्रम सिंह मजीठिया, हीरा सिंह गाबड़िया, परमरजीत सिंह सरना, मंजीत सिंह जीके इकबाल सिंह झूंदा, प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा, गुरबचन सिंह बब्बेहाली, डॉ. सुखविंदर सुक्खी लखबीर सिंह लोधीनंगल, एनके शर्मा, मनतार सिंह बराड़, हरमीत सिंह संधू, सोहन सिंह ठंडल और बलदेव सिंह खैहरा को शामिल किया गया था।
जालंधर में पूर्व सरपंच का खून से लथपथ मिला शव:सीने पर कई वार; परिजन बोले- पहले आरोपी गिरफ्तार हों, फिर करेंगे संस्कार
जालंधर में पूर्व सरपंच का खून से लथपथ मिला शव:सीने पर कई वार; परिजन बोले- पहले आरोपी गिरफ्तार हों, फिर करेंगे संस्कार पंजाब के जालंधर में गांव लखनपाल के पूर्व सरपंच और नशे के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे समाजसेवी की चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी गई। हत्या किसने की, इसका पता नहीं चल पाया है। थाना सदर की पुलिस ने शनिवार को हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व सरपंच गुरमेल राम का शव गांव लखनपाल से गांव पंडोरी जाने वाली कच्ची सड़क पर पड़ा मिला। पुलिस ने खून से लथपथ शव का पोस्टमार्टम करवाया है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक परिवार गुरमेल का अंतिम संस्कार नहीं करेगा। पूर्व सरपंच की हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है। शव के पास से बरामद पिता का पर्स भी खाली था, इसलिए आशंका है कि वारदात को किसी लुटेरे ने अंजाम दिया है। गुरमेल अपने गांव और आसपास के इलाकों में नशे के खिलाफ संघर्ष चला रहे थे। घर से सैर करने निकला था पूर्व सरपंच मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने क्राइम सीन से पूर्व सरपंच गुरमेल राम का साइलिक भी बरामद हुआ है, जिस पर खून लगा हुआ था। गुरमेल घर से सैर करने के लिए निकले थे। जब गांव वालों ने शव देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुसिस ने क्राइम सीन पर पहुंच कर गुरमेल की पहचान की और मामले की जानकारी बेटा बलविंदर कुमार को दी। हत्या की सूचना मिलते ही थाना सदर के एसएचओ संजीव कुमार और उनकी टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। बेटा बोले- कातिल न पकड़े जाने तक नहीं होगा संस्कार मृतक के बेटे बलविंदर कुमार ने पुलिस को बताया कि जीएनए फैक्ट्री में वह बतौर ऑपरेटर काम करता है। उसके बीती शाम करीब 6 बजे चाचा के बेटे सुरिंदर ने फैक्ट्री में आकर बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पिता की हत्या कर दी गई है और उनका शव गांव के एक कच्चे रास्ते से बरामद हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत काम छोड़कर क्राइम सीन पर पहुंच गया। बलविंदर कुमार ने मांग की है कि पिता के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। जिससे उनके परिवार को इंसाफ मिल सके। साथ ही बलविंदर ने ऐलान किया है कि जितनी देर तक पिता के हत्यारे नहीं पकड़े जाते, उतनी देर तक हम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने गांव के सीसीटीवी खंगाल रही मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी। मामले की जांच कर रहे चौकी जंडियाला के इंचार्ज जसबीर चंद ने बताया कि अलग अलग टीमें गांव के सीसीटीवी खंगाल रही है, जिससे किसी संदिग्ध का पता चल सके। मगर फिलहाल किसी की पहचान नहीं हो पाई है।