करनाल के पूर्व विधायक ने पार्टी को लिया रडार पर:गोगी बोले-कांग्रेस की स्थिति ऐसी कि चर्चा से भी बाहर हो गई, BJP पर लगाए तंत्र के मिसयूज करने के आरोप

करनाल के पूर्व विधायक ने पार्टी को लिया रडार पर:गोगी बोले-कांग्रेस की स्थिति ऐसी कि चर्चा से भी बाहर हो गई, BJP पर लगाए तंत्र के मिसयूज करने के आरोप

हरियाणा में करनाल के असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी अपनी ही पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे है। विधानसभा का इलेक्शन कांग्रेस हार चुकी है और कांग्रेस के नेता हार का ठिकरा सिस्टम पर फोड़ते नजर आ रहे है। इस पर गोगी ने कहा कि अब वे (भूपेंद्र हुड्डा) कुछ भी कहे, फैसला तो जनता का ही कहा जाएगा और जनता ने अपना फैसला दे दिया। बीजेपी वाले तंत्र का मिस यूज करते है गोगी ने बीजेपी पर तंत्र का मिसयूज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि तंत्र बीजेपी वालों के हाथ में है और बीजेपी वाले उसका मिस यूज करते है। तंत्र तो जहां तक जिम्मेदार है वह तो है ही, लेकिन यंत्र को भी तो काम करना चाहिए था। क्या यंत्र ने अपने आसपास के सभी लीडरो को भरोसे में लिया। क्या उनको साथ लेकर चलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार थे। अब बहुत सारी बाते है, लेकिन अब इन बातों की कोई वैल्यु नहीं रही है, क्योंकि कांग्रेस हरियाणा हार चुकी है। ऐसे में अब अगले इलेक्शन की तैयारी करे और जिन लोगों की वजह से पिछले चार इलेक्शन हारे है, अगर वे अब भी सोच रहे है कि कांग्रेस पांचवीं बार भी सुसाइड करने के लिए उन्हीं पर दांव लगाएगी। खुद ही सोचिए क्या कोई लंगड़े घोड़े पर दांव लगाता है। अकेले ही बिना MLA के सीएम की शपथ की तैयारी उन्होंने बिना हुड्डा का नाम लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि आप ने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया, किसी पर भरोसा नहीं किया और न ही किसी को साथ लेकर चले, अकेले ही बिना विधायकों के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर ली। कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि चर्चा से भी बाहर हो गई ​​​​​​​गोगी ने कहा कि मेरी पहले दिन से एक ही राय है किसी प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाए। उसको नई टीम दे, नए तरीके से काम करो। जो हो गया सो हो गया। 20 साल तक एक आदमी पर भरोसा किया है और कांग्रेस ऐसी स्थिति में आ गई कि आज कांग्रेस चर्चा से ही बाहर हो गई। कांग्रेस का वर्कर आज भी मजबूत है। अगर इन्हीं वर्करों में से किसी को कमांड दे दी जाए तो भी कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन एक से डेढ़ महीने में बन जाएगा, क्योंकि अभी तक हरियाणा का प्रभारी बदल चुका है, उन्होंने इस्तीफा दिया हुआ है, नया प्रभारी लगेगा और उसके तुरंत बाद ही पीसीसी अध्यक्ष भी बनेगा और सीएलपी लीडर भी​​​​​​​। संगठन में किसी तरह का कोई कॉम्प्रमाइज नहीं ​​​​​​​कांग्रेस में मेरा-तेरा करने वालो के सवाल पर गोगी ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे, वह पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगा। जिन लोगों ने लोकसभा व विधानसभा के इलेक्शन में गद्दारी की है, उनकी तहकीकात करे और उनको संगठन में कोई एंट्री न दे। इलेक्शन में इलेक्शन जीतने के लिए कॉम्प्रोमाइज हो सकता है, लेकिन संगठन के लेवल पर हम किसी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे हरियाणा में करनाल के असंध विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी अपनी ही पार्टी के नेताओं को टारगेट कर रहे है। विधानसभा का इलेक्शन कांग्रेस हार चुकी है और कांग्रेस के नेता हार का ठिकरा सिस्टम पर फोड़ते नजर आ रहे है। इस पर गोगी ने कहा कि अब वे (भूपेंद्र हुड्डा) कुछ भी कहे, फैसला तो जनता का ही कहा जाएगा और जनता ने अपना फैसला दे दिया। बीजेपी वाले तंत्र का मिस यूज करते है गोगी ने बीजेपी पर तंत्र का मिसयूज करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं है कि तंत्र बीजेपी वालों के हाथ में है और बीजेपी वाले उसका मिस यूज करते है। तंत्र तो जहां तक जिम्मेदार है वह तो है ही, लेकिन यंत्र को भी तो काम करना चाहिए था। क्या यंत्र ने अपने आसपास के सभी लीडरो को भरोसे में लिया। क्या उनको साथ लेकर चलने के लिए मानसिक तौर पर तैयार थे। अब बहुत सारी बाते है, लेकिन अब इन बातों की कोई वैल्यु नहीं रही है, क्योंकि कांग्रेस हरियाणा हार चुकी है। ऐसे में अब अगले इलेक्शन की तैयारी करे और जिन लोगों की वजह से पिछले चार इलेक्शन हारे है, अगर वे अब भी सोच रहे है कि कांग्रेस पांचवीं बार भी सुसाइड करने के लिए उन्हीं पर दांव लगाएगी। खुद ही सोचिए क्या कोई लंगड़े घोड़े पर दांव लगाता है। अकेले ही बिना MLA के सीएम की शपथ की तैयारी उन्होंने बिना हुड्डा का नाम लिए उन पर निशाना साधा और कहा कि आप ने तो अपने साथियों को ही छोड़ दिया, किसी पर भरोसा नहीं किया और न ही किसी को साथ लेकर चले, अकेले ही बिना विधायकों के सीएम पद की शपथ लेने की तैयारी कर ली। कांग्रेस ऐसी स्थिति में है कि चर्चा से भी बाहर हो गई ​​​​​​​गोगी ने कहा कि मेरी पहले दिन से एक ही राय है किसी प्रदेश अध्यक्ष किसी को भी बनाए। उसको नई टीम दे, नए तरीके से काम करो। जो हो गया सो हो गया। 20 साल तक एक आदमी पर भरोसा किया है और कांग्रेस ऐसी स्थिति में आ गई कि आज कांग्रेस चर्चा से ही बाहर हो गई। कांग्रेस का वर्कर आज भी मजबूत है। अगर इन्हीं वर्करों में से किसी को कमांड दे दी जाए तो भी कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का संगठन एक से डेढ़ महीने में बन जाएगा, क्योंकि अभी तक हरियाणा का प्रभारी बदल चुका है, उन्होंने इस्तीफा दिया हुआ है, नया प्रभारी लगेगा और उसके तुरंत बाद ही पीसीसी अध्यक्ष भी बनेगा और सीएलपी लीडर भी​​​​​​​। संगठन में किसी तरह का कोई कॉम्प्रमाइज नहीं ​​​​​​​कांग्रेस में मेरा-तेरा करने वालो के सवाल पर गोगी ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दे, वह पार्टी को आगे ले जाने का काम करेगा। जिन लोगों ने लोकसभा व विधानसभा के इलेक्शन में गद्दारी की है, उनकी तहकीकात करे और उनको संगठन में कोई एंट्री न दे। इलेक्शन में इलेक्शन जीतने के लिए कॉम्प्रोमाइज हो सकता है, लेकिन संगठन के लेवल पर हम किसी से कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे   हरियाणा | दैनिक भास्कर