योगी ने बेड पर बैठकर गद्दे चेक किए, VIDEO:फिर हंसने लगे; प्रयागराज में पब्लिक की डिमांड पूरी की​​​​​​​

योगी ने बेड पर बैठकर गद्दे चेक किए, VIDEO:फिर हंसने लगे; प्रयागराज में पब्लिक की डिमांड पूरी की​​​​​​​

महाराज जी बेड, गद्दों पर बैठकर देखिए। कितने मजबूत हैं? प्रयागराज में पब्लिक की यह डिमांड सुनते ही सीएम योगी मुस्कुराए, फिर बेड पर बैठकर गद्दे चेक किए। उन्हें देखकर मंत्री नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह भी बेड पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद सीएम हंसते हुए बेड से उठे।

दरअसल, सीएम ने शनिवार को महाकुंभ के लिए बने 250 बेड की क्षमता के 100 आश्रय स्थल यानी रैन बसेरों का इनॉगरेशन किया। इस दौरान CM रैन बसेरों में भी गए। वहां घूमकर व्यवस्था देखी। बेड के पास पहुंचे तो पब्लिक ने योगी से गद्दे चेक करने की डिमांड कर दी। गद्दे चेक करने के बाद सीएम ने अफसरों से कहा- क्वालिटी खराब नहीं होनी चाहिए। हम दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस पर अफसरों ने कहा- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे। CM बोले- महाकुंभ जैसे आयोजन में आश्रय स्थल बेहद जरूरी
CM योगी ने कहा- महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए सार्वजनिक आश्रय स्थल बेहद जरूरी होते हैं। इनके न होने पर तीर्थ यात्री और साधु-संत को खुले स्थान में रहना पड़ता है। इससे सर्द मौसम में उन्हें परेशानी होती है। इसे देखते हुए सरकार ने 25,000 बेड की कुल क्षमता वाले आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है। आश्रय स्थलों का उद्देश्य तीर्थ-यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित ठहराव प्रदान करना है, बल्कि उनकी यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक भी बनाना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल
सार्वजनिक आश्रय स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रत्येक आश्रय स्थल पर 250 बेड की क्षमता होगी। तीर्थ यात्रियों को बेड के साथ गद्दे, तकिए और साफ चादर दी जाएगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था की गई है। यहां की रेगुलर सफाई होगी। हर दिन बेडशीट भी बदली जाएगी। इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल और चौबीस घंटे (24×7) सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहां सभी वर्ग के लोग ठहर सकेंगे। आश्रय स्थल में 2 दिन रुकने के लिए 300 रुपए देने पड़ेंगे
अगर आप यहां सामान्य दिनों में 2 दिन रुकते हैं, तो पहले दिन के लिए 100 रुपए और दूसरे दिन 200 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, मुख्य स्नान पर्व पहले दिन के लिए 200 रुपए और दूसरे दिन 400 रुपए देने होंगे। श्रद्धालु नकद या UPI से पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें टिकट जारी किया जाएगा। ———————————- सीएम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- योगी बोले-विदेशी भी यूपी पुलिस की तारीफ करते हैं:महाकुंभ में बहुत अलर्ट रहना है; विरोधी कहीं साजिश न कर लें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वह यहां करीब 5 घंटे से ज्यादा रहेंगे। पीएम मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियां कहां तक पहुंची। पढ़िए पूरी खबर महाराज जी बेड, गद्दों पर बैठकर देखिए। कितने मजबूत हैं? प्रयागराज में पब्लिक की यह डिमांड सुनते ही सीएम योगी मुस्कुराए, फिर बेड पर बैठकर गद्दे चेक किए। उन्हें देखकर मंत्री नंद गोपाल नंदी और स्वतंत्र देव सिंह भी बेड पर बैठ गए। थोड़ी देर बाद सीएम हंसते हुए बेड से उठे।

दरअसल, सीएम ने शनिवार को महाकुंभ के लिए बने 250 बेड की क्षमता के 100 आश्रय स्थल यानी रैन बसेरों का इनॉगरेशन किया। इस दौरान CM रैन बसेरों में भी गए। वहां घूमकर व्यवस्था देखी। बेड के पास पहुंचे तो पब्लिक ने योगी से गद्दे चेक करने की डिमांड कर दी। गद्दे चेक करने के बाद सीएम ने अफसरों से कहा- क्वालिटी खराब नहीं होनी चाहिए। हम दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इस पर अफसरों ने कहा- क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे। CM बोले- महाकुंभ जैसे आयोजन में आश्रय स्थल बेहद जरूरी
CM योगी ने कहा- महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान तीर्थ यात्रियों के लिए सार्वजनिक आश्रय स्थल बेहद जरूरी होते हैं। इनके न होने पर तीर्थ यात्री और साधु-संत को खुले स्थान में रहना पड़ता है। इससे सर्द मौसम में उन्हें परेशानी होती है। इसे देखते हुए सरकार ने 25,000 बेड की कुल क्षमता वाले आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है। आश्रय स्थलों का उद्देश्य तीर्थ-यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित ठहराव प्रदान करना है, बल्कि उनकी यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक भी बनाना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं आश्रय स्थल
सार्वजनिक आश्रय स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रत्येक आश्रय स्थल पर 250 बेड की क्षमता होगी। तीर्थ यात्रियों को बेड के साथ गद्दे, तकिए और साफ चादर दी जाएगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट और बाथरूम की व्यवस्था की गई है। यहां की रेगुलर सफाई होगी। हर दिन बेडशीट भी बदली जाएगी। इसके अलावा, स्वच्छ पेयजल और चौबीस घंटे (24×7) सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहां सभी वर्ग के लोग ठहर सकेंगे। आश्रय स्थल में 2 दिन रुकने के लिए 300 रुपए देने पड़ेंगे
अगर आप यहां सामान्य दिनों में 2 दिन रुकते हैं, तो पहले दिन के लिए 100 रुपए और दूसरे दिन 200 रुपए देने पड़ेंगे। वहीं, मुख्य स्नान पर्व पहले दिन के लिए 200 रुपए और दूसरे दिन 400 रुपए देने होंगे। श्रद्धालु नकद या UPI से पेमेंट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें टिकट जारी किया जाएगा। ———————————- सीएम से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें- योगी बोले-विदेशी भी यूपी पुलिस की तारीफ करते हैं:महाकुंभ में बहुत अलर्ट रहना है; विरोधी कहीं साजिश न कर लें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। वह यहां करीब 5 घंटे से ज्यादा रहेंगे। पीएम मोदी के 13 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेंगे। पीएम के आगमन की तैयारियां कहां तक पहुंची। पढ़िए पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर