योगी ने रवि किशन से कहा- गोरखपुर में एक्टिंग करिए:लोगों से पूछा-आपके सांसद को आइफा अवॉर्ड मिला है, दावत दी क्या

योगी ने रवि किशन से कहा- गोरखपुर में एक्टिंग करिए:लोगों से पूछा-आपके सांसद को आइफा अवॉर्ड मिला है, दावत दी क्या

गोरखपुर में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली। योगी ने कहा- मैंने रविकिशन से कहा- गोरखपुर में ही एक्टिंग करिए। अपने साथ ही यहां के विधायकों और महापौर को भी एक्टिंग में शामिल कर लीजिए। इससे अपने आप यहां का विकास हो जाएगा। योगी ने लोगों से कहा- रविकिशन को तो आप पहचानते हैं न। इनको आईफा अवॉर्ड मिला है। आप लोगों को दावत तो मिली ही होगी। क्या रविकिशन ने आप लोगों को भोजन पर नहीं बुलाया। मेरे से तो लखनऊ में कह रहे थे कि मैंने लोगों को भोजन पर बुलाया था। अच्छा, कोई नहीं होली पर तो बुलाया होगा। कोई बात नहीं पहले उन्हें अवॉर्ड के लिए बधाई तो दे दीजिए। सीएम ने ये बातें मंगलवार को गोरखपुर में कहीं। योगी ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर 3 दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ किया। यूपी में भी हम लोग फिल्म सिटी बना रहे
सीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश में भी हम लोग फिल्म सिटी बना रहे हैं। जहां देश और दुनिया की बेहतरीन फिल्में बनेंगी। रचनात्मक फिल्में बनेंगी। यहां कला का संरक्षण होगा। और समाज की जीवंतता के लिए कला बहुत आवश्यक है और कलाकार का प्रोत्साहन भी बहुत आवश्यक है। इसीलिए रवि किशन सोच रहे होंगे कि दावत देनी पड़ेगी। चलिए इस बार नहीं तो अगली बार। उन्हें लापता लेडीज के लिए भी सम्मानित किया गया था। विधायकों के साथ महापौर को भी एक्टिंग सिखाइए
योगी ने कहा- एक कलाकार कला की साधना भी करे और जनता जनार्दन की भी सेवा करे तो इससे बेहतर क्या है। मैंने रविकिशन से कहा- गोरखपुर में आप सेवा करिए। गोरखपुर में ही एक्टिंग करिए। अपने साथ ही वहां के विधायकों और महापौर को भी एक्टिंग में शामिल कर लीजिए। इससे अपने आप वहां का विकास भी होगा। अब हम पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेगा
सीएम ने कहा-मोदी सरकार से प्रेरणा प्राप्त हुई है। काशी में विश्वनाथ धाम का पूरा कॉरिडोर तैयार हुआ। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। अब कोई हम पर उंगली नहीं उठा सकता है। मथुरा वृंदावन की परियोजनाओं को देखकर करके लोग अभिभूत होकर जा रहे हैं। 70 साल पर भारी हैं ये 8 वर्ष
योगी ने कहा-2017 से पहले के 70 वर्षों से तुलना की जाए तो ये 8 साल भारी पड़ेंगे। पहले जो उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, आज ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है। आज अपनी युवा शक्ति, मातृ शक्ति, अन्न दाता किसान के सहयोग से और श्रमिकों के शक्ति पुंज से आज उत्तर प्रदेश विकास और विरासत की यात्रा को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है। आज यूपी सरकार को 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन लाने के 8 वर्ष पूरे हो रहे। आज आप सब के सहयोग से उत्तर प्रदेश नए भारत का उत्तर प्रदेश बन पाया है। आइफा अवॉर्ड के लिए रवि किशन ने दावत तो दी होगी न
योगी ने कहा- विकास की योजनाओं के लिए रवि किशन भी पूरे जोर शोर से लखनऊ में डेरा जमा देते हैं। मैं उस समय उनसे कहता हूं कि- गोरखपुर में आप ज्यादा समय दीजिए। वहां भी कुछ फिल्मों में कार्य कर लीजिए। विकास की चिंता मत करिए। और देखिए आज परिणाम क्या है। उन्हें आईफा अवॉर्ड मिला है। इसके लिए तो आप लोगों को दावत तो मिली ही होगी। क्या रविकिशन ने आप लोगों को भोजन पर नहीं बुलाया। अच्छा, मेरे से लखनऊ में कह रहे थे कि मैंने लोगों को भोजन पर बुलाया था। अच्छा, कोई नहीं होली पर तो बुलाया होगा। कोई बात नहीं पहले उन्हें अवॉर्ड के लिए बधाई तो दे दीजिए। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया। वह विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ……………………… ये खबर भी पढ़िए- भास्कर इंटरव्यू : इमरान मसूद बोले- कांग्रेस रेस का घोड़ा, शादी का नहीं; यूपी में पार्टी इज्जत से समझौता नहीं करेगी यूपी में 80 में 17 का फॉर्मूला नहीं चलेगा। सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, तभी 2027 में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता होगा। कांग्रेस अपनी इज्जत के साथ समझौता नहीं करेगी। हम रेस के घोड़े हैं, शादी के नहीं। कांग्रेस नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने ये बातें दैनिक भास्कर से कहीं। लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस को 80 में से 17 सीटें दी थीं। इमरान मसूद ने औरंगजेब, बाबर विवाद, गाजी मियां मेले से लेकर सपा के संबंधों और राहुल और प्रियंका में से कौन पीएम मटेरियल है पर किए गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू… गोरखपुर में सीएम योगी ने सांसद रवि किशन की चुटकी ली। योगी ने कहा- मैंने रविकिशन से कहा- गोरखपुर में ही एक्टिंग करिए। अपने साथ ही यहां के विधायकों और महापौर को भी एक्टिंग में शामिल कर लीजिए। इससे अपने आप यहां का विकास हो जाएगा। योगी ने लोगों से कहा- रविकिशन को तो आप पहचानते हैं न। इनको आईफा अवॉर्ड मिला है। आप लोगों को दावत तो मिली ही होगी। क्या रविकिशन ने आप लोगों को भोजन पर नहीं बुलाया। मेरे से तो लखनऊ में कह रहे थे कि मैंने लोगों को भोजन पर बुलाया था। अच्छा, कोई नहीं होली पर तो बुलाया होगा। कोई बात नहीं पहले उन्हें अवॉर्ड के लिए बधाई तो दे दीजिए। सीएम ने ये बातें मंगलवार को गोरखपुर में कहीं। योगी ने प्रदेश सरकार के 8 साल पूरे होने पर 3 दिवसीय विकास उत्सव का शुभारंभ किया। यूपी में भी हम लोग फिल्म सिटी बना रहे
सीएम ने कहा- उत्तर प्रदेश में भी हम लोग फिल्म सिटी बना रहे हैं। जहां देश और दुनिया की बेहतरीन फिल्में बनेंगी। रचनात्मक फिल्में बनेंगी। यहां कला का संरक्षण होगा। और समाज की जीवंतता के लिए कला बहुत आवश्यक है और कलाकार का प्रोत्साहन भी बहुत आवश्यक है। इसीलिए रवि किशन सोच रहे होंगे कि दावत देनी पड़ेगी। चलिए इस बार नहीं तो अगली बार। उन्हें लापता लेडीज के लिए भी सम्मानित किया गया था। विधायकों के साथ महापौर को भी एक्टिंग सिखाइए
योगी ने कहा- एक कलाकार कला की साधना भी करे और जनता जनार्दन की भी सेवा करे तो इससे बेहतर क्या है। मैंने रविकिशन से कहा- गोरखपुर में आप सेवा करिए। गोरखपुर में ही एक्टिंग करिए। अपने साथ ही वहां के विधायकों और महापौर को भी एक्टिंग में शामिल कर लीजिए। इससे अपने आप वहां का विकास भी होगा। अब हम पर कोई सवाल नहीं खड़ा करेगा
सीएम ने कहा-मोदी सरकार से प्रेरणा प्राप्त हुई है। काशी में विश्वनाथ धाम का पूरा कॉरिडोर तैयार हुआ। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। अब कोई हम पर उंगली नहीं उठा सकता है। मथुरा वृंदावन की परियोजनाओं को देखकर करके लोग अभिभूत होकर जा रहे हैं। 70 साल पर भारी हैं ये 8 वर्ष
योगी ने कहा-2017 से पहले के 70 वर्षों से तुलना की जाए तो ये 8 साल भारी पड़ेंगे। पहले जो उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था, आज ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा है। आज अपनी युवा शक्ति, मातृ शक्ति, अन्न दाता किसान के सहयोग से और श्रमिकों के शक्ति पुंज से आज उत्तर प्रदेश विकास और विरासत की यात्रा को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है। आज यूपी सरकार को 25 करोड़ जनता की सेवा, सुरक्षा और सुशासन लाने के 8 वर्ष पूरे हो रहे। आज आप सब के सहयोग से उत्तर प्रदेश नए भारत का उत्तर प्रदेश बन पाया है। आइफा अवॉर्ड के लिए रवि किशन ने दावत तो दी होगी न
योगी ने कहा- विकास की योजनाओं के लिए रवि किशन भी पूरे जोर शोर से लखनऊ में डेरा जमा देते हैं। मैं उस समय उनसे कहता हूं कि- गोरखपुर में आप ज्यादा समय दीजिए। वहां भी कुछ फिल्मों में कार्य कर लीजिए। विकास की चिंता मत करिए। और देखिए आज परिणाम क्या है। उन्हें आईफा अवॉर्ड मिला है। इसके लिए तो आप लोगों को दावत तो मिली ही होगी। क्या रविकिशन ने आप लोगों को भोजन पर नहीं बुलाया। अच्छा, मेरे से लखनऊ में कह रहे थे कि मैंने लोगों को भोजन पर बुलाया था। अच्छा, कोई नहीं होली पर तो बुलाया होगा। कोई बात नहीं पहले उन्हें अवॉर्ड के लिए बधाई तो दे दीजिए। दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 50 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित किया। वह विभिन्न योजनाओं के 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। ……………………… ये खबर भी पढ़िए- भास्कर इंटरव्यू : इमरान मसूद बोले- कांग्रेस रेस का घोड़ा, शादी का नहीं; यूपी में पार्टी इज्जत से समझौता नहीं करेगी यूपी में 80 में 17 का फॉर्मूला नहीं चलेगा। सम्मानजनक सीटें मिलेंगी, तभी 2027 में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता होगा। कांग्रेस अपनी इज्जत के साथ समझौता नहीं करेगी। हम रेस के घोड़े हैं, शादी के नहीं। कांग्रेस नेता और सहारनपुर से सांसद इमरान मसूद ने ये बातें दैनिक भास्कर से कहीं। लोकसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस को 80 में से 17 सीटें दी थीं। इमरान मसूद ने औरंगजेब, बाबर विवाद, गाजी मियां मेले से लेकर सपा के संबंधों और राहुल और प्रियंका में से कौन पीएम मटेरियल है पर किए गए सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। पढ़िए पूरा इंटरव्यू…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर