CM योगी ने शनिवार शाम को वाराणसी के अस्सी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस कहती है सरकार आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब भारत में बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी, बहनें और माताएं बाजार नहीं जा पाएंगी। उन्हें घर के अंदर बुर्का पहन के रहना पड़ेगा। कांग्रेस तालिबानी कानून को लागू करना चाहती है। योगी ने आगे कहा- भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान से चलेगा, किसी शरिया कानून से नहीं चल सकता है। कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर को अपवित्र करने का काम औरंगजेब ने किया था। मथुरा का भगवान कृष्ण का मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था। कोई शरीफ मुसलमान अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। CM योगी ने शनिवार शाम को वाराणसी के अस्सी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- कांग्रेस कहती है सरकार आएगी तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब भारत में बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी, बहनें और माताएं बाजार नहीं जा पाएंगी। उन्हें घर के अंदर बुर्का पहन के रहना पड़ेगा। कांग्रेस तालिबानी कानून को लागू करना चाहती है। योगी ने आगे कहा- भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान से चलेगा, किसी शरिया कानून से नहीं चल सकता है। कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर को अपवित्र करने का काम औरंगजेब ने किया था। मथुरा का भगवान कृष्ण का मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा था। कोई शरीफ मुसलमान अपने बेटे का नाम औरंगजेब नहीं रखता है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
महेंद्रगढ़ में युवक ने की आत्महत्या:मानसिक रूप से था परेशान; कई दिनों से चल रहा था बीमार
महेंद्रगढ़ में युवक ने की आत्महत्या:मानसिक रूप से था परेशान; कई दिनों से चल रहा था बीमार हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव डेरोली जाट में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जो मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। गांव डेरोली जाट निवासी रणबीर सिंह ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर की रात उसके भतीजे 22 वर्षीय अनुज ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जो काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसके बड़े भाई राजेंद्र की 2021 में मृत्यु हो चुकी है। रणबीर ने कहा कि अनुज मानसिक रूप से परेशान होने के कारण फांसी लगा ली है। कई दिनों से वह बीमार चल रहा था। मृतक के दो बहने हैं, दोनों अविवाहित हैं।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक को कितने वोट? फडणवीस, ठाकरे और पवार का था समर्थन
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अजिंक्य नाइक को कितने वोट? फडणवीस, ठाकरे और पवार का था समर्थन <p style=”text-align: justify;”><strong>MCA President Ajinkya Naik: </strong>मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव एकतरफा हो गया है. चुनाव में मौजूदा सेक्रेटेरी अजिंक्य नाइक ने संजय नाइक (Sanjay Naik) को हराया है. अजिंक्य को 221 तो सामने खड़े उम्मीदवार संजय नाइक को 114 वोट मिले है. अजिंक्य ने 107 वोट से जीत हासिल की. हाल ही में संपन्न हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद MCA अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था और अध्यक्ष पद खाली हो गया था. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अजिंक्य नाइक की सफलता का राज क्या है? </strong><br />अजिंक्य पिछले 2 साल से MCA से जुड़े है और सचिव पद पर काम करते हुए सक्रियता दिखाई है. अजिंक्य नाइक तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के बेहद करीबी थे और दोनों साथ मिलकर MCA का कामकाज देख रहे थे. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच के बाद अध्यक्ष अमोल काले का आकस्मिक निधन हो गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>महाराष्ट्र के इन बड़े नेताओं ने किया था समर्थन</strong><br />अजिंक्य नाइक का लोकप्रिय दिवंगत अध्यक्ष अमोल काले से दोस्ती के चलते भावनात्मक जुड़ाव था इसलिए अमोल काले का परिवार और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी अजिंक्य के लिए भावनात्मक समर्थन में थे. बात करें एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे उनके जैसे बड़े नेताओं ने भी अजिंक्य को समर्थन किया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अमोल काले के निधन के बाद कराना पड़ा चुनाव</strong><br />दरअसल ये चुनाव तत्कालीन अध्यक्ष अमोल काले के निधन के चलते हुए इसलिए अमोल काले के करीबी दोस्त और सचिव अजिंक्य को सभी दलों और नेताओं ने भावनात्मक समर्थन दिया. शरद पवार, उद्धव ठाकरे या कथित तौर पर देवेंद्र फडणवीस ने भी अजिंक्य का समर्थन किया था. वही संजय नाइक के समर्थन में केवल बीजेपी नेता और BCCI के ट्रेजरर आशीष शेलार (Ashish Shelar) ही थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maratha-reservation-manoj-jarange-patil-postponed-hunger-strike-gave-new-ultimatum-to-eknath-shinde-government-2744524″ target=”_blank” rel=”noopener”>Maratha Reservation: ‘गिरेगी महायुति सरकार, BJP का एक भी विधायक…’, अनशन स्थगित करने के बाद मनोज जरांगे का अल्टीमेटम</a></strong></p>
नवांशहर में गुरुसेवा करते हुए हुई मौत:एक बार गिरकर फिर खड़े हुए ज्ञानी, हार्टअटैक आने से तोड़ा दम
नवांशहर में गुरुसेवा करते हुए हुई मौत:एक बार गिरकर फिर खड़े हुए ज्ञानी, हार्टअटैक आने से तोड़ा दम मृत्यु एक निश्चित समय और स्थान पर आती है, यह अटल सत्य है। इसका उदाहरण नवांशहर के गुरुद्वारा नानक निरवैर सचखंड धाम रोलू कालूनी बलाचौर में देखने को मिला। जहां श्री आनंदपुर साहिब नजदीक बेला निवासी ज्ञानी सुरजीत सिंह, हाल निवासी सियाना बलाचौर, जो चौर साहिब की सेवा करते हुए हार्टअटैक आने से गुरु के चरणों में लीन हो गए। गुरुद्वारा नानक निरवैर सचखंड धाम बलाचौर के मुख्य सेवक संत बाबा हरजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि ज्ञानी सुरजीत सिंह लगभग दो वर्षों से सेवा कर रहे थे। आज सुबह स्नान करने के बाद भोर सब में गुरु ग्रंथ साहब जी का पाठ करने के उपरांत वह गुरुद्वारा साहिब गए और उस समय चौर साहिब की सेवा शुरू की। वह गुरु घर के ग्रंथी हुकमनामा ले रहे थे। हाथ जोड़कर पालकी की पीछे बैठे अचानक ज्ञानी सुरजीत सिंह को दौरा पड़ने से गिर पड़े और कुछ देर बाद होश आने पर फिर खड़े हो गए और चौर साहिब को रख दिया। फिर से हाथ जोड़कर पालकी के पीछे बैठ गए। जब आदेश पूरा हुआ तो ज्ञानी सुरजीत सिंह की मौत हो चुकी थी। सुरजीत सिंह की बहन ने बताया कि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो गई थी तथा बच्चा कोई नहीं है। सुरजीत सिंह एक दानी भाई थे तथा हर व्यक्ति के दु:ख सुख में खड़ा रहते थे। उसकी मौत गुरु चरणों में हुई है, यही अच्छे कर्मों का फल है। इस मौत से परिवार तथा इलाके में शोक की लहर है।