योगी बोले- बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बना:सपा ने कहा- अखिलेश की सभा को लेकर साजिश रच रही भाजपा

योगी बोले- बंटे थे तो पाकिस्तान और बांग्लादेश बना:सपा ने कहा- अखिलेश की सभा को लेकर साजिश रच रही भाजपा

यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को झारखंड में बटेंगे तो कटेंगे बयान दोहराया। कहा- बंटे तो कांग्रेस, झामुमो व राजद जाति के नाम पर मुंडा को संथाल, पासवान को मुसहर से लड़ाएगी। हम बंटे थे तो पाकिस्तान व बांग्लादेश बन गया। इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। योगी ने कहा- हम छेड़ेंगे नहीं, पर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे। आपके रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे। लव जिहाद से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे। हम हरगिज यह सब नहीं होने देंगे। ये सभी एक ही थाली के चट्‌टे-बट्‌टे हैं। इधर, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बूल राणा और पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर उन्हें प्रचार से रोका जा रहा। 16 नवंबर को अखिलेश की सभा है, उसमें समर्थकों को शामिल होने से रोका जा रहा। सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी की तारीफ की। कहा- सीएम सनातन की रक्षा कर रहे हैं। सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं। राम ही हमारा उद्धार करेंगे। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी विधानसभा चुनाव की वोटिंग में अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। सीएम योगी ने गुरुवार को झारखंड में बटेंगे तो कटेंगे बयान दोहराया। कहा- बंटे तो कांग्रेस, झामुमो व राजद जाति के नाम पर मुंडा को संथाल, पासवान को मुसहर से लड़ाएगी। हम बंटे थे तो पाकिस्तान व बांग्लादेश बन गया। इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। योगी ने कहा- हम छेड़ेंगे नहीं, पर छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। ये लोग बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करेंगे। आपके रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे। लव जिहाद से आपकी जमीन पर कब्जा करेंगे। हम हरगिज यह सब नहीं होने देंगे। ये सभी एक ही थाली के चट्‌टे-बट्‌टे हैं। इधर, चुनाव आयोग को पत्र लिखकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। कहा- मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बूल राणा और पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ फर्जी मामला दर्ज कर उन्हें प्रचार से रोका जा रहा। 16 नवंबर को अखिलेश की सभा है, उसमें समर्थकों को शामिल होने से रोका जा रहा। सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सीएम योगी की तारीफ की। कहा- सीएम सनातन की रक्षा कर रहे हैं। सपा विधायक से पहले राम का भक्त हूं। राम ही हमारा उद्धार करेंगे। दिनभर की अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर