सिरसा शहर में सब्जी मंडी पुलिस चौकी में जाकर चौकी इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक ने अब माफी मांग ली है। उसने मीडिया के सामने कैमरे पर कहा कि मुझसे 18 तारीख को गलती हो गई। पुलिसवालों को मैंने चौकी में जाकर धमकी दी। ऐसी गलती कभी भी नहीं करना चाहता। कभी भी कोई ऐसी गलती न करें। अर्पण गुर्जर ने कहा कि मेरे को सब कुछ समझ आ गया। भविष्य में भी ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। अगर पुलिस को धमकी दोगे, तो यही होगा। गौरतलब है कि इस युवक ने घर में अवैध शराब मिलने पर पत्नी को चौकी में ले जाने पर भड़कते हुए पुलिस चौकी में जाकर इंचार्ज से कहा था कि, असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा। चौकी इंचार्ज बोले- सबक सिखाना बहुत जरूरी था वहीं, सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज एसआई गुरमेश का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया चलती रहेगी। मगर इसका माफी मांगना भी बहुत जरूरी था। हम नहीं चाहते कि जनता में हमारा खौफ हो। मगर ऐसा भी न हो कि गलत काम करने या दारू बेचने वाला हमको धमकी देगा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। इसने सबक सीखा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। पहले ये सिर पर चढ़े हुए थे, लेकिन अब इनको समझ आ गया है कि ऐसा काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह था पूरा मामला… सब्जी मंडी चौकी में जाकर इंचार्ज गुरमेश व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रानियां रोड निवासी अर्पण गुर्जर को गिरफ्तार किया था। 18 मार्च को लेडी हेड कॉन्स्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, सिपाही नीतू, सिपाही सुमन, एसपीओ कविता और शकुंतला के साथ शहर में पैदल मार्च निकाल रहे थे, तो अर्पण के घर से अवैध रूप से रखी गई दो पेटियों में 20 बोतल देसी शराब मिली थी। उसके बारे में पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को महिला पुलिस चौकी में ले आई। इससे गुस्साए अर्पण ने चौकी में जाकर कहा था कि मेरी पत्नी को तुम लोग कैसे चौकी में ले आए। आरोप है कि इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि, तुम सबको जान से मारुंगा। मैं असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा और तू इंचार्ज है ना तुझे तो मारूंगा ही मारुंगा। आरोपी को काबू करने की कोशिश की तो अर्पण ने हाथापाई की। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 121, 132, 221 व 61/4/2020 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। सिरसा शहर में सब्जी मंडी पुलिस चौकी में जाकर चौकी इंचार्ज को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक ने अब माफी मांग ली है। उसने मीडिया के सामने कैमरे पर कहा कि मुझसे 18 तारीख को गलती हो गई। पुलिसवालों को मैंने चौकी में जाकर धमकी दी। ऐसी गलती कभी भी नहीं करना चाहता। कभी भी कोई ऐसी गलती न करें। अर्पण गुर्जर ने कहा कि मेरे को सब कुछ समझ आ गया। भविष्य में भी ऐसी गलती कभी नहीं करेंगे। अगर पुलिस को धमकी दोगे, तो यही होगा। गौरतलब है कि इस युवक ने घर में अवैध शराब मिलने पर पत्नी को चौकी में ले जाने पर भड़कते हुए पुलिस चौकी में जाकर इंचार्ज से कहा था कि, असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा। चौकी इंचार्ज बोले- सबक सिखाना बहुत जरूरी था वहीं, सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज एसआई गुरमेश का कहना है कि कानूनी प्रक्रिया चलती रहेगी। मगर इसका माफी मांगना भी बहुत जरूरी था। हम नहीं चाहते कि जनता में हमारा खौफ हो। मगर ऐसा भी न हो कि गलत काम करने या दारू बेचने वाला हमको धमकी देगा तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे लोगों को सबक सिखाना बहुत जरूरी है। इसने सबक सीखा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। पहले ये सिर पर चढ़े हुए थे, लेकिन अब इनको समझ आ गया है कि ऐसा काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए। यह था पूरा मामला… सब्जी मंडी चौकी में जाकर इंचार्ज गुरमेश व अन्य पुलिसकर्मियों को धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रानियां रोड निवासी अर्पण गुर्जर को गिरफ्तार किया था। 18 मार्च को लेडी हेड कॉन्स्टेबल रितु रानी, सिपाही सुनीता रानी, सिपाही नीतू, सिपाही सुमन, एसपीओ कविता और शकुंतला के साथ शहर में पैदल मार्च निकाल रहे थे, तो अर्पण के घर से अवैध रूप से रखी गई दो पेटियों में 20 बोतल देसी शराब मिली थी। उसके बारे में पूछताछ के लिए उसकी पत्नी को महिला पुलिस चौकी में ले आई। इससे गुस्साए अर्पण ने चौकी में जाकर कहा था कि मेरी पत्नी को तुम लोग कैसे चौकी में ले आए। आरोप है कि इसके बाद उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि, तुम सबको जान से मारुंगा। मैं असली गुज्जर हूं, सीधी गोली मारूंगा और तू इंचार्ज है ना तुझे तो मारूंगा ही मारुंगा। आरोपी को काबू करने की कोशिश की तो अर्पण ने हाथापाई की। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 121, 132, 221 व 61/4/2020 एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
