योगी से पहले निजी गाड़ी से दिल्ली पहुंचे केशव मौर्य:यूपी सदन में दोनों एक छत के नीचे, मगर दूर-दूर; भूपेंद्र बोले-नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री

योगी से पहले निजी गाड़ी से दिल्ली पहुंचे केशव मौर्य:यूपी सदन में दोनों एक छत के नीचे, मगर दूर-दूर; भूपेंद्र बोले-नहीं बदलेगा मुख्यमंत्री

यूपी की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाया है। अगले 48 घंटे कई अहम बैठकें होनी है। इनमें नीति आयोग और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक अहम है। दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बुलाए गए हैं। केशव निजी कार से दिल्ली पहुंचे। वे सीएम योगी से पहले दोपहर में ही यूपी सदन पहुंच गए थे। दोनों एक छत के नीचे हैं, लेकिन दूर-दूर। लोकसभा चुनाव के बाद पहला मौका है, जब आयोग की बैठक में योगी-केशव का आमना-सामना होगा। राजनीति हलके में चर्चा है कि यूपी भाजपा संगठन में बदलाव हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जयपुर में पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या सीएम को बदला जा सकता है, तो उन्होंने दावा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। योगी, केशव-ब्रजेश के दिल्ली दौरे के बीच संगठन और सरकार के बीच खींचतान सुर्खियां न बने, इसके लिए भाजपा ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। क्योंकि, 14 जुलाई को लखनऊ में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के बाद से सबकुछ ठीक नहीं है। केशव 10 दिन में 43 विधायक, 2 एमएलसी और 10 मंत्रियों के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। वे सरकार से संबंधित कामों के बारे में भी सीएम योगी को टैग नहीं कर रहे हैं। यही हाल ब्रजेश पाठक का भी है। यूपी की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाया है। अगले 48 घंटे कई अहम बैठकें होनी है। इनमें नीति आयोग और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक अहम है। दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बुलाए गए हैं। केशव निजी कार से दिल्ली पहुंचे। वे सीएम योगी से पहले दोपहर में ही यूपी सदन पहुंच गए थे। दोनों एक छत के नीचे हैं, लेकिन दूर-दूर। लोकसभा चुनाव के बाद पहला मौका है, जब आयोग की बैठक में योगी-केशव का आमना-सामना होगा। राजनीति हलके में चर्चा है कि यूपी भाजपा संगठन में बदलाव हो सकता है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से जयपुर में पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या सीएम को बदला जा सकता है, तो उन्होंने दावा किया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। योगी, केशव-ब्रजेश के दिल्ली दौरे के बीच संगठन और सरकार के बीच खींचतान सुर्खियां न बने, इसके लिए भाजपा ने डैमेज कंट्रोल की कोशिश की है। क्योंकि, 14 जुलाई को लखनऊ में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक के बाद से सबकुछ ठीक नहीं है। केशव 10 दिन में 43 विधायक, 2 एमएलसी और 10 मंत्रियों के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। वे सरकार से संबंधित कामों के बारे में भी सीएम योगी को टैग नहीं कर रहे हैं। यही हाल ब्रजेश पाठक का भी है।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर