लुधियाना में बुजुर्ग की हत्या:हत्यारे ने कत्ल कर प्रेमिका से मांगी माफी, लिखा- झाड़ियों में पड़ा शव

लुधियाना में बुजुर्ग की हत्या:हत्यारे ने कत्ल कर प्रेमिका से मांगी माफी, लिखा- झाड़ियों में पड़ा शव

पंजाब के लुधियाना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करके उसका शव झाड़ियों में हत्यारों ने फेंक दिया। मरने वाले LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात क़बूली और उससे माफी मांगी। हत्यारा ने उसे वह लोकेशन भी बताई, जहां उसने उसके पिता को मार कर फेंका था। थाना दाखा की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। हत्यारों की पहचान रणजीत सिंह काहलों उर्फ रणजीत बाठ और उसकी भतीजा गुल्ली निवासी बाठ कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई है। हत्यारों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से था मृतक लापता जानकारी देते हुए मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने कहा कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता था। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला है। उन्होंने पिता के शव की पहचान की। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी विदेश रहती बहन किरनदीप कौर दी। मृतक की बेटी को टिक-टॉक पर मिला था हत्यारा किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक लेने के लिए बना रहा था हत्यारा दबाव विक्रम सग्गड़ मुताबिक हत्यारा रणजीत उसकी बहन किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी करे। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने भेज दिया था रणजीत को वापस भारत आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज दिया। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था, लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद हत्यारे ने मृतक की बेटी को किया मैसेज हत्यारों ने कत्ल के बाद किरणदीप को मैसेज कर अपना जुर्म कबूल किया और किस जगह पर शव फेंका इस बारे भी जानकारी दी। इस मामले में थाना दाखा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS 103(1),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। पंजाब के लुधियाना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या करके उसका शव झाड़ियों में हत्यारों ने फेंक दिया। मरने वाले LIC का एजेंट भी था। हत्यारों ने विदेश में रहती मृतक व्यक्ति की बेटी को वॉट्सऐप पर मैसेज भेज कर हत्या की बात क़बूली और उससे माफी मांगी। हत्यारा ने उसे वह लोकेशन भी बताई, जहां उसने उसके पिता को मार कर फेंका था। थाना दाखा की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। हत्यारों की पहचान रणजीत सिंह काहलों उर्फ रणजीत बाठ और उसकी भतीजा गुल्ली निवासी बाठ कलां तहसील नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई है। हत्यारों ने रस्सी से बुजुर्ग का गला घोंटा है। उसके शरीर पर कुल 4 जगह चोट के निशान मिले है। कुछ दिनों से था मृतक लापता जानकारी देते हुए मृतक रविंदर सिंह पाल के बेटे विक्रम सग्गड़ ने कहा कि उसके पिता कुछ दिनों से लापता था। 29 अगस्त की सुबह अपने साथी विनोद कुमार के साथ सिविल अस्पताल लुधियाना गया। उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिला है। उन्होंने पिता के शव की पहचान की। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी विदेश रहती बहन किरनदीप कौर दी। मृतक की बेटी को टिक-टॉक पर मिला था हत्यारा किरणदीप कौर ने उसे बताया कि उसकी टिक-टॉक पर रणजीत सिंह कोहली उर्फ रणजीत बाठ के साथ जान पहचान हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसने उससे कहा कि शादी से पहले वह उसे जानना चाहती है। मार्च 2024 को रणजीत बाठ किरदीप के पास आस्ट्रेलिया आ गया। किरणदीप मुताबिक वह अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे। रणजीत सिंह शराब काफी पीता था जिस कारण वह उसके घर के बाहर आकर गालियां देता था। पति से तलाक लेने के लिए बना रहा था हत्यारा दबाव विक्रम सग्गड़ मुताबिक हत्यारा रणजीत उसकी बहन किरणदीप पर दबाव बना रहा था कि वह अपने पति को तलाक देकर उससे शादी करे। किरणदीप ने उसे बताया कि आरोपी रणजीत सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि उसने अपने पति को तलाक नहीं लिया तो वह उसे या उसके परिवार वालों को मार देगा। इस धमकी के बाद उसने पुलिस को फोन कर सूचना दी और रणजीत के खिलाफ केस भी किया। जून महीने में आस्ट्रेलिया सरकार ने भेज दिया था रणजीत को वापस भारत आस्ट्रेलिया सरकार ने रणजीत सिंह को जून महीने में भारत भेज दिया। आरोपी 2024 को बिना बताए फिर आस्ट्रेलिया आ गया था, लेकिन उसे एयरपोर्ट से पुलिस ने गिरफ्तार करके भारत भेज दिया था। 28 अगस्त 2024 को करीब शाम 8 बजे रणजीत सिंह और उसका भतीजा गुल्ली रविंदर सिंह पाल के पास लुधियाना आए। यहां दोनों हत्यारों ने मिलकर रविंदर सिंह पाल को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद हत्यारे ने मृतक की बेटी को किया मैसेज हत्यारों ने कत्ल के बाद किरणदीप को मैसेज कर अपना जुर्म कबूल किया और किस जगह पर शव फेंका इस बारे भी जानकारी दी। इस मामले में थाना दाखा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS 103(1),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर