विधानसभा के दूसरे दिन भी बयानों के तीखे बाण चले। हंगामा हुआ, तकरार हुई। तेवर देखने को मिले। सवाल-जवाब भी हुए। सीएम योगी और शिवपाल यादव का वार-पलटवार ने हुआ। मंत्री राजभर अंग्रेजी नहीं पढ़ पाए तो आखिरी में उन्हें कहना पड़ा कि हम अंग्रेजी नहीं पढ़ पा रहे हैं तो क्या किया जाए? वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि हमने कहा था अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे तो मिट्टी में मिला दिया। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि महिलाओं के अपराध में यूपी नंबर वन है। जवाब में योगी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े हर अपराध में सपा के लोग शामिल होते हैं। यह वही पीढ़ी है जिसने कहा था कि लड़के हैं, गलती हो जाती है। नीचे ऐसे ही रोचक 4 वीडियो देखिए… विधानसभा के दूसरे दिन भी बयानों के तीखे बाण चले। हंगामा हुआ, तकरार हुई। तेवर देखने को मिले। सवाल-जवाब भी हुए। सीएम योगी और शिवपाल यादव का वार-पलटवार ने हुआ। मंत्री राजभर अंग्रेजी नहीं पढ़ पाए तो आखिरी में उन्हें कहना पड़ा कि हम अंग्रेजी नहीं पढ़ पा रहे हैं तो क्या किया जाए? वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि हमने कहा था अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे तो मिट्टी में मिला दिया। सपा विधायक रागिनी सोनकर ने कहा कि महिलाओं के अपराध में यूपी नंबर वन है। जवाब में योगी ने कहा कि महिलाओं से जुड़े हर अपराध में सपा के लोग शामिल होते हैं। यह वही पीढ़ी है जिसने कहा था कि लड़के हैं, गलती हो जाती है। नीचे ऐसे ही रोचक 4 वीडियो देखिए… उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
इनेलो के दो बार के विधायक ने पार्टी छोड़ी:मनोहर लाल खट्टर ने BJP में शामिल करवाया; टिकट नहीं मिलने से नाराज थे
इनेलो के दो बार के विधायक ने पार्टी छोड़ी:मनोहर लाल खट्टर ने BJP में शामिल करवाया; टिकट नहीं मिलने से नाराज थे नरवाना में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को गुरुवार को एक और झटका लगा। इनेलो पार्टी से नरवाना विधानसभा में दो बार विधायक रहे पिरथी सिंह नंबरदार आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। पूर्व विधायक पृथ्वी सिंह नंबरदार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को चंडीगढ़ में पहुंचे और यहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें पटका पहनकर पार्टी में शामिल किया। उन्हें इस बार इनेलो ने उन्हें न तो लोकसभा की टिकट दी और न ही अब विधानसभा की टिकट दी। जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी। गौरतलब है कि पिरथी सिंह 2009 और 2014 में इनैलो पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। जब जननायक जनता पार्टी इनेलो से अलग हुई थी तब भी पिरथी सिंह नंबरदार ने इनेलो छोड़कर जजपा जॉइन कर ली थी। थोड़े समय के बाद फिर से वह इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल हो गए थे। वहीं नरवाना में आज इनेलो पार्टी को दो बड़े झटके लगे हैं। जिनमें पहला झटका इनेलो से 2024 के लोकसभा प्रत्याशी संदीप लौट ने कांग्रेस जॉइन करने का और दूसरा झटका पूर्व में दो बार विधायक रहे पिरथी सिंह नंबरदार का भाजपा जॉइन करने का रहा।
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई
लुधियाना में छात्र ने पी फिनायल:स्कूल में किसी छात्र ने चलाया था पटाखा, गुस्से में आकर टीचर ने की पिटाई लुधियाना में एक छात्र द्वारा फिनायल पीने का मामला सामने आया है। हसनपुर में स्थित सरकारी स्कूल में बीते देर शाम समय हंगामा हो गया, जब स्कूल के बाथरूम में एक बारहवीं कक्षा के छात्र ने फिनायल पी ली। छात्र के स्कूल में फिनायल पीने के बाद उसे साथी छात्रों ने एम्बुलेंस की सहायता से मुल्लापुर के सिविल अस्पताल में पहुंचाया, जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे लुधियाना के सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। घटना की छात्र के परिजनों को सूचना दी गई। 12वीं कक्षा का है छात्र छात्र शिव कुमार ने बताया कि वह हसनपुर के सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता है। स्कूल में किसी छात्र ने पटाखा जला दिया। जिसे लेकर स्कूल में हंगामा हो गया। जिसके बाद स्कूल का एक पुरुष अध्यापक उनकी क्लास में आया और बिना किसी वजह से उसे उसकी क्लास में से बालों से घसीटते हुए प्रिंसिपल रूम तक मारते ले गया। जिसे देखकर सारा स्कूल उसपर हंसता रहा। मारपीट से आहत हो पी फिनायल उसने कई बार उक्त शिक्षक व प्रिंसिपल को बताया कि उसने पटाखा नही चलाया है। मारपीट की घटना से आहात होकर शिव ने स्कूल के बाथरुम में जाकर फिनायल पी। जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। उधर, इस मामले में स्कूल प्रशासन से बात करनी चाही तो किसी ने भी फ़ोन नही उठाया। वही अस्पताल में पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि उक्त मामले में गांव की पंचायत में फैंसला लेने के बाद ही अगली करवाई की जाएगी।
Government of India asks to upgrade existing fingerprint devices for Aadhaar
Jammu and Kashmir Government has asked for phasing out the existing fingerprint Level 0 (L0) registered devices with Level 1…