<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर की नगर निगम ने आज सोमवार (28 अक्टूबर) को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम की टीम ने तिलक नगर के सामने सेनेटरी की दो मंजिला दुकान पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. दुकान को तोड़ने के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर को बुलाया गया. एहतिआत के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करवाया गया. कार्रवाई के दौरान अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद थी.<br /><br />गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर दौरे के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण का प्लान अधिकारियों से चर्चा कर बनाया गया है. अब जिला प्रशासन शहर में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए हरकत में आ गया है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिए जा रहे है. शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.<br /><br /><strong>क्या कहना है नगर निगम आयुक्त का?</strong><br />नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि अटल बंद थाना इलाके में तिलक नगर के सामने गलबलिया ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी की दो मंजिला दुकान है. वह दुकान अतिक्रमण में थी. इसके लिए पहले भी नोटिस दिया हुआ था. जिसके बाद से दुकान का मालिक हाईकोर्ट में चला गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाईकोर्ट ने दुकान को अवैध निर्माण में होना बताया. CFCD की ड्रेनेज बाउंड्री से 30 फुट तक बफर जोन रहता है. दुकान का कुछ हिस्सा CFCD में आ रहा था. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दुकान के अतिक्रमण को हटाया गया है.<br /><br /><strong>जल्द की जाएगी कार्रवाई</strong><br />दुकान के आसपास कई ऐसे निर्माण हैं जिन पर दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी. CFCD के 80 फुट एरिया में जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाएगा. यह कार्रवाई जल्द ही कि जाएगी. जो निर्माण अवैध निर्माण अतिक्रमण में आ रहे हैं, उन्हें भी नोटिस दे दिया गया है. जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan By Poll: राजस्थान में सभी दलों ने बदली रणनीति? कोई पत्नी तो किसी को बेटे से जीत की उम्मीद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-by-election-2024-bjp-and-congress-bap-and-rlp-are-contesting-poll-ann-2812415″ target=”_self”>Rajasthan By Poll: राजस्थान में सभी दलों ने बदली रणनीति? कोई पत्नी तो किसी को बेटे से जीत की उम्मीद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर की नगर निगम ने आज सोमवार (28 अक्टूबर) को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. नगर निगम की टीम ने तिलक नगर के सामने सेनेटरी की दो मंजिला दुकान पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया. दुकान को तोड़ने के लिए पोकलेन मशीन और बुलडोजर को बुलाया गया. एहतिआत के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करवाया गया. कार्रवाई के दौरान अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद थी.<br /><br />गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर दौरे के दौरान शहर के सौंदर्यीकरण का प्लान अधिकारियों से चर्चा कर बनाया गया है. अब जिला प्रशासन शहर में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के लिए हरकत में आ गया है. अतिक्रमण करने वाले लोगों को निगम की तरफ से अतिक्रमण हटाने के लिये नोटिस दिए जा रहे है. शहर में अस्थाई और स्थाई अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.<br /><br /><strong>क्या कहना है नगर निगम आयुक्त का?</strong><br />नगर निगम के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने बताया कि अटल बंद थाना इलाके में तिलक नगर के सामने गलबलिया ट्रेडर्स के नाम से सेनेटरी की दो मंजिला दुकान है. वह दुकान अतिक्रमण में थी. इसके लिए पहले भी नोटिस दिया हुआ था. जिसके बाद से दुकान का मालिक हाईकोर्ट में चला गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हाईकोर्ट ने दुकान को अवैध निर्माण में होना बताया. CFCD की ड्रेनेज बाउंड्री से 30 फुट तक बफर जोन रहता है. दुकान का कुछ हिस्सा CFCD में आ रहा था. हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार दुकान के अतिक्रमण को हटाया गया है.<br /><br /><strong>जल्द की जाएगी कार्रवाई</strong><br />दुकान के आसपास कई ऐसे निर्माण हैं जिन पर दीपावली के बाद कार्रवाई की जाएगी. CFCD के 80 फुट एरिया में जो भी अतिक्रमण हैं उन्हें हटाया जाएगा. यह कार्रवाई जल्द ही कि जाएगी. जो निर्माण अवैध निर्माण अतिक्रमण में आ रहे हैं, उन्हें भी नोटिस दे दिया गया है. जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan By Poll: राजस्थान में सभी दलों ने बदली रणनीति? कोई पत्नी तो किसी को बेटे से जीत की उम्मीद” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-by-election-2024-bjp-and-congress-bap-and-rlp-are-contesting-poll-ann-2812415″ target=”_self”>Rajasthan By Poll: राजस्थान में सभी दलों ने बदली रणनीति? कोई पत्नी तो किसी को बेटे से जीत की उम्मीद</a></strong></p> राजस्थान भारतीय सामानों ने चीनी उत्पादों को पछाड़ा, दिवाली पर दिल्ली में इतने लाख करोड़ के कारोबार का दावा