<p><strong>Rajiv Gandhi Death Anniversary:</strong> देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार (21 मई) को छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.</p>
<p>सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जान की कुर्बानी दी, आज 21वीं शताब्दी में जो सूचना और डिजिटल क्रांति का भारत है. उसे 40 वर्ष पूर्व राजीव गांधी ने सोचा था, उन्होंने ऐसी क्रांति को जन्म दिया, जिसका फायदा आज हम उठा रहे हैं.</p>
<p>उन्होंने कहा, ”महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33% का आरक्षण देने का काम राजीव गांधी ने किया. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा नवोदय स्कूल के रूप में काम राजीव गांधी ने किया. इन स्कूलों में पढ़े कई बच्चे उच्च पदों पर हैं.”</p>
<p><strong>तुर्किए सेब काे लेकर पीएम मोदी को ज्ञापन..</strong></p>
<p>सीएम सुक्खू ने कहा, ”राजीव गांधी के नाम पर प्रदेश में कई परियोजनाएं चलाई जा रही है. राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं, जहां पर बच्चों को प्री नर्सरी से लेकर प्लस टू तक की गुणात्मक शिक्षा दी जाएगी.”</p>
<p>मुख्यमंत्री ने इस दौरान तुर्किए से व्यापारिक संबंध को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने तुर्किए के सेब आयात पर प्रतिबंध के बजाय आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के समक्ष भी 24 मई को दिल्ली दौरे के दौरान इस मांग पर प्रधानमंत्री मोदी से बात भी करूंगा.</p>
<p>भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों में तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया था. इसके बाद से ही हिमाचल में तुर्किए से सेबों के आयात पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है. बागवान से जुड़े लोगों का कहना है कि तुर्किए से सेब आयात होने से हिमाचल के बागवानों को भी दिक्कत होती है. इसको लेकर राज्यपाल के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भी भेजा गया है. </p> <p><strong>Rajiv Gandhi Death Anniversary:</strong> देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार (21 मई) को छोटा शिमला के सद्भावना चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे.</p>
<p>सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राजीव गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जान की कुर्बानी दी, आज 21वीं शताब्दी में जो सूचना और डिजिटल क्रांति का भारत है. उसे 40 वर्ष पूर्व राजीव गांधी ने सोचा था, उन्होंने ऐसी क्रांति को जन्म दिया, जिसका फायदा आज हम उठा रहे हैं.</p>
<p>उन्होंने कहा, ”महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 33% का आरक्षण देने का काम राजीव गांधी ने किया. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा नवोदय स्कूल के रूप में काम राजीव गांधी ने किया. इन स्कूलों में पढ़े कई बच्चे उच्च पदों पर हैं.”</p>
<p><strong>तुर्किए सेब काे लेकर पीएम मोदी को ज्ञापन..</strong></p>
<p>सीएम सुक्खू ने कहा, ”राजीव गांधी के नाम पर प्रदेश में कई परियोजनाएं चलाई जा रही है. राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल बनाए जा रहे हैं, जहां पर बच्चों को प्री नर्सरी से लेकर प्लस टू तक की गुणात्मक शिक्षा दी जाएगी.”</p>
<p>मुख्यमंत्री ने इस दौरान तुर्किए से व्यापारिक संबंध को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने तुर्किए के सेब आयात पर प्रतिबंध के बजाय आयात शुल्क बढ़ाने की बात कही. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के समक्ष भी 24 मई को दिल्ली दौरे के दौरान इस मांग पर प्रधानमंत्री मोदी से बात भी करूंगा.</p>
<p>भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों में तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ दिया था. इसके बाद से ही हिमाचल में तुर्किए से सेबों के आयात पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है. बागवान से जुड़े लोगों का कहना है कि तुर्किए से सेब आयात होने से हिमाचल के बागवानों को भी दिक्कत होती है. इसको लेकर राज्यपाल के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन भी भेजा गया है. </p> हिमाचल प्रदेश ‘बंद कमरे में क्या बातें हुई कैसे पता…’, जयंत राज का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- उनके पास कोई सैटेलाइट थोड़े है
राजीव गांधी काे 34वीं पुण्यतिथि पर CM सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि, गिनाई ये उपलब्धियां
