हरियाणा में रिटायर्ड IAS अधिकारी राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सैनी का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) लगा दिया गया है। इस बार उन्हें कैबिनेट का रैंक नहीं दिया गया। इसे लेकर सोमवार रात चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से ऑर्डर जारी हुए। 3 दिन पहले 18 अक्टूबर की रात 8 बजे भी खुल्लर के CPS की नियुक्ति के ऑर्डर जारी हुए थे। तब उन्हें कैबिनेट का रैंक भी दिया गया था। हालांकि करीब 4 घंटे बाद रात 12 बजे चीफ सेक्रेटरी ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी। अगले दिन सुबह यह बात सामने आई कि 3 सीनियर कैबिनेट मंत्रियों ने खुल्लर की नियुक्ति का विरोध जताया था। उनका कहना था कि अधिकारी को कैबिनेट का रैंक देना गलत है। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया था। तब उन्होंने 1982 बैच के वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अफसर डीएस ढेसी की जगह ली थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब BJP ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया CM बनाया, तब राजेश खुल्लर ही उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे। राजेश खुल्लर की नियुक्ति के ऑर्डर… कौन हैं राजेश खुल्लर राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2014 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की गुडबुक में रहे। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया। तब उन्होंने 1982 बैच के सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएस ढेसी की जगह ली थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाया था, तब भी राजेश खुल्लर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) थे। पर्ची सिस्टम के विरोधी अपने 35 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान राजेश खुल्लर कई जिलों के डीसी, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक सचिव रहे। वर्ष 2019 में खट्टर ने उन्हें अपने प्रधान सचिव के साथ-साथ गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। खुल्लर ने जनसंपर्क एवं भाषा, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली। हरियाणा में करप्शन की जड़ समझे जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों- सरकारी भर्ती, ट्रांसफर और लैंड यूज चेंज (CLU) से जुड़ी प्रक्रिया को कंप्यूटराइज्ड कराने का श्रेय राजेश खुल्लर को ही जाता है। हरियाणा इन तीनों कामों में चलने वाले पर्ची सिस्टम के कारण देशभर में सुर्खियों में रहता था। सीएम ऑफिस (CMO) में रहते हुए खुल्लर ने ही पर्ची सिस्टम की जगह पारदर्शी व्यवस्था बनाई। इसके बाद अब आम लोगों या कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर से लेकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने तक, किसी अधिकारी या कर्मचारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मनोहर ने वर्ल्ड बैंक से वापस बुलवाया राजेश खुल्लर की सितंबर-2020 में वर्ल्ड बैंक के वाशिंगटन डीसी कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति हो गई। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने करीब 5 साल हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उनके प्रधान सचिव के रूप में काम किया। उसके बाद मनोहर सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने राजेश खुल्लर को तय टाइम से पहले वर्ल्ड बैंक से वापस हरियाणा बुलाने की मंजूरी दे दी थी। वर्ल्ड बैंक से लौटने के बाद खुल्लर को एफसीआर और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया। CMO के रहे ओवरऑल इंचार्ज इस साल 19 अप्रैल से 1 जून के बीच हुए लोकसभा चुनाव से करीब सवा 2 महीने पहले यानी 8 फरवरी 2024 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सीएम ऑफिस (सीएमओ) में बड़ा बदलाव किया था। उस समय खट्टर ने 58 प्रमुख विभागों को 6 अफसरों में बांट दिया था। उस फेरबदल के दौरान सीएम के तत्कालीन मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को 17, तत्कालीन सहायक प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को 11, तत्कालीन प्रधान सचिव वी उमाशंकर को 10, अमित अग्रवाल को 9, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को 3, एचसीएस सुधांशु गौतम को 6 और भूपेश्वर दयाल को 2 विभाग दिए गए थे। इसके साथ ही खट्टर ने राजेश खुल्लर को सीएम ऑफिस (सीएमओ) का ओवरऑल इंचार्ज भी बनाया था। हरियाणा में रिटायर्ड IAS अधिकारी राजेश खुल्लर को मुख्यमंत्री नायब सैनी का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) लगा दिया गया है। इस बार उन्हें कैबिनेट का रैंक नहीं दिया गया। इसे लेकर सोमवार रात चीफ सेक्रेटरी टीवीएसएन प्रसाद की तरफ से ऑर्डर जारी हुए। 3 दिन पहले 18 अक्टूबर की रात 8 बजे भी खुल्लर के CPS की नियुक्ति के ऑर्डर जारी हुए थे। तब उन्हें कैबिनेट का रैंक भी दिया गया था। हालांकि करीब 4 घंटे बाद रात 12 बजे चीफ सेक्रेटरी ने उस आदेश पर रोक लगा दी थी। अगले दिन सुबह यह बात सामने आई कि 3 सीनियर कैबिनेट मंत्रियों ने खुल्लर की नियुक्ति का विरोध जताया था। उनका कहना था कि अधिकारी को कैबिनेट का रैंक देना गलत है। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के अंदर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया था। तब उन्होंने 1982 बैच के वरिष्ठ रिटायर्ड आईएएस अफसर डीएस ढेसी की जगह ली थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब BJP ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया CM बनाया, तब राजेश खुल्लर ही उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी रहे। राजेश खुल्लर की नियुक्ति के ऑर्डर… कौन हैं राजेश खुल्लर राजेश खुल्लर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। 2014 में राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद से ही वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर की गुडबुक में रहे। खुल्लर 31 अगस्त 2023 को रिटायर हुए और रिटायरमेंट के 24 घंटे के भीतर ही उन्हें तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर का चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) नियुक्त कर दिया गया। तब उन्होंने 1982 बैच के सीनियर रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएस ढेसी की जगह ली थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जब भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया सीएम बनाया था, तब भी राजेश खुल्लर उनके चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी (CPS) थे। पर्ची सिस्टम के विरोधी अपने 35 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान राजेश खुल्लर कई जिलों के डीसी, विभागाध्यक्ष और प्रशासनिक सचिव रहे। वर्ष 2019 में खट्टर ने उन्हें अपने प्रधान सचिव के साथ-साथ गृह सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। खुल्लर ने जनसंपर्क एवं भाषा, जेल, आपराधिक जांच और न्याय विभाग की जिम्मेदारी भी संभाली। हरियाणा में करप्शन की जड़ समझे जाने वाले तीन प्रमुख क्षेत्रों- सरकारी भर्ती, ट्रांसफर और लैंड यूज चेंज (CLU) से जुड़ी प्रक्रिया को कंप्यूटराइज्ड कराने का श्रेय राजेश खुल्लर को ही जाता है। हरियाणा इन तीनों कामों में चलने वाले पर्ची सिस्टम के कारण देशभर में सुर्खियों में रहता था। सीएम ऑफिस (CMO) में रहते हुए खुल्लर ने ही पर्ची सिस्टम की जगह पारदर्शी व्यवस्था बनाई। इसके बाद अब आम लोगों या कर्मचारियों को अपने ट्रांसफर से लेकर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने तक, किसी अधिकारी या कर्मचारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। मनोहर ने वर्ल्ड बैंक से वापस बुलवाया राजेश खुल्लर की सितंबर-2020 में वर्ल्ड बैंक के वाशिंगटन डीसी कार्यालय में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति हो गई। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी। अमेरिका जाने से पहले उन्होंने करीब 5 साल हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ उनके प्रधान सचिव के रूप में काम किया। उसके बाद मनोहर सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने राजेश खुल्लर को तय टाइम से पहले वर्ल्ड बैंक से वापस हरियाणा बुलाने की मंजूरी दे दी थी। वर्ल्ड बैंक से लौटने के बाद खुल्लर को एफसीआर और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया। CMO के रहे ओवरऑल इंचार्ज इस साल 19 अप्रैल से 1 जून के बीच हुए लोकसभा चुनाव से करीब सवा 2 महीने पहले यानी 8 फरवरी 2024 को हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने सीएम ऑफिस (सीएमओ) में बड़ा बदलाव किया था। उस समय खट्टर ने 58 प्रमुख विभागों को 6 अफसरों में बांट दिया था। उस फेरबदल के दौरान सीएम के तत्कालीन मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को 17, तत्कालीन सहायक प्रधान सचिव आशिमा बराड़ को 11, तत्कालीन प्रधान सचिव वी उमाशंकर को 10, अमित अग्रवाल को 9, रिटायर्ड आईएएस अधिकारी देवेंद्र सिंह को 3, एचसीएस सुधांशु गौतम को 6 और भूपेश्वर दयाल को 2 विभाग दिए गए थे। इसके साथ ही खट्टर ने राजेश खुल्लर को सीएम ऑफिस (सीएमओ) का ओवरऑल इंचार्ज भी बनाया था। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिसार में 2 BJP कैंडिडेट के खिलाफ नारेबाजी:उम्मीदवार बोले- विरोध करना है तो वोट मत देना, मगर बहसबाजी मत करो
हिसार में 2 BJP कैंडिडेट के खिलाफ नारेबाजी:उम्मीदवार बोले- विरोध करना है तो वोट मत देना, मगर बहसबाजी मत करो हरियाणा के हिसार जिले की उकलाना और हांसी विधानसभा में BJP प्रत्याशियों का जमकर विरोध हो रहा है। कल उकलाना के कंडूल और प्रभुवाला गांव में अनूप धानक को गुस्साए ग्रामीणों ने घेर लिया। अनूप धानक पिछले 10 साल से उकलाना के विधायक हैं, ऐसे में लोग पिछले 10 साल का हिसाब किताब मांग रहे हैं। गांव कंडूल में ग्रामीणों ने अनूप धानक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 10 सालों तक वे हलके के विधायक रहे हैं। एक बार भी उनका हालचाल जानने नहीं आए। आज ग्रामीणों की याद कैसे आ गई। कंडूल गांव के ग्रामीणों ने कहा कि उनके गांव में 10 वर्षों में 50 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है। किसी के यहां शोक जताने तक आप नहीं आए। प्रभुवाला गांव के ग्रामीणों ने कहा कि जब मंत्री बने हुए थे तो हमारे शरीर में से बदबू आती थी। अगर खुशी में मिठाई देने जाते तो वह भी खाने की बजाय दीवार रख देते थे। ग्रामीणों को बढ़ता गुस्सा देख अनूप धानक वहां से निकल गए। मगर ग्रामीणों का विरोध उनको लगभग हर गांव में झेलना पड़ रहा है। इससे पहले भी उनका गांवों में विरोध हो रहा था। हांसी भाजपा प्रत्याशी बोले- वोट मत देना मगर बहस मत करो वहीं हांसी के गांव घिराय में किसानों ने विनोद भयाणा के कार्यक्रम में हंगामा करते हुए पूछा कि किसान आंदोलन में आपकी सरकार ने शुभकरण को गोली क्यों मरवाई। हांसी में डीपी वत्स और बृजेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला था। आपकी सरकार किसान विरोधी है, जो कृषि यंत्रों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया गया है। विधायक बोले- इस बात का विरोध करना है तो वोट मत देना मगर बहसबाजी मत करो। अनूप धानक का इसलिए सबसे ज्यादा विरोध अनूप धानक उकलाना में 10 साल से विधायक हैं और अलग-अलग पार्टियों से हर बार विधायक रहे। अब चुनाव से ऐन मौके पाला बदल भाजपा में आ गए। उकलाना से टिकट मिल गया, मगर क्षेत्र में लगातार गायब रहने का आरोप अब ग्रामीण लगा रहे हैं और 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं। ग्रामीण 10 साल में उनके साथ हुए व्यवहार की भी याद दिला रहे हैं। शुक्रवार को उकलाना के गांव किनाला में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी अनूप धानक के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। जैसे ही धानक प्रचार अभियान के तहत गांव पहुंचे, ग्रामीणों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया और अनूप धानक मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जींद में पानीपत रोड पर पेड़ से टकराई कार:कार सवार महिला की मौत, तीन घायल, खानपुर पीजीआई रेफर
जींद में पानीपत रोड पर पेड़ से टकराई कार:कार सवार महिला की मौत, तीन घायल, खानपुर पीजीआई रेफर हरियाणा के जींद जिला में जींद-पानीपत रोड पर गांव बुढ़ाखेड़ा के पास रविवार काे गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान हिसार की 59 वर्षीय कुसुम के रूप में हुई है। घायलों की पहचान डा. सुरेश कुमार, उनके बेटे अभिनव और तुषार के रूप में हुई है, जिन्हें खानपुर पीजीआई रेफर किया गया है। बारिश में बिगड़ा कार का संतुलन जानकारी के अनुसार पानीपत निवासी डाक्टर सुरेश कुमार अपनी गाड़ी में सवार होकर अपनी बहन कुसुम को हिसार छोड़ने के लिए जा रहा था। साथ में डा. सुरेश का बेटा अभिनव व तुषार भी था। बारिश हो रही थी, इसी दौरान गांव बुढ़ाखेड़ा के पास पहुंचे, तो उनकी कार का संतुलन एकदम से बिगड़ गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। कार में सवार डा. सुरेश, कुसुम, तुषार व अभिनव गंभीर रूप से घायल हो गए। डॉक्टरों ने महिला को किया मृत घोषित घटना होते ही आस पास काफी तादाद में लोग एकत्रित हो गए और घायलों को गाड़ी से निकालकर सफीदों के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने कुसुम को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार देकर खानपुर पीजीआई रेफर कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
हरियाणा में और बढ़ेगी ठंड, पारा और गिरेगा:नए पश्चिमी विक्षोभ से मैदान इलाके और ठंड होंगे, 8 जिलों में AQI 400 पार
हरियाणा में और बढ़ेगी ठंड, पारा और गिरेगा:नए पश्चिमी विक्षोभ से मैदान इलाके और ठंड होंगे, 8 जिलों में AQI 400 पार हरियाणा में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। आज से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जो दिन और रात दोनों के तापमान में असर डालेगा और गिरावट दर्ज की जाएगी। रात से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो जाएगा। इससे पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस कारण मैदानी इलाके और ठंडे होंगे। वहीं मौसम विभाग ने हरियाणा के 4 जिलों कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र और पानीपत में धुंध पड़ने की चेतावनी दी है। दो दिन इन जिलों में गहरी धुंध पड़ सकती है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ से हवा की स्थिति आज रात से ही बदल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में न्यूनतम तापमान हिसार में सबसे कम 8.0 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं हरियाणा में प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। हरियाणा के 8 जिलों में AQI 400 पार पहुंच गया है। हरियाणा के 4 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट… हरियाणा के प्रदूषित टॉप 5 शहर में सिरसा-हिसार
जहां एक ओर एनसीआर में प्रदूषण को कम करने के लिए ग्रैप 4 लागू हो चुका है वहीं एनसीआर से बाहर हरियाणा के बाकि इलाकों में भी प्रदूषण बिगड़ रहा है। सिरसा और हिसार में मैक्सिमम एक्यूआई 400 के आंकड़े को पार कर गया है। यहां प्रशासनिक आदेशों का सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है। स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव नहीं किया गया है। अधिकांश प्राइवेट स्कूल सुबह 8 बजे लग रहे हैं जबकि सरकार ने 15 नवंबर से ही स्कूलों के समय में बदल दिया है। इससे बच्चों को प्रदूषण और ठंड दोनों की मार सहनी पड़ रही है। चरखी दादरी सबसे प्रदूषित शहर
प्रदूषण के आंकड़ों को देखें तो चरखी दादरी में AQI का स्तर 500 तक पहुंच गया है। वहीं सिरसा में यह 488 है। हिसार प्रदूषण के मामले में 5वें नंबर पर है वहीं सोनीपत, फतेहाबाद, जींद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में AQI 400 से ऊपर बना हुआ है। रोहतक, बहादुगढ़, भिवानी और धारूहेड़ा में प्रदूषण गंभीर स्थिति में है। हिसार में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर पहुंचा
वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान कई जिलों में 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है। हिसार में न्यूनतम तापमान सबसे कम 8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री कम है। नारनौल में पारा 9.2, हिसार के बालसमंद में 9.2, कुरूक्षेत्र में 9.9, महेंद्रगढ़ में 9.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।