राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को सदन में भिवानी हवाई पट्टी को आधुनिक कंटेनर और कार्गो टर्मिनल में बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत डीपीआर तैयार कर बजट आवंटित किया जाए। जिले की स्थिति रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सांसद ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने 1968-75 के दौरान इस हवाई पट्टी का निर्माण करवाया था। भिवानी की स्थिति रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एनएच-9, एनएच-148बी और एनएच-709ए जैसे कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा है। यह दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख केंद्र बन सकता है। कृषि उद्योगों को भी बड़ा फायदा उन्होंने कहा कि कंटेनर टर्मिनल बनने से न केवल दिल्ली एयरपोर्ट का बोझ कम होगा, बल्कि हरियाणा के ऑटो मोबाइल, कपड़ा और कृषि उद्योगों को भी बड़ा फायदा होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और माल ढुलाई में सुविधा होगी। साथ ही यह भारत को वैश्विक व्यापार में अग्रणी स्थान दिलाने में मदद करेगा। देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत वर्तमान में दिल्ली में कार्गो की बुनियादी सुविधाओं की कमी से व्यापार और औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है। भिवानी में कंटेनर टर्मिनल बनने से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार को सदन में भिवानी हवाई पट्टी को आधुनिक कंटेनर और कार्गो टर्मिनल में बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए विस्तृत डीपीआर तैयार कर बजट आवंटित किया जाए। जिले की स्थिति रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सांसद ने बताया कि स्वर्गीय चौधरी बंसीलाल ने 1968-75 के दौरान इस हवाई पट्टी का निर्माण करवाया था। भिवानी की स्थिति रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह एनएच-9, एनएच-148बी और एनएच-709ए जैसे कई राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ा है। यह दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और गुजरात को जोड़ने वाला प्रमुख केंद्र बन सकता है। कृषि उद्योगों को भी बड़ा फायदा उन्होंने कहा कि कंटेनर टर्मिनल बनने से न केवल दिल्ली एयरपोर्ट का बोझ कम होगा, बल्कि हरियाणा के ऑटो मोबाइल, कपड़ा और कृषि उद्योगों को भी बड़ा फायदा होगा। इससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और माल ढुलाई में सुविधा होगी। साथ ही यह भारत को वैश्विक व्यापार में अग्रणी स्थान दिलाने में मदद करेगा। देश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत वर्तमान में दिल्ली में कार्गो की बुनियादी सुविधाओं की कमी से व्यापार और औद्योगिक विकास प्रभावित हो रहा है। भिवानी में कंटेनर टर्मिनल बनने से न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
