हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित महम अनाज मंडी का राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दौरा किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही किसानों और आढ़तियों की समस्याओं का जायजा लिया। मंडी में किसानों व आढ़तियों ने अपनी समस्याओं से राज्यसभा सांसद को अवगत कराया। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी की कई समस्याएं लिखित रूप में सांसद के सामने रखी। वजीर सिंह प्रधान मंडी एसोसिएशन महम की तरफ से समस्याएं लिखित रूप में सौंपी गई। किसानों व आढ़तियों ने रखी ये मांगे- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री को समस्याओं के समाधान के लिये पत्र लिखा। हरियाणा के रोहतक जिले में स्थित महम अनाज मंडी का राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दौरा किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया साथ ही किसानों और आढ़तियों की समस्याओं का जायजा लिया। मंडी में किसानों व आढ़तियों ने अपनी समस्याओं से राज्यसभा सांसद को अवगत कराया। इस दौरान आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी की कई समस्याएं लिखित रूप में सांसद के सामने रखी। वजीर सिंह प्रधान मंडी एसोसिएशन महम की तरफ से समस्याएं लिखित रूप में सौंपी गई। किसानों व आढ़तियों ने रखी ये मांगे- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री को समस्याओं के समाधान के लिये पत्र लिखा। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंचकूला में मरी उचाना की वंदना उर्फ निया की कहानी:पिता सरकारी टीचर, विदेश जाना चाहती थी; गैंगस्टर से संबंध पर परिवार चुप
पंचकूला में मरी उचाना की वंदना उर्फ निया की कहानी:पिता सरकारी टीचर, विदेश जाना चाहती थी; गैंगस्टर से संबंध पर परिवार चुप पंचकूला के एक होटल मे बर्थडे पार्टी के दौरान गैंगस्टर विक्की उर्फ विनीत व उसके भांजे तीर्थ के साथ मारी गई लड़की वंदना उर्फ निया जींद जिले के उचाना कलां की रहने वाली थी। मंगलवार सुबह को गांव में उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया। निया पंचकूला कैसे पहुंची, इसको लेकर परिवार अनभिज्ञता जता रहा है। उसके पिता राजेश सरकारी स्कूल में टीचर हैं। निया (22) का 15 साल का एक छोटा भाई है। उसको लेकर अलग अलग बातें सामने आ रही हैं। पहले जानें क्या था पूरा मामला जिरकपुर के रहने वाले रोहित भारद्वाज का 22 दिसंबर को जन्मदिन था। उसने 8-10 दोस्तों को बर्थडे पार्टी में पंचकूला के पिंजौर में मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर होटल सल्तनत में आमंत्रित किया था। सोमवार सुबह ढ़ाई बजे के करीब पार्टी खत्म होने के बाद बाहर आए तो कार सवार युवकों ने नजफगढ़ दिल्ली के विक्की उर्फ रोहित को निशाना बना कर गोलियां चला दी। इसमें विक्की को 8, उसके भांजे तीर्थ को 4 व वंदना उर्फ निया को छाती मे एक गोली लगी। तीनों की मौत हो गई। दुख के साथ परिवार हैरान निया के शव का मंगलवार को उसके पैतृक गांव उचाना कलां में अंतिम संस्कार किया गया। परिवार बेटी की मौत से दुखजदा तो है ही, साथ में हैरान भी है कि उनकी बेटी वहां कैसे पहुंच गई। पूरे क्षेत्र में भी यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि वंदना उर्फ निया के आपराधिक पृष्ठभूमि के युवकों के क्या संबंध थे। परिवार के लोग विक्की से किसी भी प्रकार की जान पहचान होने से इनकार कर रहे हैं। निया ने घर में कभी इनका जिक्र भी नहीं किया था। विदेश जाने की तैयारी में थी निया के पिता राजेश पास के ही एक राजकीय स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने बेटी के अंतिम संस्कार के दौरान निया से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब पत्रकारों को नहीं दिया। सिर्फ ये बताया कि वंदना उर्फ निया विदेश में डॉक्टर का कोर्स करना चाहती थी। इसके लिए फिलहाल वह ILETS की तैयारी कर रही थी। मिल रही अलग अलग जानकारी वंदना उर्फ निया फिलहाल हिसार में रह रही थी या फिर चंडीगढ़ के पास जिरकपुर में, इसको लेकर अलग अलग जानकारी सामने आ रही हैं। निया ने 12वीं कक्षा उचाना में नॉन मेडिकल से पास की थी। एक साल पहले तक वह परिवार के साथ ही थी। इसके बाद उसने MBBS में दाखिले के लिए NEET एग्जाम की तैयारी की। इसके लिए परिवार ने उसे कोचिंग के लिए कोटा भी भेजा। बताते हैं कि वह कोटा से हिसार आ कर तैयारी करने लगी। NEET में कामयाब नहीं हुई तो विदेश से डाक्टरी की पढ़ाई करने का प्लान बनाया। इसके लिए अब वह ILETS की तैयारी कर रही थी। उसके परिवार के लोग बताते हैं कि बेटी तो हिसार में थी। वंदना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हिसार ही लिखा है। वहीं कुछ परिजन कहते हैं कि वे जिरकपुर में रह रही थी। परिवार इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है। सहेली के साथ गई थी उचाना कलां के साधारण परिवार की रहने वाली वंदना उर्फ निया गैंगस्टर विक्की के संपर्क में कैसे आई, इसको लेकर परिवार किसी भी प्रकार की जानकारी होने से इनकार कर रहा है। कहा जा रहा है कि वह उसकी सहेली आंचल के साथ बर्थडे पार्टी मे गई थी। बताया जा रहा है कि आंचल इनके साथ ही थी, लेकिन फायरिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर कर भाग गई। इस वजह से उसकी जान बच गई। विक्की पर हत्या- लूट जैसे केस प्रारंभिक पुलिस जांच से पता चला है कि दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले विक्की पर पंचकूला, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम उल्लंघन, डकैती और SC/ST अधिनियम से संबंधित लगभग पांच मामले दर्ज थे। अगस्त 2022 में, चंडीगढ़ पुलिस की अपराध शाखा ने विक्की को ज़ीरकपुर से सात हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। विक्की मंजीत महल गिरोह से जुड़ा था, जो यूपी, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में सक्रिय है। विक्की की गिरफ्तारी पर था इनाम हरियाणा और यूपी पुलिस ने उस पर 25,000 रुपए और 5,000 रुपए का इनाम रखा था। पुलिस ने आरोपी से पिस्तौल, रिवाल्वर और राइफल बरामद की थी। विक्की पंचकूला के सेक्टर 20 में एक शोरूम में डकैती के दौरान हुई एक हत्या में शामिल था, जिसमें एक अन्य व्यक्ति को गोली लगी थी। वह यूपी के बिजनौर में एक सुपारी हत्या से भी जुड़ा था। सितंबर 2019 में, दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद विक्की को दो अन्य अपराधियों के साथ पकड़ा गया था। हत्या और जबरन वसूली के आरोप में वांछित विक्की घायल हो गया था। गिरोह ने द्वारका के एक व्यापारी से 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। विक्की का भाई भी गैंगस्टर विनीत का बड़ा भाई अशोक भी गैंगस्टर है और मकोका के तहत जेल में बंद है। उसके खिलाफ हत्या, वसूली और आर्म्स एक्ट के 18 केस दर्ज हैं। मंजीत महल गैंग और दिल्ली के खूंखार गैंगस्टर नीरज बवाना के बीच भी गैंगवार कई सालों से चलती आ रही है।
हरियाणा के 2 जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल:डीसी बोले- अभी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं; बच्चों के स्वास्थ्य का नहीं लेंगे रिस्क
हरियाणा के 2 जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल:डीसी बोले- अभी वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं; बच्चों के स्वास्थ्य का नहीं लेंगे रिस्क हरियाणा के NCR में प्रदूषण के चलते बंद किए गए स्कूलों में अब एक और दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है। सोनीपत व फरीदाबाद के डीसी ने रविवार को आदेश जारी किए कि 25 नवंबर को भी उनके यहां 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इससे पहले स्कूलों में 23 नवंबर तक छुटि्टयां थी और संडे की छुट्टी के बाद सोमवार को स्कूल खुलने थे। सोनीपत के डीसी डॉ. मनोज कुमार ने रविवार को बताया कि जिला में खराब वायु गुणवत्ता के चलते ग्रैप-4 लागू किया गया है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए 12वीं कक्षा तक के बच्चों की स्कूलों की छुट्टियां 25 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। रविवार को वायु गुणवत्ता का आकलन करने पर इसे कमजोर (poor) श्रेणी की पाया गया। यह छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी नुकसानदायक है। डीसी ने कहा कि ऐसे में जिला सोनीपत में सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के बच्चों की 25 नवंबर सोमवार तक छुट्टी के आदेश दिये हैं। आदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेगी। फरीदाबाद में भी छुट्टी का ऐलान दूसरी तरफ फरीदाबाद में भी स्कूलों में सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है। फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि फरीदाबाद के सभी शहरी और ग्रामीण भागों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) का स्तर अभी भी गंभीर श्रेणी में है। फरीदाबाद में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यालय के आदेश संख्या 6848 दिनांक 18 नवम्बर 2024 के क्रम में, जिला फरीदाबाद के सभी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में कक्षा 12 वीं तक के छात्रों के लिए सभी भौतिक कक्षाएं 25 नवंबर 2024 तक बंद रहेंगी। उपरोक्त कक्षाओं के लिए जिला फरीदाबाद के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भौतिक कक्षाओं के बदले ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।
हरियाणा सीएम का सोनीपत दौरा:CM सैनी 2690 को देंगे 100 गज प्लाट की रजिस्ट्री; ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे
हरियाणा सीएम का सोनीपत दौरा:CM सैनी 2690 को देंगे 100 गज प्लाट की रजिस्ट्री; ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे लोकसभा चुनाव खत्म होते ही हरियाणा सरकार एक्टिव हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी सोनीपत दौरे पर पहुंच गए हैं। गरीबी बीपीएल परिवारों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत सोनीपत में लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री बाटेंगे। दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम सोनीपत के 1794, करनाल के 108, रोहतक के 766 तथा पानीपत के 22 लाभार्थियों को प्लाटों की रजिस्ट्री का विरतण करेंगे। सीएम के पहुंचने पर पंचायत व सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढ़ाडा ने स्वागत किया। ढांडा बोले- हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे राज्य मंत्री महिपाल ढांडा मंच से बोले कि गरीबी को देखने वाला ही गरीब का दर्द समझता है।उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में सिर्फ लोगों को चक्कर कटवाए गए। कुछ को तालाब और कुछ झगड़ा वाली जगह पर प्लॉट काट कर दे दिए गए। 20 साल की प्लॉट की समस्या को भाजपा सरकार ने सुलझाकर जाकर झंडी फाड़ दी। नायब सैनी की सरकार में कोई भी चोरी, डकैती या घोटाला करने वाला कोई भी आदमी नहीं मिलेगा।ढांडा ने कहा कि हम बादशाह बनकर काम नहीं करेंगे। भाजपा ने एक संकल्प लिया हुआ है, अंतिम अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया है। मंत्री-MLA अपने हलको में बांटेंगे रजिस्ट्री मुख्यमंत्री के अलावा कैबिनेट मंत्री और विधायक भी इस योजना के तहत अपने हलको में बीपीएल लाभार्थियों को 100 गज के प्लाटों की रजिस्ट्री का आवंटन करेंगे। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में कैबिनेट मंत्री और विधायक 7000 से अधिक लाभार्थियों को प्लाट कब्जा आवंटन का पत्र देंगे। 15,356 मकानों को जल्द लोगों को मिलेंगी चाबियां इस योजना के ऐलान के बाद सीएम नायब सिंह ने चंडीगढ़ में बताया कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,939 मकान बनाकर गरीब लोगों को दिए गए हैं। योजना के तहत लगभग 552 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इसके अलावा, 15,356 मकान निर्माणाधीन है। इन मकानों की चाबियां भी जल्द ही लाभार्थियों को दी जाएंगी।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत भी हरियाणा में 29,440 मकान स्वीकृत किए गए थे। इनमें से 26,318 मकान बनाए गए हैं। इस योजना के तहत प्रति लाभार्थी 1 लाख 38 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इस प्रकार कुल 376 करोड़ रुपए की सहायता दी गई है। हरियाणा में शुरू हो चुकी मकान नवीनीकरण योजना सीएम ने बताया कि मकानों की मरम्मत के लिए भी हमारी सरकार डॉ भीमराव अंबेडकर नवीनीकरण योजना चला रही है, जिसके तहत 2138 लाभार्थियों को वित्तीय सहायता भी सीधे उनके खातों में पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारी डबल इंजन की सरकार गरीब के हित में मजबूती से फैसले लेकर उन्हें सशक्त करने का काम कर रही है।