“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित

“राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर किया भक्तों को आनंदित

भास्कर न्यूज | अमृतसर बड़ा श्री हनुमान मंदिर में ‘प्रगटी राधे सुखदाई, रावल में बाजे बजाइयां’ के भजन पर झूमकर पुष्पवर्षा करते भक्तजन। यह नजारा था श्री राधा जी के प्राकट्य छठी महोत्सव का। भक्त मेहरचंद हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित राधा रानी छठी उत्सव दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में परिसर की भव्य सजावट करके बरसाना का रूप दिया गया। इसमें ठाकुर जी का आलौकिक श्रृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसमें किशोरी जी के श्रीविग्रह का अनुपम शृंगार करके झूले में झुलाया गया। वहीं परम रसिक पंकज अरोड़ा ने “राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर भक्तजनों को आनंदित कर दिया। जबकि नरेश राजू ने “लाडली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है’ भजन गाकर सभी भक्तों को मानसिक रूप से बरसाना के दर्शन करवाए। बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर किशोरी जी को रिझाया। इस मौके पर कई बच्चे राधा रानी का स्वरूप बनाकर उत्सव में शामिल हुए। सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, टाफियां आदि बांटी गई। भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल प्रसाद के रूप में बांटे गए। इसी दौरान किशोरी जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, दीपक कंडा, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, दानिश उप्पल, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, नवीन कुमार बल्लू, विनोद सिंघल आदि मौजूद थे। भास्कर न्यूज | अमृतसर बड़ा श्री हनुमान मंदिर में ‘प्रगटी राधे सुखदाई, रावल में बाजे बजाइयां’ के भजन पर झूमकर पुष्पवर्षा करते भक्तजन। यह नजारा था श्री राधा जी के प्राकट्य छठी महोत्सव का। भक्त मेहरचंद हरिनाम संकीर्तन मंडल द्वारा मंदिर परिसर में आयोजित राधा रानी छठी उत्सव दुर्ग्याणा कमेटी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह में परिसर की भव्य सजावट करके बरसाना का रूप दिया गया। इसमें ठाकुर जी का आलौकिक श्रृंगारित छवि भक्तजनों को मोहित कर रही थी। इसमें किशोरी जी के श्रीविग्रह का अनुपम शृंगार करके झूले में झुलाया गया। वहीं परम रसिक पंकज अरोड़ा ने “राधे रानी बरसाने आई, बज रही शहनाई’ भजन गाकर भक्तजनों को आनंदित कर दिया। जबकि नरेश राजू ने “लाडली अद्भुत नजारा, तेरे बरसाने में है’ भजन गाकर सभी भक्तों को मानसिक रूप से बरसाना के दर्शन करवाए। बांके लाल ने भी पदावलियों के माध्यम से बधाई गीत गाकर किशोरी जी को रिझाया। इस मौके पर कई बच्चे राधा रानी का स्वरूप बनाकर उत्सव में शामिल हुए। सभी बच्चों को शगुन का लिफाफा, सिरोपा, टाफियां आदि बांटी गई। भक्तजनों को भी बधाई, मिठाई, टाफियां, खिलौने और फल प्रसाद के रूप में बांटे गए। इसी दौरान किशोरी जी को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया गया। इस मौके पर अनिल उप्पल, विनोद चावला, अजय बाजोरिया, महेंद्र उप्पल, दीपक कंडा, विद्या भूषण शर्मा, डॉ. गुलजारी लाल, शाम सुंदर खन्ना, दानिश उप्पल, देसराज, अशोक कुमार, राजन मेहरा, जुगल पहलवान, मनीष गोपी, शैलेंद्र, विजय खन्ना, किशन लाल, नवीन कुमार बल्लू, विनोद सिंघल आदि मौजूद थे।   पंजाब | दैनिक भास्कर