रामपुर में एंगल गिरने से युवक घायल:क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था, अचानक छुट गया

रामपुर में एंगल गिरने से युवक घायल:क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था, अचानक छुट गया

शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मैदान में बुधवार को एक भारी भरकम एंगल क्रेन से भी छुट गया और मैदान में जा गिरा। जिससे एक युवक घायल हो गया। हादसा उस वक्त जब डूम को क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था। बुधवार को डूम को खोला जा रहा था, जिसके लिए क्रेन बुलाई है, लेकिन इस दौरान अचानक एक एंगल छुट गया, जो उसके आसपास लगे टेबलों पर जा गिरा और एक युवक इसकी चपेट में आने से युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि यह डूम संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। जब उसे इस बात की जानकारी थी कि अभी भी लोग मेला मैदान में आ रहे हैं तो उसके सुरक्षा की दृष्टि से विशेष कदम क्यों नहीं उठाए। वहीं प्रशासन को भी इसे गंभीरता से देखना चाहिए कि जब डूम के भारी भरकम स्ट्रक्चर को उतारा जा रहा है । शिमला के रामपुर में अंतरराष्ट्रीय लवी मैदान में बुधवार को एक भारी भरकम एंगल क्रेन से भी छुट गया और मैदान में जा गिरा। जिससे एक युवक घायल हो गया। हादसा उस वक्त जब डूम को क्रेन की मदद से उतारा जा रहा था। बुधवार को डूम को खोला जा रहा था, जिसके लिए क्रेन बुलाई है, लेकिन इस दौरान अचानक एक एंगल छुट गया, जो उसके आसपास लगे टेबलों पर जा गिरा और एक युवक इसकी चपेट में आने से युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि यह डूम संचालक की लापरवाही से हादसा हुआ है। जब उसे इस बात की जानकारी थी कि अभी भी लोग मेला मैदान में आ रहे हैं तो उसके सुरक्षा की दृष्टि से विशेष कदम क्यों नहीं उठाए। वहीं प्रशासन को भी इसे गंभीरता से देखना चाहिए कि जब डूम के भारी भरकम स्ट्रक्चर को उतारा जा रहा है ।   हिमाचल | दैनिक भास्कर