शिमला जिले के रामपुर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। अभी तक डेंगू के 300 से अधिक मामले आ चुके है। हर दिन 20 से 25 तक डेंगू के मामले सामने आ रहे। डॉक्टरों को कहना है कि अधिकतर मरीज निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवा रहें है या फिर अपने स्तर पर डेंगू का टेस्ट करवाकर दवाइयां ले रहें है। रामपुर में वार्ड नंबर 3 और 4 डेंगू का सबसे संवेदनशील वार्ड बन चुका है। जबकि रामपुर के बिल्कुल साथ लगते जगातखाना और ब्रो से भी डेंगू के काफी मामले आ रहें है। मुख्य शहर में साफ सफाई की जा रही। सतलज बेसिन में फैली गंदगी लेकिन सतलज बेसिन पर फैली गंदगी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। यहीं से ही डेंगू के मच्छर पनप रहें है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को डेंगू को लेकर अलर्ट करता नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़े है, वह जरूरी चिंता बढ़ाने वाले है। एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती रामपुर के खनेरी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज दाखिल है, लेकिन यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों को कोई अतिरिक्त बेड का इंतजाम नहीं किया है। पीड़ित व्यक्ति जल्द हो रहे ठीक- बीएमओ फिलहाल इस बिमारी को भी अन्य बीमारियों की तरह ही लेकर चला जा रहा है। जिसका कारण ये है कि मरीज एक सप्ताह तक तो तेज बुखार, बदन दर्द से जूझ रहें है और फिर ठीक हो रहें है। ऐसे में डेंगू के मामलों में जरूर इजाफा हुआ है। बीएमओ डा. आरके नेगी ने बताया कि अभी तक डेंगू के मामले 300 के करीब पहुंच गए है। संख्या जरूर बड़ी है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति जल्द ठीक भी हो रहें है। शिमला जिले के रामपुर में डेंगू बेकाबू होता जा रहा है। अभी तक डेंगू के 300 से अधिक मामले आ चुके है। हर दिन 20 से 25 तक डेंगू के मामले सामने आ रहे। डॉक्टरों को कहना है कि अधिकतर मरीज निजी क्लीनिक में जाकर अपना इलाज करवा रहें है या फिर अपने स्तर पर डेंगू का टेस्ट करवाकर दवाइयां ले रहें है। रामपुर में वार्ड नंबर 3 और 4 डेंगू का सबसे संवेदनशील वार्ड बन चुका है। जबकि रामपुर के बिल्कुल साथ लगते जगातखाना और ब्रो से भी डेंगू के काफी मामले आ रहें है। मुख्य शहर में साफ सफाई की जा रही। सतलज बेसिन में फैली गंदगी लेकिन सतलज बेसिन पर फैली गंदगी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। यहीं से ही डेंगू के मच्छर पनप रहें है। स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को डेंगू को लेकर अलर्ट करता नजर आ रहा है, लेकिन जिस तरह से मामले बढ़े है, वह जरूरी चिंता बढ़ाने वाले है। एक बेड पर दो से तीन मरीज भर्ती रामपुर के खनेरी अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। एक बिस्तर पर दो से तीन मरीज दाखिल है, लेकिन यहां पर भी स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के मरीजों को कोई अतिरिक्त बेड का इंतजाम नहीं किया है। पीड़ित व्यक्ति जल्द हो रहे ठीक- बीएमओ फिलहाल इस बिमारी को भी अन्य बीमारियों की तरह ही लेकर चला जा रहा है। जिसका कारण ये है कि मरीज एक सप्ताह तक तो तेज बुखार, बदन दर्द से जूझ रहें है और फिर ठीक हो रहें है। ऐसे में डेंगू के मामलों में जरूर इजाफा हुआ है। बीएमओ डा. आरके नेगी ने बताया कि अभी तक डेंगू के मामले 300 के करीब पहुंच गए है। संख्या जरूर बड़ी है, लेकिन पीड़ित व्यक्ति जल्द ठीक भी हो रहें है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में मानसून में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड:शिमला में 30, धर्मशाला में 25 साल बाद सर्वाधिक पारा पहुंचा; अगले 4 दिन खिलेगी धूप
हिमाचल में मानसून में तापमान ने तोड़े रिकॉर्ड:शिमला में 30, धर्मशाला में 25 साल बाद सर्वाधिक पारा पहुंचा; अगले 4 दिन खिलेगी धूप हिमाचल प्रदेश में बीते शुक्रवार की धूप के बाद तापमान में भारी उछाल आया है। एक ही दिन की धूप से सितंबर माह की गर्मी पुराने रिकॉर्ड तोड़ने लगी है। शिमला का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री के उछाल के बाद 27.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है, जो कि बीते 30 साल का रिकॉर्ड है। शिमला का इससे पहले रिकॉर्ड मैक्सिमम टैम्परेचर 30 सितंबर 1994 को 28.6 डिग्री सेल्सियस है। धर्मशाला के तापमान में भी बीते 24 घंटे में 6 डिग्री का उछाल आया है। धर्मशाला का अधिकतम पारा 31.1 डिग्री सेल्सियस हो गया है। बीते 25 सालों में सितंबर माह में धर्मशाला का इतना तापमान कभी नहीं गया। धर्मशाला का आज तक का रिकॉर्ड तापमान 30 सितंबर 1988 को 38.6 डिग्री सेल्सियस है। प्रदेश का औसत तापमान 3.8 डिग्री ज्यादा हुआ शिमला और धर्मशाला के अलावा अन्य शहरों के तापमान भी में भारी उछाल आया है। प्रदेश के औसत तापमान में बीते 24 घंटे के दौरान 3.8 डिग्री का उछाल और सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा हो गया है। केलांग के तापमान में सबसे ज्यादा 11.8 डिग्री का उछाल आया है। भुंतर, धर्मशाला, कांगड़ा और चंबा के तापमान में भी 5 डिग्री से ज्यादा का उछाल बीते 24 घंटे में आया है। ऊना का पारा 35.8 डिग्री पहुंचा प्रदेश के 2 शहरों का पारा 35 डिग्री पार और 11 शहरों का 30 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है। ऊना का तापमान सर्वाधिक 35.8 डिग्री और बिलासपुर का 35.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। 4 दिन खिलेगी धूप, तापमान में और उछाल आएगा मौसम विभाग के अनुसार, 25 व 26 सितंबर को पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो रहा है। पहाड़ों पर इससे बारिश का जरूर पूर्वानुमान है। मगर आज से अगले 4 दिन तक मौसम साफ बना रहेगा। इससे तापमान में ओर ज्यादा बढ़ौतरी होगी।
South-west monsoon departs from Himachal, 97th highest rainfall in 124 years
In this monsoon season, the state received 600.9 mm rainfall which is the 97th highest rainfall in the last 124…