पंजाब के लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी हंबड़ा रोड जैन पुली पर बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विशेष तौर पर आज पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। गुरमीत सिंह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम करवाने वाली टीम के भी सदस्य है। विधायक गुरप्रीत गोगी के सवालों का एक्सईएन गुरमीत सिंह जवाब सही तरीके से दे नहीं सके। बिना एसटीपी पानी गिरते की गोगी ने दिखाई वीडियो गोगी ने पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई जहां डाइंगों का पानी बिना एसटीपी प्लांट (सीवेज ट्रिटमैंट प्लांट) के सीधा बुड्ढा दरिया को दूषित करता दिख रहा था। जवाब तलबी पर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी भागे जानकारी देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाब तलबी से भाग रहे है। आज चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। आज एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जवाब तलबी के समय उनके होंठ तक कांप रहे थे। अधिकारियों की मिलीभगत पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के लिए कोई काम नहीं किया है। डाइंगों में से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनियन है जो बिना एसटीपी के चल रहे है। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। CM को भेजेंगे एक्सईएन की रिपोर्ट एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं है। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। पॉल्यूशन विभाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार को बदनाम करवाया जा रहा है। पंजाब के लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी हंबड़ा रोड जैन पुली पर बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विशेष तौर पर आज पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। गुरमीत सिंह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम करवाने वाली टीम के भी सदस्य है। विधायक गुरप्रीत गोगी के सवालों का एक्सईएन गुरमीत सिंह जवाब सही तरीके से दे नहीं सके। बिना एसटीपी पानी गिरते की गोगी ने दिखाई वीडियो गोगी ने पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई जहां डाइंगों का पानी बिना एसटीपी प्लांट (सीवेज ट्रिटमैंट प्लांट) के सीधा बुड्ढा दरिया को दूषित करता दिख रहा था। जवाब तलबी पर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी भागे जानकारी देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाब तलबी से भाग रहे है। आज चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। आज एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जवाब तलबी के समय उनके होंठ तक कांप रहे थे। अधिकारियों की मिलीभगत पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के लिए कोई काम नहीं किया है। डाइंगों में से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनियन है जो बिना एसटीपी के चल रहे है। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। CM को भेजेंगे एक्सईएन की रिपोर्ट एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं है। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। पॉल्यूशन विभाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार को बदनाम करवाया जा रहा है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी
पंजाब में अगले महीने शुरू होंगी 260 खेल नर्सरियां:CM मान नवचयनित कोचों को देंगे जॉइनिंग लेटर; MP बोले- खिलाड़ियों को मिलेगी नौकरी पंजाब में खेलों को बढ़ावा देने के लिए AAP सरकार जल्दी ही पूरे राज्य में 260 खेल नर्सरियां शुरू करेगी। कोचों की भर्ती प्रकिया पूरी हो चुकी है। सीएम भगवंत मान चयनित कोचों को अगले महीने नियुक्ति पत्र देंगे। इसके बाद यह नर्सरियां शुरू हो जाएंगी। इस दौरान जिस इलाके में जो गेम प्रसिद्व होगी, उसी की नर्सरी वहां स्थापित की जाएगी। पंजाब सरकार साल 2016 से नेशनल, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडल विजेताओं व ओलिंपिक में हिस्सा लेने वालों को खेल विभाग में नौकरी देगी। यह दावा पंजाब के पूर्व खेल मंत्री व संगरूर के सांसद गुरमीत सिंह मीत हेयर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। हमारी कोशिश खेलों के माध्यम से अपने राज्य की प्रतिभा को तराशना है । पहले नौकरियां केवल चुनावी साल में देते थे सांसद गुरमीत सिंह ने बताया कि पहले की सरकारें भी नौकरियां देती थीं, लेकिन उस समय चुनावी साल में नौकरियां दी जाती थीं। लेकिन हमारी सरकार ने बाकायदा स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई है। खेलों के लिए 500 पदों का कैडर बनाया है। भर्ती नियम तय किए गए हैं। ऐसे में अब पंजाब के युवाओं को टेंशन नहीं आएगी। उन्हें पहले ही बिल्कुल साफ है कि अगर वह गेम्स में जैसा पद लेकर आएंगे, उसे उसी हिसाब से नौकरी मिलेगी। इसके अलावा जिनको नौकरी मिल जाएगी, उन्हें प्रमोशन व अन्य लाभ भी सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। वहीं, एक हजार नर्सरी खोलने की योजना साकार होगी। याद रहे कि इस बार जब अवार्ड दिए गए तो थे तो शूटर सिफ्त कौर ने भी कहा था कि खिलाड़ियों को अच्छी नौकरियां दी जानी चाहिए।
3 नई गेम्स, 40 प्लस वालों को भी कैश प्राइज गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि खेडा वतन पंजाब दिया सीजन तीन का संगरूर से वीरवार को आगाज हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले भी सरकारी खेले होती थी। लेकिन उसमें दस से पंद्रह हजार ही खिलाड़ी हिस्सा ले पाते थे। सरकार द्वारा ऐसे अखबारों का विज्ञापन दिया जाता था, जिसे कोई पढ़े ही न । खेलों का पता नहीं चलता था। लेकिन हमारी सरकार खेल कल्चर को बढ़ावा देने लगी है। खेलों के पहले सीजन में साढ़े तीन लाख, दूसरे सीजन में चार लाख 65 हजार और इस बार इससे ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस बार साइकिलिंग , ताइक्वावांडो और बेसबॉल तीन नई गेम्स को शामिल किया है। पहले 65 प्लस तक लोग हिस्सा ले पाते थे। इस बार 70 प्लस शुरू की गई। कैश प्राइज 40 पार को भी मिंलेंगे।
मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट:हत्या के वक्त गाड़ी में ही थे दोनों दोस्त, अदालत से मांगा समय
मूसेवाला मर्डर केस का मुख्य गवाह नहीं पहुंचा कोर्ट:हत्या के वक्त गाड़ी में ही थे दोनों दोस्त, अदालत से मांगा समय पंजाब के मानसा जिले में पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य गवाह शुक्रवार को कोर्ट में गवाही देने नहीं आया। यह दूसरा मौका है जब घटना के बाद सिद्धू की कार में बैठे दोनों दोस्त गवाही देने नहीं आए। कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज करने की तारीख तय की थी। हत्या के वक्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह सिद्धू की कार में बैठे थे। इसलिए उन्हें मुख्य गवाह बनाया गया। दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में छूट मांगी है। यह घटना मानसा के जवाहरके गांव में हुई थी। गुरविंदर और गुरप्रीत को भी गोली लगी थी। 6 शूटरों ने मूसेवाला को मारी थी गोली 29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला तब 28 साल का था। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से ही माता-पिता बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वे लगातार पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं। सिद्धू का सिंगिंग सफर सिद्धू ने गाना गाने नहीं बल्कि लिखने से म्यूजिक सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला गाना ‘लाइसेंस’ लिखा था। इसे सिंगर निंजा ने अपनी आवाज दी थी। ये गाना हिट था जिसके बाद सिद्धू को राइटर के तौर पर लोग जानने लगे। 2017 में सिद्धू का पहला गाना ‘जी वैगन’ रिलीज हुआ था। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी ‘सो हाई’ गाने से मिली। उन्होंने 2018 से भारत में लाइव शो करना शुरू किया और कनाडा में कई शो किए। 2018 में उनका गाना ‘फेमस’ रिलीज हुआ था, जिसकी पॉपुलैरिटी ने उन्हें टाॅप 40 यूके एशियन चार्ट में एंट्री दिलाई। हत्या के बाद अब तक 6 गाने रिलीज हो चुके हत्या के बाद मूसेवाला के 6 गाने रिलीज हो चुके हैं। तीन सप्ताह पहले ही ड्रिपी गीत रिलीज हुआ। जिसे तीन सप्ताह में ही करीब 2.68 करोड़ लोग देख चुके हैं। इससे पहले वॉच-आउट, चोरनी, मेरा नां, वार और SYL रिलीज हो चुके हैं। SYL गीत को भारत सरकार ने देश में बैन करवा दिया था।
लुधियाना में दो पक्षों में खूनी झड़प:पटाखे चलाने को लेकर हुआ था विवाद,समझौता करने के वक्त दुकान में घुस किया हमला
लुधियाना में दो पक्षों में खूनी झड़प:पटाखे चलाने को लेकर हुआ था विवाद,समझौता करने के वक्त दुकान में घुस किया हमला लुधियाना में शिमलापुरी इलाके में तेजधार हथियारों से दो पक्षों में खूनी झड़प हुई। मामला इतना बढ़ गया कि एक-दूसरे पर बेसबाल और दात से वार किए गए। सड़क पर सरे-आम ईंट-पत्थर चले। झड़प में दोनों पक्षों के कुल 7 लोग घायल होने का समाचार है। घटना स्थल पर लोगों ने पुलिस कौ सूचित किया। फिलहाल देर रात 11 बजे दोनों पक्ष सिविल अस्पताल में मैडिकल करवाने पहुंचे। दुकान के बाहर पटाखा चलाने को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी देते हुए कुनाल ने कहा कि बीते दिन उसके भाई चेतन ने अपनी दुकान के बाहर पटाखा चलाया था। उस बात पर गुस्सा हुए इलाके के राज कुमार और उसके भांजे जगदीप ने उसके भाई चेतन से गाली गलोच की। आज उस मामले में समझौता होना था लेकिन उससे पहले ही राज कुमार 8 से 10 लोगों के साथ उसके भाई चेतन की रेडिमेड की दुकान पर आया और जमकर मारपीट करने लगा। सीसीटीवी में कैद हो मारपीट कुनाल ने कहा कि उनके पक्ष के 4 लोग घायल हुए है। घायलों का नाम चेतन, गौरव और गगन है। कुनाल मुताबिक वह भाई चेतन को बचा रहा था कि तभी एक व्यक्ति ने उसके मुंह पर भी किसी तीखे हथियार से वार किया। कुनाल ने कहा कि उसने पुलिस को सूचित कर दिया है। उनके पास दुकान में हमला करने आए लोगों की सीसीटीवी भी है जिसे वह दुकान खुलने के बाद सार्वजनिक भी करेंगे। उधर, दूसरे पक्ष के राज कुमार ने कहा कि मंगलवार की रात उसके घर के बाहर चेतन पटाखे चला रहा था। उसे रोका तो वह गालो गलोच करने लगा। उसने पटाखे उसके पैरों में चला दिए। उसके बहन सुखविंदर कौर उन्हें रोकने लगी तो उसके पैरों में भी उसने बम चलाया। आज दोनों पक्षों का समझौता था इस बीच चेतन और उसके साथियों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उसका भांजा जगदीप, बहन सुखविंदर और वह खुद घायल है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों को थाना बुलाया है। पटाखे चलाने के कारण विवाद हुआ है। आज देर रात दुकानों के बाहर ईंटे भी चली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।