बुड्ढा दरिया देख अधिकारियों पर भड़के AAP विधायक:गोगी बोले- जवाब पर एक्सईएन के कांपे ​​​​​होंठ, मौके से भागे, सीएम को करेंगे रिपोर्ट

बुड्ढा दरिया देख अधिकारियों पर भड़के AAP विधायक:गोगी बोले- जवाब पर एक्सईएन के कांपे ​​​​​होंठ, मौके से भागे, सीएम को करेंगे रिपोर्ट

पंजाब के लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी हंबड़ा रोड जैन पुली पर बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विशेष तौर पर आज पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। गुरमीत सिंह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम करवाने वाली टीम के भी सदस्य है। विधायक गुरप्रीत गोगी के सवालों का एक्सईएन गुरमीत सिंह जवाब सही तरीके से दे नहीं सके। बिना एसटीपी पानी गिरते की गोगी ने दिखाई वीडियो गोगी ने पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई जहां डाइंगों का पानी बिना एसटीपी प्लांट (सीवेज ट्रिटमैंट प्लांट) के सीधा बुड्ढा दरिया को दूषित करता दिख रहा था। जवाब तलबी पर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी भागे जानकारी देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाब तलबी से भाग रहे है। आज चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। आज एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जवाब तलबी के समय उनके होंठ तक कांप रहे थे। अधिकारियों की मिलीभगत पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के लिए कोई काम नहीं किया है। डाइंगों में से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनियन है जो बिना एसटीपी के चल रहे है। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। CM को भेजेंगे एक्सईएन की रिपोर्ट एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं है। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। पॉल्यूशन विभाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार को बदनाम करवाया जा रहा है। पंजाब के लुधियाना में आज आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी हंबड़ा रोड जैन पुली पर बुड्ढे दरिया का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विशेष तौर पर आज पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को भी मौके पर बुलाया था। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की तरफ से एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे। गुरमीत सिंह बुड्ढे दरिया की सफाई का काम करवाने वाली टीम के भी सदस्य है। विधायक गुरप्रीत गोगी के सवालों का एक्सईएन गुरमीत सिंह जवाब सही तरीके से दे नहीं सके। बिना एसटीपी पानी गिरते की गोगी ने दिखाई वीडियो गोगी ने पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों को वीडियो भी दिखाई जहां डाइंगों का पानी बिना एसटीपी प्लांट (सीवेज ट्रिटमैंट प्लांट) के सीधा बुड्ढा दरिया को दूषित करता दिख रहा था। जवाब तलबी पर पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी भागे जानकारी देते हुए विधायक गुरप्रीत गोगी ने कहा कि पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारी अपनी जवाब तलबी से भाग रहे है। आज चीफ इंजीनियर को मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने बुड्ढा दरिया की सफाई के मामले में ही चंडीगढ़ बुलाया है। आज एक्सईएन गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन जवाब तलबी के समय उनके होंठ तक कांप रहे थे। अधिकारियों की मिलीभगत पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों ने बुड्ढा दरिया की सफाई करवाने के लिए कोई काम नहीं किया है। डाइंगों में से बिना एसटीपी के पानी सीधा दरिया में गिर रहा है। शिव पुरी और माधोपुरी की गलियों में हजारों ऐसे यूनियन है जो बिना एसटीपी के चल रहे है। पॉल्यूशन बोर्ड के अधिकारियों की मिलीभगत से बुड्ढा दरिया दूषित हो रहा है। CM को भेजेंगे एक्सईएन की रिपोर्ट एक्सईएन गुरमीत सिंह से जब बुड्ढा दरिया की मुकम्मल रिपोर्ट मांगी गई तो वह बिना कोई संतोषजनक जवाब देते हुए मौके से भाग निकले। अधिकारी की बॉडी लैंग्वेज भी सही नहीं है। उसे पता ही नहीं है कि किस तरह से जनप्रतिनिधि से बात करनी है। गोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को इस अधिकारी की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। पॉल्यूशन विभाग बिल्कुल काम नहीं कर रहा और सरकार को बदनाम करवाया जा रहा है।   पंजाब | दैनिक भास्कर