<p style=”text-align: justify;”><strong>Wedding Procession Amid Ramban landslide:</strong> रामबन में जिस जगह पर बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, वहां इस कुदरती आफत से एक युवक की बारात में बाधा आ गई. दरअसल, सोमवार (21 अप्रैल) को यहां एक बारात निकली. इस मौके पर दूल्हे ने कहा कि उसकी शादी की खुशियां इससे भंग हो चुकी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (20 अप्रैल) को तड़के जम्मू के रामबन जिले में बादल फटने से तबाही हुई. यह तबाही रामबन के होटल उस्मान ओवैस के पास सबसे ज्यादा हुई, जहां होटल का एक बड़ा हिस्सा मलबा न सिर्फ तब्दील हो गया बल्कि यहां खड़ी अनेक गाड़ियां भी मलबे में दब गईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैंड बाजे से निकली बारात</strong><br />वहीं, होटल उस्मान ओवैस के पास से ही सोमवार को बारात निकली. जिस होटल को मलबे ने पूरी तरह से घेर लिया था उसी मलबे पर बैंड बाजा और बारात निकली. जहां दुल्हा शेरवानी में सबसे आगे था, वहीं उसके पीछे महिलाएं नाच रहीं थी और सबसे पीछे बैंड वाले बैंड बजा रहे थे. मलबे के ढेर पर आ रही इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुट गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>45 KM दूर जानी थी बारात</strong><br />रामबन के सुनील वालिया की शादी यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली एक लड़की से 21 अप्रैल को होनी थी. लेकिन, 20 अप्रैल को जिस तरह से इलाके में बादल फटा और नुकसान हुआ उससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. इसी माहौल के बीच जब सुनील की बारात निकली तो खुद सुनील खुश नहीं दिखे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शादी तय थी इसलिए आज करनी पड़ी'</strong><br />एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सुनील ने बताया कि उन्हें किस बात की खुशी हो सकती है. उन्होंने ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में उनके एक पड़ोसी का घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया लेकिन अब शादी तय थी इसलिए करनी पड़ रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेशनल हाईवे है बंद</strong><br />उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के चलते नेशनल हाईवे बंद है और उन्हें 45 किलोमीटर दूर दुल्हन को लेने जाना है. वहीं दूल्हे के पिता भी रामबन में हुए इस हादसे से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा की शादी तय थी इसलिए वह बारात लेकर जा रहे हैं लेकिन जिस तरह का हादसा उनके इलाके में हुआ है उस इलाके का कोई भी शख्स खुश नहीं है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Wedding Procession Amid Ramban landslide:</strong> रामबन में जिस जगह पर बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ, वहां इस कुदरती आफत से एक युवक की बारात में बाधा आ गई. दरअसल, सोमवार (21 अप्रैल) को यहां एक बारात निकली. इस मौके पर दूल्हे ने कहा कि उसकी शादी की खुशियां इससे भंग हो चुकी हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल, रविवार (20 अप्रैल) को तड़के जम्मू के रामबन जिले में बादल फटने से तबाही हुई. यह तबाही रामबन के होटल उस्मान ओवैस के पास सबसे ज्यादा हुई, जहां होटल का एक बड़ा हिस्सा मलबा न सिर्फ तब्दील हो गया बल्कि यहां खड़ी अनेक गाड़ियां भी मलबे में दब गईं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बैंड बाजे से निकली बारात</strong><br />वहीं, होटल उस्मान ओवैस के पास से ही सोमवार को बारात निकली. जिस होटल को मलबे ने पूरी तरह से घेर लिया था उसी मलबे पर बैंड बाजा और बारात निकली. जहां दुल्हा शेरवानी में सबसे आगे था, वहीं उसके पीछे महिलाएं नाच रहीं थी और सबसे पीछे बैंड वाले बैंड बजा रहे थे. मलबे के ढेर पर आ रही इस बारात को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जुट गए. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>45 KM दूर जानी थी बारात</strong><br />रामबन के सुनील वालिया की शादी यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर गांव में रहने वाली एक लड़की से 21 अप्रैल को होनी थी. लेकिन, 20 अप्रैल को जिस तरह से इलाके में बादल फटा और नुकसान हुआ उससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल है. इसी माहौल के बीच जब सुनील की बारात निकली तो खुद सुनील खुश नहीं दिखे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शादी तय थी इसलिए आज करनी पड़ी'</strong><br />एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए सुनील ने बताया कि उन्हें किस बात की खुशी हो सकती है. उन्होंने ने बताया कि इस प्राकृतिक आपदा में उनके एक पड़ोसी का घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया लेकिन अब शादी तय थी इसलिए करनी पड़ रही है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>नेशनल हाईवे है बंद</strong><br />उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के चलते नेशनल हाईवे बंद है और उन्हें 45 किलोमीटर दूर दुल्हन को लेने जाना है. वहीं दूल्हे के पिता भी रामबन में हुए इस हादसे से काफी दुखी हैं. उन्होंने कहा की शादी तय थी इसलिए वह बारात लेकर जा रहे हैं लेकिन जिस तरह का हादसा उनके इलाके में हुआ है उस इलाके का कोई भी शख्स खुश नहीं है.</p> जम्मू और कश्मीर Jammu: रामबन में कुदरती आफत से तबाही, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह प्रभावित
रामबन भूस्खलन से भंग हुईं शादी की खुशियां, NH हाईवे बंद, दूल्हे को पैदल ले जानी पड़ी बारात
