<p style=”text-align: justify;”><strong>Ramban Cloud Burst:</strong> जम्मू के रामबन में रविवार (20 अप्रैल) तड़के बादल फटने से जो तबाही हुई, उसे याद कर लोग सिहर उठते हैं. इस कुदरती आफत में रामबन के एक होटल की तस्वीर ही बदल गई और लोग शीशे तोड़कर अपनी जान बचाकर भागे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बना होटल उस्मान ओवैस रामबन के बड़े होटलों में से एक है. करीब 20 कमरों की कई मंजिलें लिए इस होटल में रेस्टोरेंट, दुकान और पार्किंग की अच्छी सुविधा है. हाईवे पर होने के कारण इस होटल में भीड़ भी काफी रहती है. हालांकि, रविवार सुबह जब आसमानी आफत बरसी तो सबसे ज्यादा नुकसान इसी होटल का हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले मेहमानों को निकाला, फिर खुद भागा स्टाफ</strong><br />इस होटल की दो मंजिलें तो पूरी तरह से मलबे में दब गईं, जबकि होटल के बाहर खड़े वाहनों का नामोनिशान नहीं है. होटल के मैनेजर मुस्ताक ने बताया कि जैसे ही उन्हें रविवार सुबह खबर मिली कि बादल फटने से मिट्टी, पत्थर और पानी होटल की तरफ आ रहा है तो उन्होंने सबसे पहले वहां रहे सभी मेहमानों को जगाया और फिर उन्हें होटल खाली करने में मदद की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होटल मैनेजर के मुताबिक, सभी मेहमानों को निकालने के बाद होटल का स्टाफ और मैनेजर खुद जान बचाकर भागे. उनका दावा है कि रविवार सुबह उनका सामना मौत से हुआ और एक पल के लिए उन्हें भी लगा कि शायद अब वह बच ना पाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मैनेजर ने बताया कि होटल के सभी कमरे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और सबसे ज्यादा नुकसान ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का हुआ है. मुस्ताक बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर पर न केवल होटल का रिसेप्शन है बल्कि कुछ दुकानें और रेस्टोरेंट भी इसी ग्राउंड फ्लोर पर बने हैं. ग्राउंड फ्लोर में दर्जन भर गाड़ियों की पार्किंग भी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचना नामुमकिन</strong><br />मु्स्ताक ने बताया, “इस घटना के 24 घंटे बाद भी हम ग्राउंड फ्लोर तक नहीं जा पाए, क्योंकि पूरा फ्लोर मलबे से भरा हुआ है. होटल के बाकी दो फ्लोर पर भी नुकसान है. साफ सफाई का काम चल रहा है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचना अभी भी मुमकिन नहीं है”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देर रात घबरा गए सभी टूरिस्ट</strong><br />वहीं, होटल में ठहरे कुछ मेहमानों का दावा है कि जैसे ही सुबह करीब 3:30 बजे उनके होटल के दरवाजे खटखटाए गए तो वे घबरा गए. बाहर का नजारा और भी डरावना था. होटल में ठहरे मेहमान और होटल का स्टाफ बस इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि उनकी जान बची है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ramban Cloud Burst:</strong> जम्मू के रामबन में रविवार (20 अप्रैल) तड़के बादल फटने से जो तबाही हुई, उसे याद कर लोग सिहर उठते हैं. इस कुदरती आफत में रामबन के एक होटल की तस्वीर ही बदल गई और लोग शीशे तोड़कर अपनी जान बचाकर भागे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बना होटल उस्मान ओवैस रामबन के बड़े होटलों में से एक है. करीब 20 कमरों की कई मंजिलें लिए इस होटल में रेस्टोरेंट, दुकान और पार्किंग की अच्छी सुविधा है. हाईवे पर होने के कारण इस होटल में भीड़ भी काफी रहती है. हालांकि, रविवार सुबह जब आसमानी आफत बरसी तो सबसे ज्यादा नुकसान इसी होटल का हुआ. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पहले मेहमानों को निकाला, फिर खुद भागा स्टाफ</strong><br />इस होटल की दो मंजिलें तो पूरी तरह से मलबे में दब गईं, जबकि होटल के बाहर खड़े वाहनों का नामोनिशान नहीं है. होटल के मैनेजर मुस्ताक ने बताया कि जैसे ही उन्हें रविवार सुबह खबर मिली कि बादल फटने से मिट्टी, पत्थर और पानी होटल की तरफ आ रहा है तो उन्होंने सबसे पहले वहां रहे सभी मेहमानों को जगाया और फिर उन्हें होटल खाली करने में मदद की. </p>
<p style=”text-align: justify;”>होटल मैनेजर के मुताबिक, सभी मेहमानों को निकालने के बाद होटल का स्टाफ और मैनेजर खुद जान बचाकर भागे. उनका दावा है कि रविवार सुबह उनका सामना मौत से हुआ और एक पल के लिए उन्हें भी लगा कि शायद अब वह बच ना पाएं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>मैनेजर ने बताया कि होटल के सभी कमरे पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और सबसे ज्यादा नुकसान ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का हुआ है. मुस्ताक बताते हैं कि ग्राउंड फ्लोर पर न केवल होटल का रिसेप्शन है बल्कि कुछ दुकानें और रेस्टोरेंट भी इसी ग्राउंड फ्लोर पर बने हैं. ग्राउंड फ्लोर में दर्जन भर गाड़ियों की पार्किंग भी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचना नामुमकिन</strong><br />मु्स्ताक ने बताया, “इस घटना के 24 घंटे बाद भी हम ग्राउंड फ्लोर तक नहीं जा पाए, क्योंकि पूरा फ्लोर मलबे से भरा हुआ है. होटल के बाकी दो फ्लोर पर भी नुकसान है. साफ सफाई का काम चल रहा है, लेकिन ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचना अभी भी मुमकिन नहीं है”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>देर रात घबरा गए सभी टूरिस्ट</strong><br />वहीं, होटल में ठहरे कुछ मेहमानों का दावा है कि जैसे ही सुबह करीब 3:30 बजे उनके होटल के दरवाजे खटखटाए गए तो वे घबरा गए. बाहर का नजारा और भी डरावना था. होटल में ठहरे मेहमान और होटल का स्टाफ बस इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि उनकी जान बची है.</p> जम्मू और कश्मीर ‘BJP ने जाल में फंसाया और वह…’, राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे गुट का बड़ा बयान
रामबन में आसमानी आपदा ने मचाई तबाही, इस होटल की कहानी सुन रूह कांप जाएगी
