<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया गुरुवार को अयोध्या पहुंची. हर्षा रिछारिया ने राम जन्मनभूमि में दर्शन और पूजन किया. इसके बाद अयोध्या पहुंची मॉडल और साध्वी हर्षा रिक्षरिया का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या दर्शन करके बहुत अच्छा लगा. अभी मंदिरों पर मेरा भ्रमण चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने बयान में हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं. रामलला के दरबार में हाजिरी लेकर आज्ञा लेने आए थे. आगामी दिनों में धर्म के नाम पर बढ़ते हुए आप मुझे देखेंगे. युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए देखेंगे, अभी हम अलग-अलग जातियों में बट रहे हैं. उन सब को एक करने के लिए हम बड़ी घोषणा करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हर्षा रिछारिया ने कहा कि रील और मोबाइल का समाज पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ रहा है. कुछ युवा नशे और बॉलीवुड की बात करते हैं. कुछ युवा ऐसे भी है कि रील और सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जो युवा रील और मोबाइल के जरिए नेगेटिव हो जा रहे हैं उन्हें हम पॉजिटिव करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/TKFVWRaB9YE?si=yUBMvwORcV-Us2W-[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/raebareli-news-woman-not-found-wheel-chair-in-cmo-office-handicapped-certificate-ann-2898003″>रायबरेली: विकलांग पति को पीठ पर लादकर इधर-उधर भटकती रही महिला, नहीं मिला व्हील चेयर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है- हर्षा</strong><br />बॉलीवुड में नशे की लत को लेकर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वक्त के साथ बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है. हर्षा रिछारिया <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी. तब वह निरंजनी अखाड़े में आईं हुई थीं. वह महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दिनों हर्षा रिछारिया ने पुलिस के पास एक शिकायत की थी. इस शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं. ऐसे अकाउंट की संख्या करीब 55 है. इसके कारण वह परेशान हैं. इनके कई वीडियो भी बीते दिनों के दौरान वायरल होते रहे हैं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हर्षा रिछारिया गुरुवार को अयोध्या पहुंची. हर्षा रिछारिया ने राम जन्मनभूमि में दर्शन और पूजन किया. इसके बाद अयोध्या पहुंची मॉडल और साध्वी हर्षा रिक्षरिया का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या दर्शन करके बहुत अच्छा लगा. अभी मंदिरों पर मेरा भ्रमण चल रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अपने बयान में हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं अगले एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं. रामलला के दरबार में हाजिरी लेकर आज्ञा लेने आए थे. आगामी दिनों में धर्म के नाम पर बढ़ते हुए आप मुझे देखेंगे. युवाओं को धर्म से जोड़ते हुए देखेंगे, अभी हम अलग-अलग जातियों में बट रहे हैं. उन सब को एक करने के लिए हम बड़ी घोषणा करेंगे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>हर्षा रिछारिया ने कहा कि रील और मोबाइल का समाज पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ रहा है. कुछ युवा नशे और बॉलीवुड की बात करते हैं. कुछ युवा ऐसे भी है कि रील और सोशल मीडिया के माध्यम से धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जो युवा रील और मोबाइल के जरिए नेगेटिव हो जा रहे हैं उन्हें हम पॉजिटिव करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>[yt]https://youtu.be/TKFVWRaB9YE?si=yUBMvwORcV-Us2W-[/yt]</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/raebareli-news-woman-not-found-wheel-chair-in-cmo-office-handicapped-certificate-ann-2898003″>रायबरेली: विकलांग पति को पीठ पर लादकर इधर-उधर भटकती रही महिला, नहीं मिला व्हील चेयर</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है- हर्षा</strong><br />बॉलीवुड में नशे की लत को लेकर हर्षा रिछारिया ने कहा कि वक्त के साथ बहुत जल्दी परिवर्तन आने वाला है. हर्षा रिछारिया <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के दौरान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थी. तब वह निरंजनी अखाड़े में आईं हुई थीं. वह महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की शिष्या हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>बीते दिनों हर्षा रिछारिया ने पुलिस के पास एक शिकायत की थी. इस शिकायत में उन्होंने दावा किया था कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं. ऐसे अकाउंट की संख्या करीब 55 है. इसके कारण वह परेशान हैं. इनके कई वीडियो भी बीते दिनों के दौरान वायरल होते रहे हैं.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में महिलाओं को कब से मिलेंगे 2,100 रुपये? लाडकी बहिन योजना पर मंत्री का बड़ा बयान
रामलला का दर्शन करने के बाद हर्षा रिछारिया बोलीं- ‘एक हफ्ते में बड़ी घोषणा करने वाली हूं’
