<p>Bihar News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने ही <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी. संघ ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा दिया था.</p>
<p> </p> <p>Bihar News: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व बिहार विधान परिषद के सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. कामेश्वर चौपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. बता दें कि कामेश्वर चौपाल ने ही <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> निर्माण के लिए पहली ईंट रखी थी. संघ ने उन्हें प्रथम कार सेवक का दर्जा दिया था.</p>
<p> </p> बिहार ‘ओखला सीट पर जीत से AIMIM का दिल्ली में खुलेगा खाता’, सियासी बदलाव के बीच शोएब जमई का बड़ा दावा
Related Posts
Ayodhya News: अयोध्या में तैयार किया जा रहा वैक्स म्यूजियम, भगवान राम की कथा पर होगा आधारित
Ayodhya News: अयोध्या में तैयार किया जा रहा वैक्स म्यूजियम, भगवान राम की कथा पर होगा आधारित <p style=”text-align: justify;”><strong>Ayodhya News:</strong> रामनगरी अयोध्या को धार्मिक के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित किया जा रहा है. ताकि दूर-दराज से यहां आने वाले राम भक्त और पर्यटक अयोध्या में कुछ दिनों तक रुक कर मठ मंदिरों में दर्शन के साथ साथ पर्यटन का भी आनंद उठा सकें. इसी कड़ी में परिक्रमा मार्ग पर रामघाट क्षेत्र में वैक्स म्यूजियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसे रामायण वैक्स म्यूजियम का नाम दिया गया है. इस म्यूजियम में रामचरित मानस की कथा पर आधारित 50 प्रसंगों के मॉडल स्थापित किए जाएंगे. इसके लिए अयोध्या में 10 हजार स्क्वायर फीट में एक बड़ा संग्रहालय तैयार किया गया है. इसे तैयार करने के लिए लगभग 2 क्विंटल वैक्स का प्रयोग किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि वैक्स म्यूजियम की योजना 2023 में बनाई गई थी. हाउस में शेयरिंग की व्यवस्था नगर निगम और एजेंसी के बीच निर्धारित की गई है जिसमें भगवान राम के संबंध और रामायण के प्रसंग पर आधारित मोम मॉडल को स्थापित किया जाएगा. जिसमें राम कथा पर आयोजित कहानी का उल्लेख होगा. इसके बिल्डिंग के निर्माण का कार्य पूरा किया जा चुका है. यह बहुत ही अच्छे श्रेणी का म्यूजियम होगा जो आने वाले पर्यटक पास श्रद्धालु पहुंच कर देख सकेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भगवान राम की कथाओं पर आधारित होगा म्यूजियम</strong><br />म्यूजियम प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश का यह पहला ऐसा म्यूजियम होगा जो धार्मिक गतिविधियों को जोड़ते हुए भगवान श्री राम की कथाओं पर आधारित होगा. एक मॉडल के लिए लगभग 30 से 35 किलोग्राम मोम का प्रयोग हो रहा है. इस पूरे योजना में लगभग 5 करोड़ का खर्च होगा जिसे फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर दिया जाएगा. यह म्यूजियम उत्तर प्रदेश में पहली बार बनाया जा रहा है इसके पहले देश के अन्य राज्यों में वैक्स म्यूजियम स्थापित किए गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-affect-in-varanasi-devotees-are-visited-kashi-vishwanath-dham-ann-2875577″><strong>Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर में बना नया रिकॉर्ड, जनवरी में एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन</strong></a></p>
रोहतक में युवक से धोखाधड़ी:बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे
रोहतक में युवक से धोखाधड़ी:बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे रोहतक में एक युवक से नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले युवक को अपने झांसे में फंसाया और फिर उसे नौकरी लगाने के बात कहकर विभिन्न फीस के माध्यम से उससे 79 हजार 913 रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के शक्ति नगर निवासी प्रशांत कुमार ने आर्य नगर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में कई जगह आवेदन किए। एक अक्टूबर को उसे प्लेसमेंट एजेंसी के नाम से कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और बैंक में अकाउंटेंट के पद का ऑफर दिया। इसलिए उसने नौकरी के लिए हां भर दी। इसके बाद फोन पर इंटरव्यू लेने की बात कही। दूसरे नंबर से कॉल आई और बैंक अधिकारी बनकर इंटरव्यू लिया। अगले दिन फोन करके इंटरव्यू पास होने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए कहा। फीस के नाम पर मांगे पैसे
प्रशांत कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 799 रुपए मांगे। इसके बाद प्रोफाइल सर्टिफिकेशन जनरेट करने के लिए 3850 रुपए, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए 7500 रुपए व दस्तावेज मांगे। इसके बाद प्लेसमेंट फीस के नाम पर 13542 रुपए मांगे। ऑफर लेटर दिया और कहा कि एक माह की ट्रेनिंग में 25500 रुपए व बाद में 40500 रुपए मिलेंगे। ज्वाइनिंग के लिए 28500 रुपए मांगे। इसके पश्चात बीमा के नाम पर 25 हजार 722 रुपए जमा करवाए। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे
उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद ज्वाइनिंग का शेड्यूल किया। जब ज्वाइनिंग लोकेशन के बारे में पूछा तो उससे लैपटॉप सिक्योरिटी के नाम पर 30 हजार 500 रुपए मांगे। इस पर पुलिस की धमकी दी और लोकेशन पर आकर पैसे देने की बात कही। उसके वाट्सअप पर भेजे कागजात में दिए पते पर जाकर देखा तो वहां दूसरी कंपनी का एड्रेस निकला। जिसके बाद पता चला कि उससे धोखाधड़ी हुई है। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव
Rupauli By Election: शंकर सिंह ने LJPR से दिया इस्तीफा, पप्पू यादव से इंस्पायर होकर निर्दलीय लड़ेंगे रूपौली उपचुनाव <p style=”text-align: justify;”><strong> Shankar Singh Resigned From LJPR:</strong> लोजपाआर के पूर्व विधायक शंकर सिंह ने शनिवार (15 जून) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पप्पू यादव से इंस्पायर होकर वो भी निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्हें पप्पू यादव के समर्थन का पूरा है भरोसा है. पूर्व विधायक की पत्नी प्रतिमा सिंह ने स्पष्ट रूप से पप्पू यादव के चुनावी रणनीति से प्रभावित होकर चुनाव लड़ने का इरादा जताया है. प्रतिमा सिंह रूपौली क्षेत्र से ही जिला परिषद की सदस्य हैं और पूर्व चेयरमैन हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पूर्णिया में शंकर सिंह और प्रतिमा सिंह ने प्रेसवार्ता कर आगामी रूपौली विधानसभा उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. शंकर सिंह ने लोजपाआर से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह ने लोजपाआर प्रत्याशी के तौर पर उम्मीदवारी पेश की थी और जदयू की बीमा भारती से हार का सामना करना पड़ा था. इससे पूर्व 2005 में शंकर सिंह ने रूपौली विधानसभा से बीमा भारती को हराकर चुनाव जीता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शंकर सिंह शुरुवात से ही लोजपा के सदस्य रहे हैं. उपचुनाव में रूपौली सीट पर एनडीए ने जदयू से कलाधर मंडल को टिकट दिया. जिसके बाद शंकर सिंह अब निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में होंगे. शंकर सिंह ने कहा कि जनता का चुनाव, उनके कहने पर ही लड़ रहा हूं. 25 सालों से क्षेत्र की जनता की सेवा की है. इस बार जनता के कहने पर ही चुनाव लड़ रहे हैं. शंकर सिंह आगामी 20 जून को नामांकन दर्ज करेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जिला पार्षद और शंकर सिंह की पत्नी प्रतिमा सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता और पति शंकर सिंह के नेतृत्व में वो वर्ष 2011 से ही चुनाव लड़ रही हैं. अब तक जितना पंचायती चुनाव हो या फिर निगम का चुनाव हो, सभी में जीत मिली है. इस बार भी आशा करते हैं कि जनता शंकर सिंह को उनकी सेवा का मौका देगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रतिमा सिंह ने बीते लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव के चुनावी रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि पप्पू यादव के मेहनत से हौंसला मिला है. जब जनता ने निर्दलीय पप्पू यादव को चुना है तो निर्दलीय हवा ही है और निर्दलीय ही चुनाव लडेंगे. पप्पू यादव से समर्थन की बात पर प्रतिमा सिंह ने कहा कि उनसे बात होती रहती है, अगर उनका समर्थन मिले तो वो आलाकमान है, जिधर जाएंगे जीत होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि है कि <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> से पहले आरजेडी की प्रत्याशी बीमा भारती ने रूपौली के विधायक पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. बीमा भारती पप्पू यादव के सामने कहीं भी नहीं टिकी और उनकी जमानत जब्त हो गई. ऐसे रूपौली में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में पप्पू यादव फैक्टर हो सकते हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ेंः <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-yadav-attacked-bjp-narendra-modi-government-in-neet-ug-paper-leak-case-ann-2715349″>NEET UG Paper Leak: नीट मामले में तेजस्वी यादव की हुई एंट्री, बोले- ‘BJP केंद्र में रहे या राज्य में…'</a></strong></p>