हाथरस में हुई भगदड़ के पीड़ितों से आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिलेंगे। राहुल शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल पहले अलीगढ़ और फिर हाथरस जाएंगे। दोनों जगह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे। हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी। पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। गुरुवार शाम को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह भी घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा- भोले बाबा फरार नहीं हैं। वह यूपी में ही है। जब जांच टीम बुलाएगी वे आ जाएंगे। हाथरस में हुई भगदड़ के पीड़ितों से आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिलेंगे। राहुल शुक्रवार सुबह 5.40 बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल पहले अलीगढ़ और फिर हाथरस जाएंगे। दोनों जगह पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। नेता विपक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहला यूपी दौरा है। इससे पहले वे चुनाव जीतने के बाद रायबरेली आए थे। हाथरस हादसे के बाद 3 जुलाई को सीएम योगी ने भी हाथरस का दौरा किया था। वे अस्पताल में पीड़ित और उनके परिवारों से मिले थे। इधर, हादसे की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की पहली बैठक गुरुवार शाम सीतापुर जिले के नैमिषारण्य में हुई। आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जज बृजेश श्रीवास्तव ने कहा- बहुत जल्द आयोग की टीम हाथरस जाएगी और सबूत इकट्ठा करेगी। पुलिस ने हाथरस हादसे को लेकर जांच तेज कर दी है। आईजी शलभ माथुर ने बताया कि भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपी आयोजन समिति के सदस्य हैं। इनमें 2 महिलाएं हैं। फरार मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। गुरुवार शाम को भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के वकील एपी सिंह भी घायलों से मिलने अलीगढ़ पहुंचे। उन्होंने कहा- भोले बाबा फरार नहीं हैं। वह यूपी में ही है। जब जांच टीम बुलाएगी वे आ जाएंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
Mahoba News: मंडी में जलभराव से नालों में बह गई लाखों की मूंगफली, प्रशासन से किसानों ने की मुआवजे की मांग
Mahoba News: मंडी में जलभराव से नालों में बह गई लाखों की मूंगफली, प्रशासन से किसानों ने की मुआवजे की मांग <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahoba News:</strong> महोबा में मानसून की पहली ही बारिश में नवीन गल्ला मंडी के जल निकासी प्रबंधन की पोल उस समय खुल गई जब किसान अपनी मूंगफली की उपज को बेचने के लिए मंडी पहुंचे थे.खुले आसमान में किसानों की उपज का भाव लगाया जा रहा था. इसी दौरान मूसलाधार तेज़ बारिश में मूंगफली के ढेर तेजी से बह गए.इससे पहले कि किसान उसकी सुरक्षा कर पाता पूरी मंडी का एकत्र पानी नालियों के जरिए मूंगफली को बहाकर ले गया. इस बारिश में किसानों को करीब 10 लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है. प्रशासन से किसानों ने मुआवजे की मांग की है.<br /><br />महोबा नवीन गल्ला मंडी परिसर में पानी में उतराती यह मूंगफली किसानों की मेहनत है. जिसे देखकर उसने अपने परिवार के भविष्य के सपने संजोए थे.किसानों का परिश्रम का फल उनके हाथ में आ पाता उससे पहले ही मूसलाधार बारिश में किसानों के अरमान पानी में बह गए.किसान नालियों के जरिए बह रही मूंगफली को बचाने के लिए तरह-तरह के जतन करते रहे. मगर तब तक लाखों रुपए कीमत की मूंगफली बह गई.<br /><br /><strong>क्या बोले किसान</strong><br />महुआ बांध निवासी किसान कृष्ण कुमार बताता है कि अपनी मेहनत की उपज लेकर नवीन गल्ला मंडी आया था. 50 कुंतल मूंगफली बेचकर अपने परिवार के भरण पोषण का इंतजाम इसी से होना था. लेकिन उसकी मेहनत मंडी में फैली बदहाली की भेंट चढ़ गई.मायूस किसान के देखते ही देखते 25 कुंटल मूंगफली पानी में बह गईं.किसान मंडी सचिव और कर्मचारियों से मदद की गुहार लगाता रहा मगर किसी ने बह रही उपज को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया और न ही उसका कोई मुआवजा मिलता दिखाई दे रहा है.<br /><br /><strong>बारिश में बह गई 10 लाख की मूंगफली</strong><br />मंडी में जगह-जगह जलभराव और किसानों के लिए बने टीनशेड अब व्यापारियों के कब्जे किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बनकर सामने आए हैं.किसानों का मानना है कि इस मूसलाधार बारिश में करीब 10 लाख रुपए की मूंगफली बह गई.ऐसा ही कुछ सतारा ग्राम निवासी मायूस किसान द्वारका प्रसाद ने बताया कि मेरी 60 फीसदी उपज नालों में बह गई. पानी में उतराती फसल को बचाने के लिए अब किसान ने कुछ मजदूर लगाए हैं. जिनका पैसा अलग से खर्च हो रहा है. अब गीली मूंगफली की मांग बाजार में न होने से उसे मजबूरन वापस अपने घर ले जाना पड़ रही है.<br /><br /><strong>क्या बोले मंडी प्रभारी राजकुमार यादव</strong><br />वहीं इस मामले को लेकर नवीन गल्ला मंडी प्रभारी एसडीएम राजकुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया की मंडी में बने चार टीन शेड पर व्यापारियों के कब्जों की शिकायत प्राप्त हुई है.उन कब्जों को तत्काल हटाने के लिए कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.इसके साथ ही किसानों के नुकसान का आंकलन कर उन्हें शासन के द्वारा जो भी निर्देश प्राप्त होगा. उसी अनुसार मुआवजा भी दिलाया जायेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/neha-singh-rathore-react-on-crowd-gathered-to-welcome-team-india-after-wining-t-20-world-cup-2730289″>टीम इंडिया के स्वागत में उमड़ी भीड़ पर भड़की नेहा सिंह राठौर, कहा- बेगानी शादी में अब्दुल्ला…</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
ABP Live Exclusive: राजस्थान में किसका चलेगा सिक्का? पत्रकारों के एग्जिट पोल में आए हैरान करने आंकड़े
ABP Live Exclusive: राजस्थान में किसका चलेगा सिक्का? पत्रकारों के एग्जिट पोल में आए हैरान करने आंकड़े <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Seat-wise Exit Poll Result 2024:</strong> देश में लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुके हैं. अब सभी को 4 जून का इंतजार है, जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे. उससे पहले शनिवार को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. लगभग सभी एग्जिट पोल में केंद्र में एनडीए की वापसी का अनुमान है. वहीं अगर राजस्थान की बात करें तो एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर से बीजेपी का दबदबा दिखाई दे रहा है. हालांकि, कांग्रेस गठबंधन पिछले दो चुनावों के मुकाबले इस बार बेहतर प्रदर्शन करता दिख रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>लोकसभा चुनाव का एबीपी सी वोटर ने भी एग्जिट पोल किया है. एबीपी के लिए सी-वोटर की ओर से किए गए एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 में से बीजेपी को 21 से 23 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को दो से चार सीटें मिल सकती हैं. वहीं बीजेपी को लगभग 55 फीसदी वोट, कांग्रेस को 39 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे अलग एबीपी लाइव से एक्सक्लूसिव बातचीत में राजस्थान के पत्रकारों ने अपने अनुभव और अनुमान के मुताबिक सभी 25 सीटों के एग्जिट पोल बताए हैं. पत्रकारों के एग्जिट पोल में एनडीए 2019 के मुकाबले मुश्किल में दिखाई दे रही है. पत्रकारों के मुताबिक एनडीए को 16 सीटों पर जीत मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 2 सीटों पर जीत मिल सकती है. मुकाबला टक्कर का है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पत्रकारों के एग्जिट पोल में 7 सीटों पर जीत-हार किसकी होगी, ये कहना मुश्किल है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पत्रकारों के एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>एनडीए- 16</strong></p>
<p><strong>इंडिया- 2</strong></p>
<p><strong>कांटे की टक्कर- 7</strong></p>
<p>पत्रकारों के एग्जिट पोल के मुताबिक चूरू, अलवर, करौली-धौलपुर, बाड़मेर, जालौर, बांसवाड़ा और कोटा सीट पर करीबी लड़ाई है. इस चुनाव में राजस्थान में बीजेपी का किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस ने 3 सीटों पर सीपीआई, आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) और बीएपी (भारतीय आदिवासी पार्टी) के साथ गठबंधन किया है. बता दें कि साल 2014 और 2019 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में एनडीए को सभी 25 सीटों पर जीत मिली थी.</p>
<p><strong>डिस्क्लेमर:</strong> एबीपी लाइव के ये चुनावी आंकड़े राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों के विशेष पैनल के आकलन पर आधारित हैं. इस पैनल में तीन या पांच स्थानीय पत्रकार शामिल रहे. जीत और हार का फैसला पत्रकारों के बहुमत की राय के आधार पर तय किया गया. जब पैनल में किसी सीट पर राय पूरी तरह से बंटी हुई रही तो उसे कड़ी टक्कर की श्रेणी में रखा गया.</p>
Lucknow News: खराब मौसम के कारण विमान सेवाओ पर भारी असर, लखनऊ से आने-जाने वाले ये फ्लाइट्स लेट
Lucknow News: खराब मौसम के कारण विमान सेवाओ पर भारी असर, लखनऊ से आने-जाने वाले ये फ्लाइट्स लेट <p>लखनऊ</p>
<p>कोहरे और ख़राब मौसम के कारण विमान सेवाओ पर भारी असर</p>
<p>लखनऊ से आने जाने वाले कई विमान हुए लेट</p>
<p>जेद्दा से आने वाली सउदिया एयरलाइंस की उड़ान 7 घन्टा लेट लखनऊ पहुंची</p>
<p>मुंबई से लखनऊ आने वाली इंडिगो की उड़ान1 घंटा देरी से लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुई</p>
<p>मस्कट से लखनऊ पहुंचने वाला ओमान एयर का विमान 45 विमान देरी से लखनऊ पहुंचा</p>
<p>हैदराबाद से एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान भी 30 मिनट लेट रहा</p>
<p>रियाद से लखनऊ आने वाली फ्लायनास की उड़ान 1 घंटा देरी से लखनऊ पहुंची</p>
<p>लखनऊ से जेद्दा जाने वाली सऊदी एयरलाइंस 7 घंटे देरी से सुबह 9 बजे लखनऊ से रवाना हुई</p>
<p>लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की उड़ान 30 मिनट देरी से रवाना हुई</p>
<p>लखनऊ से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से उड़ान भर सकी</p>
<p>लखनऊ की ओर आने और जाने वाले कई और विमान लेट होने की संभावना</p>