<div class=”lSfe4c O5OgBe M9rH0b LDuQLd”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”4″><strong>Rinku Singh And Priya Saroj Engaged News: </strong><span style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह से सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि वह तिरुवंतपुरम में एक कार्यक्रम में हैं.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद प्रिया सरोज ने एक्स पर चार तस्वीर शेयर कर लिखा-“आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में.” बता दें कि सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों को कुछ मीडिया रिपोर्टस सही बता रही हैं. हालांकि एबीपी से बात करते हुए प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस बात को खारिज कर दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में। <a href=”https://t.co/i3myH6XaF9″>pic.twitter.com/i3myH6XaF9</a></p>
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) <a href=”https://twitter.com/PriyaSarojMP/status/1880280259620401410?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की. हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं, शादी का मामला है इसलिए अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा. लेकिन इन दोनों के सगाई की खबर सही नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 25 साल की सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. साल 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में उन्होंने मछलीशहर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया था. अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो वह एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से पढ़ी हुई हैं और इस समय उन्हें भारतीय राजनीति में एक उभरते नेता के तौर पर देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shamli-police-arrest-criminals-demanding-ransom-from-businessman-daughter-marriage-ann-2865178″>बेटी की शादी कराने के लिए बाप बन गया बदमाश, व्यापारी से मांगी 50 लाख की फिरौती और कार</a></strong></p> <div class=”lSfe4c O5OgBe M9rH0b LDuQLd”>
<div class=”SoAPf”>
<div class=”n0jPhd ynAwRc tNxQIb nDgy9d” role=”heading” aria-level=”4″><strong>Rinku Singh And Priya Saroj Engaged News: </strong><span style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के मछली शहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह से सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसी बीच सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने एक्स अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि वह तिरुवंतपुरम में एक कार्यक्रम में हैं.</span></div>
</div>
</div>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद प्रिया सरोज ने एक्स पर चार तस्वीर शेयर कर लिखा-“आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में.” बता दें कि सपा सांसद और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों को कुछ मीडिया रिपोर्टस सही बता रही हैं. हालांकि एबीपी से बात करते हुए प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस बात को खारिज कर दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>आज तिरुवंतपुरम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की कमेटी की बैठक में। <a href=”https://t.co/i3myH6XaF9″>pic.twitter.com/i3myH6XaF9</a></p>
— Priya Saroj (@PriyaSarojMP) <a href=”https://twitter.com/PriyaSarojMP/status/1880280259620401410?ref_src=twsrc%5Etfw”>January 17, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने इस खबर का खंडन करते हुए कहा कि रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की. हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं, शादी का मामला है इसलिए अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा. लेकिन इन दोनों के सगाई की खबर सही नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि 25 साल की सपा की युवा सांसद प्रिया सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकील रही हैं. साल 2024 के <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में उन्होंने मछलीशहर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराया था. अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो वह एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से पढ़ी हुई हैं और इस समय उन्हें भारतीय राजनीति में एक उभरते नेता के तौर पर देखा जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/shamli-police-arrest-criminals-demanding-ransom-from-businessman-daughter-marriage-ann-2865178″>बेटी की शादी कराने के लिए बाप बन गया बदमाश, व्यापारी से मांगी 50 लाख की फिरौती और कार</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rahul Gandhi Bihar Visit: राहुल गांधी के बिहार दौरे से पहले ही हमलावर हुई BJP, पोस्टर के जरिए सांसद पर जोरदार तंज