जालंधर| थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर महिंदर पाल सिंह की पत्नी की सोने की बालियां लूटने वाले लुटेरे की शिनाख्त कर ली है। पुलिस काला संघिया रोड निवासी रंजीत सिंह मनी की तलाश में रेड कर रही है। 25 मार्च को बाइक सवार लुटेरे महिंदर पाल सिंह की पत्नी की कान की बालियां छीन कर ले गए थे। एसीपी ने बताया िक लुटेरे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जालंधर| थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर महिंदर पाल सिंह की पत्नी की सोने की बालियां लूटने वाले लुटेरे की शिनाख्त कर ली है। पुलिस काला संघिया रोड निवासी रंजीत सिंह मनी की तलाश में रेड कर रही है। 25 मार्च को बाइक सवार लुटेरे महिंदर पाल सिंह की पत्नी की कान की बालियां छीन कर ले गए थे। एसीपी ने बताया िक लुटेरे को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

कपूरथला में 2 बीटेक स्टूडेंट की मौत:बेकाबू होकर रेलिंग से टकराई बाइक, फगवाड़ा से अमृतसर जाते समय हादसा
कपूरथला में 2 बीटेक स्टूडेंट की मौत:बेकाबू होकर रेलिंग से टकराई बाइक, फगवाड़ा से अमृतसर जाते समय हादसा पंजाब के कपूरथला जिले के ढिलवां फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आंध्र प्रदेश के दो युवकों की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में रखवाया। अमृतसर जाते समय हादसा जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सिद्धार्थ वर्मा(23) और जसवंत पिता सुंदर के रूप में हुई है। दोनों लवली यूनिवर्सिटी में बीटेक के स्टूडेंट थे। घटना उस समय हुई, जब दोनों स्टूडेंट फगवाड़ा से अमृतसर की तरफ जा रहे थे। ढिलवां फ्लाईओवर पर उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर रेलिंग की दीवार से टकरा गई। दोनों ने मौके पर तोड़ा दम बाइक की दीवार में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ढिलवां थाने के एएसआई परमजीत सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को कपूरथला के सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम करके शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

अमृतसर में गन पॉइंट पर बैंक लूट:धनतेरस की शाम वारदात, बैंक में नहीं था कोई ग्राहक, कैशियर को धमकाकर लूटे 5 लाख
अमृतसर में गन पॉइंट पर बैंक लूट:धनतेरस की शाम वारदात, बैंक में नहीं था कोई ग्राहक, कैशियर को धमकाकर लूटे 5 लाख पंजाब के अमृतसर में धनतेरस के दिन बंदूक की नोक पर बैंक लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया। दो नकाबपोश लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी और बैंक कर्मचारियों के बयानों के आधार पर पुलिस ने अब जांच शुरू कर दी है। घटना अमृतसर के मजीठा के बाद मुख्य हाईवे पर स्थित नागकलां में पीएनबी बैंक में मंगलवार शाम 4 बजे हुई। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब बैंक में पब्लिक डीलिंग बंद करने की तैयारी चल रही थी। बैंक में कोई ग्राहक नहीं था। इसी दौरान दो नकाबपोश बैंक की तरफ आए। एक नकाबपोश आरोपी बाहर ही रहा, जबकि दूसरा सीधा बैंक के कैश काउंटर पर गया। बॉक्स से पिस्तौल निकालकर मांगे पैसे कैश काउंटर पर पहुंचकर नकाबपोश लुटेरे ने सबसे पहले कैशियर से कैश मांगा। अभी तक बैंक में सब कुछ शांतिपूर्वक चल रहा था। इसके बाद लुटेरे ने अपने बॉक्स में छिपाई पिस्तौल निकाली और कैशियर की तरफ तान दी।कैशियर से पैसे देने को कहा। कैशियर ने बंदूक की नोक पर लुटेरे को कैश थमा दिया। लुटेरों के जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे लुटेरे जांच में पता चला है कि दोनों लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

युवक पिस्टल दिखाना रील बनाना पड़ा महंगा:जांच में लाइसेंस दिखाने में रहा असमर्थ; पटियाला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
युवक पिस्टल दिखाना रील बनाना पड़ा महंगा:जांच में लाइसेंस दिखाने में रहा असमर्थ; पटियाला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया पंजाब के पटियाला में एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल्स के साथ रील बनाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर रील के वायरल होने के बाद पुलिस के साइबर क्राइम विंग की इस पर नजर पड़ गई। जिसके बाद पटियाला की माडल टाउन थाने की पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। थाना मुखी अमृतपाल सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी की पहचान जगसीर खान पुत्र मोहम्मद गांव झंडी जिला पटियाला के रूप में हुई है। युवक ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट रील को पोस्ट किया, जिसमें उसने दोनों हाथों में दो पिस्टल थामे हुए थे। युवक ने गीत लगाया- जे जिगरा होवे असला चलाउन दा, तांही डब विच्चों हथियार कडिये…. (अगर हथियार चलाने की हिम्मत है तो ही डब में से उसे निकालें) वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस ने सोशल मीडिया एकाउंट से युवक की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। बिना लाइसेंस के हथियार लेकर घूम रहा था पुलिस ने जांच आगे बढ़ते हुए युवक जगसीर सिंह से हथियारों के लाइसेंस की मांग की। लेकिन युवक हथियारों के लाइसेंस दिखाने में असफल रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नए नियमों BNS की धारा 30 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर डिस्प्ले किए गए हथियारों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।