पंजाब के लुधियाना में देर रात शिवपुरी एक शराब के ठेके के बाहर कुछ युवकों में हंगामा हो गया। एक युवक ने दूसरे की बाजू पर शराब की बोतल मार दी। बाजू की नस कट जाने के कारण काफी खून बहा। हालात बिगड़ती देख युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया। लेकिन एम्बुलेंस न मिलने के कारण वह खुद ही बाइक पर सवार होकर हाथ में ग्लूकोज बोतल लेकर चला गया। घायल का नाम रिशु है। शिवपुरी ठेके के बाहर हुई मारपीट जानकारी देते हुए घायल रिशु के साथ नन्नू ने कहा कि वह शिवपुरी नजदीक एक शराब के ठेके के पास खड़े थे। इसी दौरान रिशु ने एक व्यक्ति से टाइम पूछ गुस्से में आए व्यक्ति ने मां की गाली देकर बोतल से हमला कर दिया। बोतल बाजू और हाथ के बीच नस पर लगी है। नस कट जाने के कारण रिशुकी हालत खराब है। सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस न मिलने के कारण अब इमरजेंसी में हाथ में ही ग्लूकोज की बोतल लेकर किसी अन्य अस्पताल में जा रहे है। सरकार को चाहिए कि सरकारी अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को पूरा रखा जाए। पंजाब के लुधियाना में देर रात शिवपुरी एक शराब के ठेके के बाहर कुछ युवकों में हंगामा हो गया। एक युवक ने दूसरे की बाजू पर शराब की बोतल मार दी। बाजू की नस कट जाने के कारण काफी खून बहा। हालात बिगड़ती देख युवक को सिविल अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख तुरंत बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया। लेकिन एम्बुलेंस न मिलने के कारण वह खुद ही बाइक पर सवार होकर हाथ में ग्लूकोज बोतल लेकर चला गया। घायल का नाम रिशु है। शिवपुरी ठेके के बाहर हुई मारपीट जानकारी देते हुए घायल रिशु के साथ नन्नू ने कहा कि वह शिवपुरी नजदीक एक शराब के ठेके के पास खड़े थे। इसी दौरान रिशु ने एक व्यक्ति से टाइम पूछ गुस्से में आए व्यक्ति ने मां की गाली देकर बोतल से हमला कर दिया। बोतल बाजू और हाथ के बीच नस पर लगी है। नस कट जाने के कारण रिशुकी हालत खराब है। सिविल अस्पताल में एम्बुलेंस न मिलने के कारण अब इमरजेंसी में हाथ में ही ग्लूकोज की बोतल लेकर किसी अन्य अस्पताल में जा रहे है। सरकार को चाहिए कि सरकारी अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को पूरा रखा जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
