रिमझिम इस्पात अरबों का बोगस कारोबार:कानपुर में कारोबारी के यहां खत्म होनी थी छापेमारी; सबूत और मिलने पर 8वें दिन भी जारी रही

रिमझिम इस्पात अरबों का बोगस कारोबार:कानपुर में कारोबारी के यहां खत्म होनी थी छापेमारी; सबूत और मिलने पर 8वें दिन भी जारी रही

कानपुर की रिमझिम इस्पात में सातवें दिन यानी मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई पूरी होनी थी मगर ऐन मौके पर कुछ ऐसे सबूत आयकर टीम को कुछ और ऐसे सुराग मिले कि अब छापेमारी आठवें दिन भी जारी रहेगी। अब तक की छापेमारी में 330 करोड़ रुपए का कारोबार होने के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं 300 करोड़ का कारोबार सिर्फ नकदी में किया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अब तक 22 बैंक खातों को सील किया गया है। उनकी ट्रंजेक्शन रिपोर्ट अलग से बनाई जा रही है। मंगलवार को क्लोज होने वाली थी रेड, कुछ ठिकानों से टीमें हटी सूत्रों के मुताबिक छह दिनों से चल रही छापेमारी की कार्रवाई सातवें दिन यानी मंगलवार को खत्म होनी थी। मंगलवार तड़के रिमझिम इस्पात कम्पनी के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर जांच कर रहे अफसर वापस लौट गए थे। हरबंश मोहाल, भूसाटोली, टीपी नगर, फजलगंज, तिलक नगर, विकास नगर, दामोदर नगर में छह दिनों तक लगातार कार्रवाई में टैक्स चोरी व कागजों में हेराफेरी का खुलासा हुआ है। अधिकारी दस्तावेजों को जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक बिल्टी पर दस से बारह बार माल को इधर से उधर किया गया है। जब टीम छापेमारी की कार्रवाई खत्म करने वाली थी तभी नकदी से होने वाले कारोबार के कुछ और कच्चे पर्चे लग गए। जिसके कारण छापेमारी की कार्रवाई अब आगे बढ़ गई है। इतना बड़ी टैक्स चोरी की आंकड़े तक नहीं मिल पा रहे इस्पात कम्पनी और उसके सहयोगी कारोबारियों के ठिकानों पर जिस तरह से बोगस कारोबार के दस्तावेज मिले हैं। उससे विभाग भी हिल गया गया है। बोगस बिलिंग, खरीद फरोख्त में धांधली, उत्पाद और बिक्री में बड़ा अंतर, नकदी में लेनदेन, मुखौटा कम्पनियों के दस्तावेज। इतनी बड़ी मात्रा में मिली है कि आयकर विभाग भी अनुमानित आंकड़ों पर काम कर रहा है जो कि सौ करोड़ का बताया जा रहा है। उन्हें एक्जेक्ट आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। फैक्ट्री में उत्पादन शुरू किया आयकर विभाग की छापेमारी के बीच में हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर में उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इससे कच्चा माल लाने वाले ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को कई ट्रकों को फैक्ट्री के अंदर भेजकर माल को अनलोड कराया गया। अब तक की कार्रवाई पर एक नजर कानपुर की रिमझिम इस्पात में सातवें दिन यानी मंगलवार को छापेमारी की कार्रवाई पूरी होनी थी मगर ऐन मौके पर कुछ ऐसे सबूत आयकर टीम को कुछ और ऐसे सुराग मिले कि अब छापेमारी आठवें दिन भी जारी रहेगी। अब तक की छापेमारी में 330 करोड़ रुपए का कारोबार होने के सबूत मिले हैं। इतना ही नहीं 300 करोड़ का कारोबार सिर्फ नकदी में किया गया है। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अब तक 22 बैंक खातों को सील किया गया है। उनकी ट्रंजेक्शन रिपोर्ट अलग से बनाई जा रही है। मंगलवार को क्लोज होने वाली थी रेड, कुछ ठिकानों से टीमें हटी सूत्रों के मुताबिक छह दिनों से चल रही छापेमारी की कार्रवाई सातवें दिन यानी मंगलवार को खत्म होनी थी। मंगलवार तड़के रिमझिम इस्पात कम्पनी के करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर जांच कर रहे अफसर वापस लौट गए थे। हरबंश मोहाल, भूसाटोली, टीपी नगर, फजलगंज, तिलक नगर, विकास नगर, दामोदर नगर में छह दिनों तक लगातार कार्रवाई में टैक्स चोरी व कागजों में हेराफेरी का खुलासा हुआ है। अधिकारी दस्तावेजों को जांच के लिए अपने साथ ले गए हैं। सूत्रों के मुताबिक एक बिल्टी पर दस से बारह बार माल को इधर से उधर किया गया है। जब टीम छापेमारी की कार्रवाई खत्म करने वाली थी तभी नकदी से होने वाले कारोबार के कुछ और कच्चे पर्चे लग गए। जिसके कारण छापेमारी की कार्रवाई अब आगे बढ़ गई है। इतना बड़ी टैक्स चोरी की आंकड़े तक नहीं मिल पा रहे इस्पात कम्पनी और उसके सहयोगी कारोबारियों के ठिकानों पर जिस तरह से बोगस कारोबार के दस्तावेज मिले हैं। उससे विभाग भी हिल गया गया है। बोगस बिलिंग, खरीद फरोख्त में धांधली, उत्पाद और बिक्री में बड़ा अंतर, नकदी में लेनदेन, मुखौटा कम्पनियों के दस्तावेज। इतनी बड़ी मात्रा में मिली है कि आयकर विभाग भी अनुमानित आंकड़ों पर काम कर रहा है जो कि सौ करोड़ का बताया जा रहा है। उन्हें एक्जेक्ट आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। फैक्ट्री में उत्पादन शुरू किया आयकर विभाग की छापेमारी के बीच में हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर में उत्पादन शुरू कर दिया गया है। इससे कच्चा माल लाने वाले ट्रक चालकों ने राहत की सांस ली है। मंगलवार को कई ट्रकों को फैक्ट्री के अंदर भेजकर माल को अनलोड कराया गया। अब तक की कार्रवाई पर एक नजर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर