<p style=”text-align: justify;”><strong>Ritlal Yadav Surrender:</strong> पटना के दानापुर विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह (17 अप्रैल) अपने सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी. RJD विधायक के सरेंडर पर बीजेपी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कहावत है कि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता. यहीं बात आरजेडी के स्वभाव, संस्कार और संस्कृति में हर वक्त दिखता है. जनता यह सब जानती है. बिहार में कानून और सुशासन का राज कायम है यही कारण है कि पुलिस अपना काम कर रही है. आरजेडी के रंगदार विधायक को जब कानून का डर सताता है तब उन्हें सहपरिवार व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण करना पड़ता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘तेजस्वी यादव अब भी प्रक्रिया में सुधार लाएं’</strong><br />उन्होंने कहा कि मैं फिर आप से कह देना चाहता हूं कि हमारी सरकार न तो किसी को बचाती है न फंसाती है जो जैसा काम करेगा, उसको उसी हिसाब से कानूनी प्रक्रिया में तोला जाएगा. अपराध करने वाला चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, बिहार का प्रशासन उसे कानून के सहारे पकड़ ही लेगा. अब आरजेडी के लोग ये भूल जाएं कि लाठी, डंडा और गोली की सरकार रहेगी. अब जनता जागरूक हो गई है. अब कलम का समय है लाठी और डंडा बीते दिनों की बात हो गई है. तेजस्वी यादव अब भी प्रक्रिया में सुधार लाए, अन्यथा जनता आपको नेस्तनाबूद कर देगी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> दानापुर, बिहार: अधिवक्ता सफ़दर हयात ने बताया, “बताया जाचा है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जमानत याचिका दायर… <a href=”https://t.co/1o2qTZmNcb”>https://t.co/1o2qTZmNcb</a> <a href=”https://t.co/OYaNgybjf1″>pic.twitter.com/OYaNgybjf1</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1912709131850641526?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD विधायक के सरेंडर पर क्या बोले वकील?</strong><br />रीतलाल यादव के सरेंडर पर अधिवक्ता सफ़दर हयात की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था. पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी. जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जमानत याचिका दायर नहीं की गई है. हम एक-दो दिन में इसे दायर करेंगे. मुकदमा बिल्कुल झूठा है. विधायक रीतलाल यादव ने पिंकू यादव, चिक्कू और श्रवण के साथ आज आत्मसमर्पण किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’, नीतीश कुमार के खिलाफ ममता बनर्जी की टिप्पणी पर NDA का पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nda-leader-giriraj-singh-rajiv-ranjan-prasad-hits-back-at-mamata-banerjee-comment-against-nitish-kumar-2926563″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’, नीतीश कुमार के खिलाफ ममता बनर्जी की टिप्पणी पर NDA का पलटवार</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ritlal Yadav Surrender:</strong> पटना के दानापुर विधानसभा से राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक रीतलाल यादव ने आज सुबह (17 अप्रैल) अपने सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य के साथ दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी. RJD विधायक के सरेंडर पर बीजेपी ने आरजेडी और तेजस्वी यादव को घेरा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कहावत है कि नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता. यहीं बात आरजेडी के स्वभाव, संस्कार और संस्कृति में हर वक्त दिखता है. जनता यह सब जानती है. बिहार में कानून और सुशासन का राज कायम है यही कारण है कि पुलिस अपना काम कर रही है. आरजेडी के रंगदार विधायक को जब कानून का डर सताता है तब उन्हें सहपरिवार व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण करना पड़ता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>‘तेजस्वी यादव अब भी प्रक्रिया में सुधार लाएं’</strong><br />उन्होंने कहा कि मैं फिर आप से कह देना चाहता हूं कि हमारी सरकार न तो किसी को बचाती है न फंसाती है जो जैसा काम करेगा, उसको उसी हिसाब से कानूनी प्रक्रिया में तोला जाएगा. अपराध करने वाला चाहे कितना भी रसूखदार क्यों न हो, बिहार का प्रशासन उसे कानून के सहारे पकड़ ही लेगा. अब आरजेडी के लोग ये भूल जाएं कि लाठी, डंडा और गोली की सरकार रहेगी. अब जनता जागरूक हो गई है. अब कलम का समय है लाठी और डंडा बीते दिनों की बात हो गई है. तेजस्वी यादव अब भी प्रक्रिया में सुधार लाए, अन्यथा जनता आपको नेस्तनाबूद कर देगी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> दानापुर, बिहार: अधिवक्ता सफ़दर हयात ने बताया, “बताया जाचा है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जमानत याचिका दायर… <a href=”https://t.co/1o2qTZmNcb”>https://t.co/1o2qTZmNcb</a> <a href=”https://t.co/OYaNgybjf1″>pic.twitter.com/OYaNgybjf1</a></p>
— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href=”https://twitter.com/AHindinews/status/1912709131850641526?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2025 </a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
[/tw]</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>RJD विधायक के सरेंडर पर क्या बोले वकील?</strong><br />रीतलाल यादव के सरेंडर पर अधिवक्ता सफ़दर हयात की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था. पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी. जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. जमानत याचिका दायर नहीं की गई है. हम एक-दो दिन में इसे दायर करेंगे. मुकदमा बिल्कुल झूठा है. विधायक रीतलाल यादव ने पिंकू यादव, चिक्कू और श्रवण के साथ आज आत्मसमर्पण किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें:<a title=” ‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’, नीतीश कुमार के खिलाफ ममता बनर्जी की टिप्पणी पर NDA का पलटवार” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/nda-leader-giriraj-singh-rajiv-ranjan-prasad-hits-back-at-mamata-banerjee-comment-against-nitish-kumar-2926563″ target=”_blank” rel=”noopener”> ‘बिहार कभी बंगाल नहीं बनेगा’, नीतीश कुमार के खिलाफ ममता बनर्जी की टिप्पणी पर NDA का पलटवार</a></strong></p> बिहार यूपी में प्राइवेट बस वालों के लिए अच्छी और बुरी खबर, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश
रीतलाल यादव के वकील का बड़ा बयान, ‘जैसे ही पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश थी…’
