रीवा में थाने से 50 कदम की दूरी पर एक युवती ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

रीवा में थाने से 50 कदम की दूरी पर एक युवती ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rewa News:</strong> मध्य प्रदेश के रीवा में नए बस स्टैंड के पास स्थित समदड़िया कंपलेक्स की पांचवी मंजिल से एक युवती ने रविवार (27 अप्रैल) की शाम को छलांग लगा दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवती का सीसीटीवी फुटेज आया सामने जिसमे वह छत पर जाती हुई नजर आ रही है. युवती ने छलांग लगाने के पहले &nbsp;अपना आधार कार्ड और जरूरी कागजात जला दिए थे , जिसकी वजह से उसकी पहचान ना हो पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रीवा के समान थाना अंतर्गत नए बस स्टैंड के अंदर पांच मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है, जिसे समदड़िया कंपलेक्स कहा जाता है. यहां से लगभग 50 कम की दूरी पर समान थाना है. पीछे बस स्टैंड है. रविवार (27 अप्रैल) को दोपहर में इसी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर एक युवती बैग लेकर जाती दिखाई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. युवती पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंची, वहां उसने अपना आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज जला दी. जिससे उसकी पहचान ना हो पाए. उसके बाद उसने छत से छलांग लगा दी. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल में हो गई मौत</strong><br />युवती के नीचे गिरते ही वहां पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. यह इलाका बस स्टैंड से लगा हुआ &nbsp;है, आमतौर पर यहां पर भारी भीड़ होती है, यहीं पर कई डॉक्टर बैठते हैं, जिसके वजह से यहां पर आने जाने वालों की भीड़ हमेशा होती है. ऐसी जगह पर युवती के पांचवी मंजिल से कूदने से मौके पर भारी भीड़ लग गई. जब तक युवती को संजय गांधी अस्पताल लेकर जाया जाता. तब तक उसकी मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवती के बैग में नहीं मिला कागज&nbsp;</strong><br />समान थाने के टीआई विकास कपीश के अनुसार, युवती ने अपना आधार कार्ड,और जरूरी दस्तावेज छत से कूदने के पहले जला दिए हैं. युवती के बैग में कोई भी ऐसा कागज नहीं मिला, जिसकी मदद से युवती की पहचान हो पाए. हां एक मोबाइल मिला है, उसमें कुछ जानकारियां हैं. उसकी मदद से हम युवती की पहचान करने में जुटे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(पंकज मिश्रा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP के कूनो नेशनल पार्क में आए नए मेहमान, चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने दी जानकारी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-kuno-national-park-cheetah-nirva-gave-birth-to-5-cubs-cm-mohan-yadav-post-on-social-media-2933706″ target=”_self”>MP के कूनो नेशनल पार्क में आए नए मेहमान, चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने दी जानकारी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rewa News:</strong> मध्य प्रदेश के रीवा में नए बस स्टैंड के पास स्थित समदड़िया कंपलेक्स की पांचवी मंजिल से एक युवती ने रविवार (27 अप्रैल) की शाम को छलांग लगा दी, जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवती का सीसीटीवी फुटेज आया सामने जिसमे वह छत पर जाती हुई नजर आ रही है. युवती ने छलांग लगाने के पहले &nbsp;अपना आधार कार्ड और जरूरी कागजात जला दिए थे , जिसकी वजह से उसकी पहचान ना हो पाए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>रीवा के समान थाना अंतर्गत नए बस स्टैंड के अंदर पांच मंजिला बिल्डिंग बनी हुई है, जिसे समदड़िया कंपलेक्स कहा जाता है. यहां से लगभग 50 कम की दूरी पर समान थाना है. पीछे बस स्टैंड है. रविवार (27 अप्रैल) को दोपहर में इसी बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर एक युवती बैग लेकर जाती दिखाई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. युवती पांचवीं मंजिल की छत पर पहुंची, वहां उसने अपना आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज जला दी. जिससे उसकी पहचान ना हो पाए. उसके बाद उसने छत से छलांग लगा दी. जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अस्पताल में हो गई मौत</strong><br />युवती के नीचे गिरते ही वहां पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया. यह इलाका बस स्टैंड से लगा हुआ &nbsp;है, आमतौर पर यहां पर भारी भीड़ होती है, यहीं पर कई डॉक्टर बैठते हैं, जिसके वजह से यहां पर आने जाने वालों की भीड़ हमेशा होती है. ऐसी जगह पर युवती के पांचवी मंजिल से कूदने से मौके पर भारी भीड़ लग गई. जब तक युवती को संजय गांधी अस्पताल लेकर जाया जाता. तब तक उसकी मौत हो गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>युवती के बैग में नहीं मिला कागज&nbsp;</strong><br />समान थाने के टीआई विकास कपीश के अनुसार, युवती ने अपना आधार कार्ड,और जरूरी दस्तावेज छत से कूदने के पहले जला दिए हैं. युवती के बैग में कोई भी ऐसा कागज नहीं मिला, जिसकी मदद से युवती की पहचान हो पाए. हां एक मोबाइल मिला है, उसमें कुछ जानकारियां हैं. उसकी मदद से हम युवती की पहचान करने में जुटे हुए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>(पंकज मिश्रा की रिपोर्ट)</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”MP के कूनो नेशनल पार्क में आए नए मेहमान, चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने दी जानकारी” href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mp-kuno-national-park-cheetah-nirva-gave-birth-to-5-cubs-cm-mohan-yadav-post-on-social-media-2933706″ target=”_self”>MP के कूनो नेशनल पार्क में आए नए मेहमान, चीता नीरवा ने 5 शावकों को दिया जन्म, CM मोहन यादव ने दी जानकारी</a></strong></p>  मध्य प्रदेश राजस्थान में अप्रैल में ही गर्मी मचा रही ‘तांडव’, इस शहर में 46 डिग्री के पार पहुंचा तापमान