रेंट की सम्पत्ति होगी फ्री होल्ड; बढ़ेगा विकास शुल्क:LDA की बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे 40 प्रस्ताव; बजट भी किया जाएगा पेश

रेंट की सम्पत्ति होगी फ्री होल्ड; बढ़ेगा विकास शुल्क:LDA की बोर्ड बैठक में रखे जाएंगे 40 प्रस्ताव; बजट भी किया जाएगा पेश

लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्तियों पर लम्बे समय से किराये पर रहने वालों के लिए राहत खबर है। LDA अब किराये की संपत्तियों को फ्री होल्ड करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव बना कर 184 वीं बोर्ड बैठक रखा जाएगा। जहां पास होने के बाद इसको लागू किया जाएगा। बैठक में करीब 40 प्रस्ताव को रखा जाएगा। मकान बनाना होगा महंगा
LDA विकास शुल्क की दरों को बढ़ाने जा रहा है। प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके पास होने से मकान बनाना महंगा हो जाएगा। सबसे अहम एलडीए का सालाना बजट है, जो पिछले साल 1400 करोड़ के करीब था। नए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट करीब 1700 करोड़ के आसपास रखा गया है। हालांकि बजट पर अंतिम फैसला बोर्ड बैठक में होगा। शमन शुल्क की दरों को घटाने का प्रस्ताव LDA की बोर्ड बैठक में वर्तमान में विकास शुल्क की दर 2,360 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। एलडीए ने इसे बढ़ाकर 2,462 रुपए प्रति वर्ग मीटर करने का प्रस्ताव तैयार किया है। बोर्ड बैठक में शमन शुल्क की दरों को घटाने का भी प्रस्ताव है। वर्तमान में 100 वर्ग मीटर तक आवासीय भवन निर्माण के लिए 22.50 रुपये प्रति वर्ग मीटर, 300 वर्ग मीटर तक 33.50 रुपए, और 300 वर्ग मीटर से अधिक के लिए 44.73 रुपए प्रति वर्ग मीटर शुल्क है। अब नई प्रस्तावित दरों के अनुसार आवासीय निर्माण के लिए 5 रुपए प्रति वर्ग मीटर, व्यवसायिक के लिए 30 रुपए, और ग्रुप हाउसिंग के लिए 15 रुपए प्रति वर्ग मीटर शुल्क वसूला जाएगा। 1090 के पास की जमीन को बेचा जाएगा
बोर्ड बैठक में 1090 चौराहे पर LDA की जमीन को ई ऑक्शन के जरिए बेचने के लिए मंजूरी दी जाएगी। यहां कमर्शियल और आवासीय प्लॉट बेचकर करीब 200 करोड़ कमाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही मोहान रोड सहित अन्य योजना में ले आउट में फेरबदल के लिए मंजूरी दी जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्तियों पर लम्बे समय से किराये पर रहने वालों के लिए राहत खबर है। LDA अब किराये की संपत्तियों को फ्री होल्ड करने जा रहा है। इसका प्रस्ताव बना कर 184 वीं बोर्ड बैठक रखा जाएगा। जहां पास होने के बाद इसको लागू किया जाएगा। बैठक में करीब 40 प्रस्ताव को रखा जाएगा। मकान बनाना होगा महंगा
LDA विकास शुल्क की दरों को बढ़ाने जा रहा है। प्रस्तावित बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके पास होने से मकान बनाना महंगा हो जाएगा। सबसे अहम एलडीए का सालाना बजट है, जो पिछले साल 1400 करोड़ के करीब था। नए वित्त वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट करीब 1700 करोड़ के आसपास रखा गया है। हालांकि बजट पर अंतिम फैसला बोर्ड बैठक में होगा। शमन शुल्क की दरों को घटाने का प्रस्ताव LDA की बोर्ड बैठक में वर्तमान में विकास शुल्क की दर 2,360 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। एलडीए ने इसे बढ़ाकर 2,462 रुपए प्रति वर्ग मीटर करने का प्रस्ताव तैयार किया है। बोर्ड बैठक में शमन शुल्क की दरों को घटाने का भी प्रस्ताव है। वर्तमान में 100 वर्ग मीटर तक आवासीय भवन निर्माण के लिए 22.50 रुपये प्रति वर्ग मीटर, 300 वर्ग मीटर तक 33.50 रुपए, और 300 वर्ग मीटर से अधिक के लिए 44.73 रुपए प्रति वर्ग मीटर शुल्क है। अब नई प्रस्तावित दरों के अनुसार आवासीय निर्माण के लिए 5 रुपए प्रति वर्ग मीटर, व्यवसायिक के लिए 30 रुपए, और ग्रुप हाउसिंग के लिए 15 रुपए प्रति वर्ग मीटर शुल्क वसूला जाएगा। 1090 के पास की जमीन को बेचा जाएगा
बोर्ड बैठक में 1090 चौराहे पर LDA की जमीन को ई ऑक्शन के जरिए बेचने के लिए मंजूरी दी जाएगी। यहां कमर्शियल और आवासीय प्लॉट बेचकर करीब 200 करोड़ कमाने का लक्ष्य है। इसके साथ ही मोहान रोड सहित अन्य योजना में ले आउट में फेरबदल के लिए मंजूरी दी जाएगी।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर