रेल कोच बनाने में घटिया मेटिरियल लगाने का दावा:कपूरथला में यूनियन नेताओं से बैठक में महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन, कहा-उच्च स्तरीय कार्रवाई होगी

रेल कोच बनाने में घटिया मेटिरियल लगाने का दावा:कपूरथला में यूनियन नेताओं से बैठक में महाप्रबंधक ने दिया आश्वासन, कहा-उच्च स्तरीय कार्रवाई होगी

पंजाब के कपूरथला में स्थित रेल कोच फैक्ट्री में आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन (RCFEU) ने रेल कोच उत्पादन में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। महाप्रबंधक के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में यूनियन नेताओं ने कारखाने से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा। यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि सामग्री की आपूर्ति श्रृंखला में आ रही बाधाओं के कारण उत्पादन लक्ष्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यूनियन नेताओं के आरोपों पर महाप्रबंधक ने निर्माण सामग्री से संबंधित मुद्दों को लेकर उच्च स्तरीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सिविल विभाग एवं स्टोर विभाग के कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को बिना किसी खास वजह के छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण सतर्कता विभाग की तरफ से अनुशासनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा है। यूनियन के सुझाव पर महाप्रबंधक ने रिजेक्ट मटेरियल को लाक एंड की सिस्टम के तहत स्टोर में अलग चिह्नित जगह पर रखने और सप्लायर को इस तरह की सामग्री को वापस भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। साथ ही सीट एंड बर्थ सहित अन्य महत्वपूर्ण को लेकर इन-हाउस उत्पादन पर भी सहमति बनी। इन मुद्दों को उठाया बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में महासचिव सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष अमरीक सिंह, चेयरमेन दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचितर सिंह, संगठन सचिव भरत राज समेत रेल कोच फैक्ट्री के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। आरसीएफ हाल्ट पर रुकेगी एक्सप्रेस कर्मचारियों की मांग पर गाड़ी संख्या 22479/22480 सरबत दा भला एक्सप्रेस 16 फरवरी से आरसीएफ हाल्ट स्टेशन पर ठहराव दिया है। ट्रेन का पहला ठहराव दोपहर 2:08 बजे निर्धारित किया गया है, जो लोहिया खास की यात्रा करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सुविधाजनक होगा। यूनियन ने कर्मचारियों से ट्रेन के पहले ठहराव के स्वागत के लिए दोपहर 1:30 बजे स्टेशन पर उपस्थित होने का आग्रह किया है। पंजाब के कपूरथला में स्थित रेल कोच फैक्ट्री में आरसीएफ इंप्लाइज यूनियन (RCFEU) ने रेल कोच उत्पादन में घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। महाप्रबंधक के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में यूनियन नेताओं ने कारखाने से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा। यूनियन के महासचिव सर्वजीत सिंह ने कहा कि सामग्री की आपूर्ति श्रृंखला में आ रही बाधाओं के कारण उत्पादन लक्ष्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यूनियन नेताओं के आरोपों पर महाप्रबंधक ने निर्माण सामग्री से संबंधित मुद्दों को लेकर उच्च स्तरीय कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके अलावा सिविल विभाग एवं स्टोर विभाग के कर्मचारियों और सुपरवाइजरों को बिना किसी खास वजह के छोटी-छोटी त्रुटियों के कारण सतर्कता विभाग की तरफ से अनुशासनात्मक उत्पीड़न किया जा रहा है। यूनियन के सुझाव पर महाप्रबंधक ने रिजेक्ट मटेरियल को लाक एंड की सिस्टम के तहत स्टोर में अलग चिह्नित जगह पर रखने और सप्लायर को इस तरह की सामग्री को वापस भेजने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया। साथ ही सीट एंड बर्थ सहित अन्य महत्वपूर्ण को लेकर इन-हाउस उत्पादन पर भी सहमति बनी। इन मुद्दों को उठाया बैठक में ये रहे मौजूद बैठक में महासचिव सर्वजीत सिंह, अध्यक्ष अमरीक सिंह, चेयरमेन दर्शन लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बचितर सिंह, संगठन सचिव भरत राज समेत रेल कोच फैक्ट्री के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। आरसीएफ हाल्ट पर रुकेगी एक्सप्रेस कर्मचारियों की मांग पर गाड़ी संख्या 22479/22480 सरबत दा भला एक्सप्रेस 16 फरवरी से आरसीएफ हाल्ट स्टेशन पर ठहराव दिया है। ट्रेन का पहला ठहराव दोपहर 2:08 बजे निर्धारित किया गया है, जो लोहिया खास की यात्रा करने वाले कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए सुविधाजनक होगा। यूनियन ने कर्मचारियों से ट्रेन के पहले ठहराव के स्वागत के लिए दोपहर 1:30 बजे स्टेशन पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।   पंजाब | दैनिक भास्कर