रेवाड़ी के दिनेश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:गोली मारने वाला सुम्मी अरेस्ट; बर्थडे के दिन किया था व्यापारी का कत्ल

रेवाड़ी के दिनेश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी:गोली मारने वाला सुम्मी अरेस्ट; बर्थडे के दिन किया था व्यापारी का कत्ल

हरियाणा के रेवाड़ी में 6 दिन पहले व्यापारी दिनेश की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी सुनील उर्फ सुम्मी के रूप में हुई है। दिनेश की हत्या उसके बर्थडे वाले दिन कर दी गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी के गांव रानौली निवासी दिनेश कुमार (28) ने जलियावास में गारमेंट व किरयाना की दुकान की हुई थी। 5 जुलाई को दिनेश कुमार का जन्म दिन था, जिसकी वजह से उसके पिता शीशराम अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। उनकी दुकान से कुछ दूरी पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी। जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर और सुम्मी गुर्जर पातुहेड़ा के अलावा अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनों मोमोज खा रहे थे। छाती में मारी गोली तीनों आरोपी दिनेश के पास आए और झगड़ा करने लग गए। समझाने के बाद वह सभी वहां से चले गए। शीशराम ने बताया कि उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया। थोडी देर बाद एसपी उर्फ शिव, सुम्मी और अमित एक कार में सवार होकर आए तथा एसपी उर्फ शिव के दो दोस्त सचिन व देवेंद्र उर्फ देबू निवासी चिरहाड़ा अपनी बाइक पर पहुंचे। आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश में उसके बेटे दिनेश के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोपी एसपी उर्फ शिव ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गए। तीन दिन के रिमांड पर लिया आरोपी आस-पड़ौस के लोगों की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए पुष्पाजंलि अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया जहां डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। कसौला थाना पुलिस ने शीशराम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव पातूहेड़ा निवासी सुनील उर्फ सुम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। हरियाणा के रेवाड़ी में 6 दिन पहले व्यापारी दिनेश की गोली मारकर हत्या करने के मामले में कसौला थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी सुनील उर्फ सुम्मी के रूप में हुई है। दिनेश की हत्या उसके बर्थडे वाले दिन कर दी गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी के गांव रानौली निवासी दिनेश कुमार (28) ने जलियावास में गारमेंट व किरयाना की दुकान की हुई थी। 5 जुलाई को दिनेश कुमार का जन्म दिन था, जिसकी वजह से उसके पिता शीशराम अपने बेटे को बुलाने के लिए दुकान पर गया था। उनकी दुकान से कुछ दूरी पर एक मोमोज की रेहड़ी लगी हुई थी। जिस पर एसपी उर्फ शिव गांव जलालपुर और सुम्मी गुर्जर पातुहेड़ा के अलावा अमित पहलवान गांव आसलवास ये तीनों मोमोज खा रहे थे। छाती में मारी गोली तीनों आरोपी दिनेश के पास आए और झगड़ा करने लग गए। समझाने के बाद वह सभी वहां से चले गए। शीशराम ने बताया कि उसके बाद वह अपने बेटे के साथ दुकान के पास चौराहे पर आकर बैठ गया। थोडी देर बाद एसपी उर्फ शिव, सुम्मी और अमित एक कार में सवार होकर आए तथा एसपी उर्फ शिव के दो दोस्त सचिन व देवेंद्र उर्फ देबू निवासी चिरहाड़ा अपनी बाइक पर पहुंचे। आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश में उसके बेटे दिनेश के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। आरोपी एसपी उर्फ शिव ने उसके बेटे दिनेश को गोली मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गए। तीन दिन के रिमांड पर लिया आरोपी आस-पड़ौस के लोगों की मदद से वह दिनेश को इलाज के लिए पुष्पाजंलि अस्पताल रेवाड़ी लेकर गया जहां डॉक्टर ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। कसौला थाना पुलिस ने शीशराम की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी गांव पातूहेड़ा निवासी सुनील उर्फ सुम्मी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर