रेवाड़ी के TTE का VIDEO वायरल:यात्रियों से अवैध वसूली का आरोप, भीड़ ने घेरा तो जोड़ने लगा हाथ, लौटाए पैसे

रेवाड़ी के TTE का VIDEO वायरल:यात्रियों से अवैध वसूली का आरोप, भीड़ ने घेरा तो जोड़ने लगा हाथ, लौटाए पैसे

रेवाड़ी जिले में रेलवे के एक टिकट निरीक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टिकट निरीक्षक पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। अवैध वसूली के आरोप लगने पर जब भीड़ ने घेरा तो टिकट निरीक्षक हाथ जोड़ने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। रेवाड़ी रेलवे जंक्शन स्थित प्लेटफार्म नंबर 7 पर सोमवार की सुबह एक दपंती के पास टिकट नहीं होने पर टिकट निरीक्षक ने अवैध वसूली कर ली। ऐसा आरोप भीड़ के द्वारा टिकट निरीक्षक पर लगाया गया है। दपंति को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने टिकट निरीक्षक के पैसे लेने और रसीद नहीं देने की बात कही। जिसके बाद भीड़ ने टिकट निरीक्षक को घेर लिया और अधिकारियों को उस पर कार्रवाई करने की बात कही। कुछ युवकों ने डॉयल 112 बुलाने की भी बात कही लेकिन बुलाई नहीं गई। वीडियो में पैसे लौटाते दिखा टिकट निरीक्षक रेवाड़ी जंक्शन के वायरल वीडियो में यात्री टिकट निरीक्षक को कहते दिख रहे हैं आप लोग यहां पर हर रोज लोगो को परेशान करने के लिए खड़े हो जाते हो। टिकट निरीक्षक कह रहा है कि मैंने तो किसी को परेशान नहीं किया, फिर भी किसी को कुछ लगा तो हाथ जोड़ता हूं। इसी दौरान एक दंपती वहां आ जाती है। उससे टिकट निरीक्षक कहता है कि बहन जी मैंने कुछ गलत बोला आपको। महिला गर्दन हिलाकर मना कर देती है। इसी दौरान दपंती से लिए गए पैसे टिकट निरीक्षक लौटा देता है। उसके बाद भीड़ से आवाज आती है कि पहले तो मना कर रहा था। अब कार्रवाई की जाएगी आपके खिलाफ। ये पुलिस वाले भी कुछ नहीं करते। सबके सामने ये जेब में पैसे डाल रहा था। रेलवे प्रशासन ने साधी चुप्पी रेवाड़ी रेलवे जंक्शन के अधिकारियों ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। हालांकि यह स्वीकार किया है कि घटना सोमवार सुबह की है। लेकिन घटना काे लेकर कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। रेवाड़ी जिले में रेलवे के एक टिकट निरीक्षक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टिकट निरीक्षक पर अवैध वसूली के आरोप लगे हैं। अवैध वसूली के आरोप लगने पर जब भीड़ ने घेरा तो टिकट निरीक्षक हाथ जोड़ने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। रेवाड़ी रेलवे जंक्शन स्थित प्लेटफार्म नंबर 7 पर सोमवार की सुबह एक दपंती के पास टिकट नहीं होने पर टिकट निरीक्षक ने अवैध वसूली कर ली। ऐसा आरोप भीड़ के द्वारा टिकट निरीक्षक पर लगाया गया है। दपंति को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने टिकट निरीक्षक के पैसे लेने और रसीद नहीं देने की बात कही। जिसके बाद भीड़ ने टिकट निरीक्षक को घेर लिया और अधिकारियों को उस पर कार्रवाई करने की बात कही। कुछ युवकों ने डॉयल 112 बुलाने की भी बात कही लेकिन बुलाई नहीं गई। वीडियो में पैसे लौटाते दिखा टिकट निरीक्षक रेवाड़ी जंक्शन के वायरल वीडियो में यात्री टिकट निरीक्षक को कहते दिख रहे हैं आप लोग यहां पर हर रोज लोगो को परेशान करने के लिए खड़े हो जाते हो। टिकट निरीक्षक कह रहा है कि मैंने तो किसी को परेशान नहीं किया, फिर भी किसी को कुछ लगा तो हाथ जोड़ता हूं। इसी दौरान एक दंपती वहां आ जाती है। उससे टिकट निरीक्षक कहता है कि बहन जी मैंने कुछ गलत बोला आपको। महिला गर्दन हिलाकर मना कर देती है। इसी दौरान दपंती से लिए गए पैसे टिकट निरीक्षक लौटा देता है। उसके बाद भीड़ से आवाज आती है कि पहले तो मना कर रहा था। अब कार्रवाई की जाएगी आपके खिलाफ। ये पुलिस वाले भी कुछ नहीं करते। सबके सामने ये जेब में पैसे डाल रहा था। रेलवे प्रशासन ने साधी चुप्पी रेवाड़ी रेलवे जंक्शन के अधिकारियों ने पूरे प्रकरण पर चुप्पी साध ली है। हालांकि यह स्वीकार किया है कि घटना सोमवार सुबह की है। लेकिन घटना काे लेकर कोई शिकायत नहीं मिलने की बात कही जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर