हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद हाउस की मीटिंग आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता चेयपर्सन पूनम यादव करेंगी, जबकि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। करीब 4 महीने बाद रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग हो रही है। जिसमें शहर के विकास और समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन्हें पार्षदों की सहमति से पास कराया जाएगा। बता दें कि, इस समय शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट और सफाई का मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है। पार्षद इन मुद्दों को लेकर आज होने वाली सदन की बैठक में अपनी बात रखेंगे। हरियाणा के रेवाड़ी में गुरुवार को नगर परिषद हाउस की मीटिंग आयोजित की जाएगी। सुबह 11 बजे शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित PWD रेस्ट हाउस में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता चेयपर्सन पूनम यादव करेंगी, जबकि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। करीब 4 महीने बाद रेवाड़ी नगर परिषद हाउस की मीटिंग हो रही है। जिसमें शहर के विकास और समस्याओं पर मंथन किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रस्ताव भी रखे जाएंगे, जिन्हें पार्षदों की सहमति से पास कराया जाएगा। बता दें कि, इस समय शहर में अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट और सफाई का मुद्दा सबसे ज्यादा गरमाया हुआ है। पार्षद इन मुद्दों को लेकर आज होने वाली सदन की बैठक में अपनी बात रखेंगे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
बागियों को मनाने निकले हरियाणा CM सैनी:अपनी ही बिरादरी का विरोध झेलना पड़ा, पूर्व मंत्री के घर भी पहुंचे; मीडिया से बात नहीं की
बागियों को मनाने निकले हरियाणा CM सैनी:अपनी ही बिरादरी का विरोध झेलना पड़ा, पूर्व मंत्री के घर भी पहुंचे; मीडिया से बात नहीं की बागियों को मनाने निकले हरियाणा के कार्यवाहक CM नायब सैनी आज महेंद्रगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने नारनौल विधानसभा सीट पर भाजपा की एक रूठी कार्यकर्ता भारती सैनी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। बड़ी बात यह है कि नायब सैनी का उनके ही सैनी समाज के लोगों ने विरोध किया। जब CM सैनी को मीटिंग से खाली हाथ लौटना पड़ा तो उन्होंने बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से भी कोई बात नहीं की। इतनी ही नहीं, भारती सैनी के समर्थकों ने नायब सैनी की गाड़ी के सामने खड़े होकर ही भारती के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। इसके साथ ही नायब सैनी पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा के भी घर पहुंचे। उन्होंने रामबिलास से नाराजगी भुलाने की प्रार्थना की और चुनाव में सहयोग करने के लिए मनाने की कोशिश की। टिकट कटने से नाराज हैं भारती सैनी
बता दें कि भारती सैनी भाजपा की टिकट पर नारनौल सीट से दावेदारी जता रही थीं, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काटकर ओम प्रकाश यादव को अपनी उम्मीदवार बनाया है। इससे भारती सैनी नाराज हैं। उन्हें मनाने के लिए CM सैनी ने नारनौल में सैनी समाज के लोगों के साथ आज एक मीटिंग रखी थी। इस मीटिंग में सैनी समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ उनकी पसंदीदा उम्मीदवार भारती सैनी भी मौजूद थीं। नायब सैनी करीब ढाई बजे मीटिंग में पहुंचे और करीब 1 घंटे बाद साढ़े 3 बजे मीटिंग से बाहर निकले। इस 1 घंटे की मीटिंग में कोई बात नहीं बनी। लोगों के हाथ जोड़े, मीडिया को मना किया
जब CM सैनी बाहर आए तो उन्होंने पहले बाहर मौजूद लोगों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इसी के साथ ही बाहर मौजूद मीडियाकर्मी CM सैनी के पास पहुंचने की कोशिश करने लगे तो CM सैनी ने उनके सामने हाथ हिलाकर उनसे बात करने से मना कर दिया। CM सैनी के साथ मीटिंग रूम से बाहर सैनी समाज के पदाधिकारी और खुद भारती सैनी भी आईं। भारती के आने के साथ ही उनके समर्थकों ने नायब सैनी के ही सामने नारेबाजी शुरू कर दी। वे जोरदार नारेबाजी से भारती सैनी का समर्थन कर नायब सैनी के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे थे। हालांकि, इस दौरान नायब सैनी हंसते रहे। जब वह गाड़ी में बैठने को जा रहे थे तो उनके पास भारती सैनी हाथ जोड़कर पहुंची। यहां नायब सैनी ने भारती के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इसके बाद नायब सैनी अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए और नारेबाजी जारी रही। अभी नहीं हुआ कोई फैसला
मुख्यमंत्री सैनी के जाने के बाद सैनी सभा के प्रधान बिशन सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के सामने उन्होंने अपनी बात रखी है। मुख्यमंत्री ने भारती सैनी का नामांकन वापस लेने के लिए कहा है, लेकिन अभी सभा की ओर से इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब सैनी सभा अपनी मीटिंग करेगी। इसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, सैनी समाज के अन्य लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि CM सैनी या भाजपा ने भारती सैनी का नामांकन वापस लेने का दबाव बनाया तो पूरा समाज कांग्रेस उम्मीदवार राव नरेंद्र सिंह का साथ देगा। बता दें कि भारती सैनी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला प्रधान थीं। पूर्व मंत्री की नाराजगी दूर करने का प्रयास
CM सैनी ने आज ही महेंद्रगढ़ में प्रोफेसर रामबिलास शर्मा से भी मिलने पहुंचे। रामबिलास शर्मा पूर्व मंत्री हैं। उन्होंने महेंद्रगढ़ से पार्टी के टिकट लिए दावेदारी पेश की थी। पूर्व मंत्री ने भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भी कर दिया था, लेकिन पार्टी ने उनका टिकट काट दिया। टिकट कटने के बाद रामबिलास शर्मा अपने समर्थकों के साथ भावुक हो गए थे। इसके बाद आज CM सैनी उन्हें मनाने के लिए उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने पूर्व मंत्री की नाराजगी को दूर करने का प्रयास किया।
विधानसभा चुनाव से 4 महीने पर समाधान शिविर:लोगों को AC हॉल में बैठाया, चाय-पानी पिलाई, पुलिस ने भी पूछा आपकी कोई समस्या
विधानसभा चुनाव से 4 महीने पर समाधान शिविर:लोगों को AC हॉल में बैठाया, चाय-पानी पिलाई, पुलिस ने भी पूछा आपकी कोई समस्या हरियाणा में 4 महीने बाद विधानसभा चुनाव हैं। लोकसभा चुनाव में वोट बैंक खिसकने के बाद भाजपा सरकार एक्टिव हो गई है। इसको लेकर नायब सरकार पूरे हरियाणा में उपमंडल और जिला स्तर पर समाधान शिविर लगा रही है। यह शिविर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक चलेंगे। इसी को लेकर आज हिसार के लघु सचिवालय में शिविर लगाया गया। शिविर से पहले अधिकारी मुस्तैद दिखे। डीसी प्रदीप दहिया सहित सभी अधिकारी सुबह 9 बजे जनसुनवाई के लिए बैठ गए।
शिविर की खास बात यह रही कि पहले जहां पब्लिक जनसुनवाई के लिए धक्के खाती थी वहीं अब नजारा बदला-बदला सा था। समाधान शिविर में आए लोगों को AC हॉल में बैठाया गया। चाय-पानी पूछा गया। इतना ही नहीं पुलिस ने एक-एक की कुर्सी के पास जाकर समस्याएं पूछी। प्रशासन की आवभगत से लोग भी खुश नजर आए।
वहीं शिविर में पहले दिन 17 शिकायतों को ही डीसी सुन पाए। सबसे अधिक शिकायतें परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित रही। वहीं कुछ लोग बीपीएल कार्ड फिर से जुड़वाने और प्रापर्टी आईडी से संबंधित समस्याएं रखीं। डीसी ने अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
शिविर में लोगों के सामने डीसी ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि समाधान शिविर को गंभीरता से लें। जो अधिकारी शिविर में नहीं आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि अगर कोई अधिकारी मीटिंग के लिए चंडीगढ़ जाता है तो वह समय रहते उनको सूचना दे यह नहीं कि सुबह-सुबह मैसेज कर दिया, ऐसा नहीं चलेगा। नियमानुसार पूरी सूचना उन तक आनी चाहिए। मीटिंग कहां है, किससे है, कब शुरू होगी और कब तक लौटेंगे। युवक से डीसी बोले-मैं 23 साल में कमाता था तुम भी कमाओ
वहीं समाधान शिविर में बीपीएल कार्ड बनवाने आए युवक को डीसी प्रदीप दहिया ने नसीहत देते हुए कहा कि मैं 23 साल की उम्र में कमाने लग गया था। तुम भी कमाओ। तुम बीपीएल कार्ड बनवाने आए और बड़े खुश हो रहे हो। युवक को मीटिंग में शर्मिन्दा होना पड़ा। युवक हिसार के ऋषि नगर का रहने वाला विकास है। विकास ने कहा कि सर मैं प्राइवेट कंपनी में जॉब करता हूं। आप कहीं नौकरी लगवा दें। इस पर डीसी ने कहा कि आपका काम हो जाएगा मगर कार्ड जुड़वाने के लिए परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए भागदौड़ करो।
शिकायतों का रिकॉर्ड मैनटेन होगा
जनसुनवाई के दौरान कुछ शिकायतें ऐसे आई जिनका मौके पर समाधान हो गया। ऐसे व्यक्तियों के वीडियो संदेश रिकॉर्ड किए गए। यह संदेश ऊपर सरकार तक भेज जाएंगे। इसके अलावा जो भी शिकायतें आई उन शिकायतों का नंबर दर्ज किया गया। जिन लोगों की शिकायतें पूरी नहीं हुई उनको बताया गया कि आपकी शिकायत के बाद यहां-यहां दिक्कत आ रही है। इस लेवल पर आपकी शिकायत दूर होगी। इतना ही नहीं यह शिकायतें दूर करवाई जाएगी।
हरियाणा में कांग्रेस-AAP में गठबंधन कल होगा:4+1 फॉर्मूले को AAP ने स्वीकार किया; बाबरिया बोले- कम सीटों पर समझौता किया
हरियाणा में कांग्रेस-AAP में गठबंधन कल होगा:4+1 फॉर्मूले को AAP ने स्वीकार किया; बाबरिया बोले- कम सीटों पर समझौता किया हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन लगभग हो गया है। हालांकि, अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। शनिवार देर रात को कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के बीच मीटिंग हुई। दोनों पार्टियों कल, 9 सितंबर को जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन का ऐलान कर सकती हैं। कांग्रेस ने AAP को 4+1 फॉर्मूला यानी 5 सीट का ऑफर दिया है। इसे AAP ने मंजूर कर लिया है। इन 5 विधानसभा सीटों में 4 सीट वह हैं, जिस पर लोकसभा चुनाव में AAP-कांग्रेस के जॉइंट कैंडिडेट डॉ. सुशील गुप्ता ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, कांग्रेस ने एक और सीट AAP को दी है। दीपक बाबरिया ने कहा, ‘गठबंधन को लेकर ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने कम सीटों पर समझौता कर लिया है। इस पर जल्द फैसला हो जाएगा। AAP को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही हैं।’ वहीं राघव चड्ढा ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. उम्मीद पर दुनिया कायम है।’ पहले 10 सीट मांग रही थी AAP राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस-AAP के बीच 3 मीटिंग हो चुकी हैं। I.N.D.I.A. गठबंधन के तहत AAP कांग्रेस से 10 सीटें मांग रही थी, कांग्रेस ने आप को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों के बाद सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनी। इसके बाद तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट का ऑफर दिया। कांग्रेस 2 लिस्टों में 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बची 58 सीटों में AAP को 5 सीट दी जा सकती हैं। सांसद दे चुके कांग्रेस को चैलेंज शनिवार को AAP के राष्ट्रीय सचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा था कि हरियाणा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत से भी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। हमें बस पार्टी के आदेश का इंतजार है। वो जैसे ही निर्देश देंगे, हम सब कुछ बता देंगे। हम सभी सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जो हमें कमजोर समझ रहे हैं, भविष्य में उन्हें पछतावा होगा। राहुल गांधी ने बनाया गठबंधन का प्लान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से गठबंधन की पहल की गई थी। राहुल ने AAP से बातचीत के लिए 4 सदस्यों की कमेटी बनाई। जिसमें पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान को भी रखा गया। कांग्रेस गठबंधन फॉर्मूले के तहत कांग्रेस AAP को 5 और सीपीआई, सीपीएम, सपा और NCP को एक-एक सीट देने को राजी है। हालांकि सपा हरियाणा चुनाव से किनारा कर गई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव साधना चाह रही कांग्रेस हरियाणा के जरिए राहुल गांधी अगले साल 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव को भी साधना चाहते हैं। दिल्ली में कांग्रेस ने 1998 से लेकर 2013 तक सरकार बनाई। इसके बाद 2013 और 2015 में हुए चुनाव में कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई। अगर हरियाणा में दोनों पार्टियों का गठबंधन हो जाता है तो कांग्रेस दिल्ली में गठबंधन का दबाव बना सकती है।