रेवाड़ी पूर्व MLA का बीजेपी विधायक पर पलटवार:कहा-CM से पूछकर आएं किस लिए मिले; लक्ष्मण ने कहा था फाइल खुलने का है डर

रेवाड़ी पूर्व MLA का बीजेपी विधायक पर पलटवार:कहा-CM से पूछकर आएं किस लिए मिले; लक्ष्मण ने कहा था फाइल खुलने का है डर

रेवाड़ी में बीजेपी विधायक लक्ष्मण और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बीच खूब बयानबाजी चल रही है। इस बार बीजेपी विधायक लक्ष्मण के बयान पर पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे सीएम से पूछ आएं किस लिए मिले थे। बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने शनिवार को शहर में बयान दिया कि रेवाड़ी ने कैप्टन परिवार की 3 पीढ़ी की मौका दिया। लेकिन शहर में कोई विकास नहीं हुआ है। अब उन्हें और कितना समय चाहिए। वो कहते हैं कि सीएम से मिलकर शहर की समस्याएं बता कर आया हूं। अब शहर के पास प्रतिनिधि है। मुझे लगता है कि कोई फाइल खुलने का डर है, इसलिए सीएम के पास गया था। चिरंजीव बोले-सीएम से पूछ आएं एक्सीडेंटल MLA कांग्रेस नेता व रेवाड़ी के पूर्व MLA चिरंजीव राव ने कहा कि एक्सीडेंटल विधायक सीएम से पूछ आएं किस लिए मिला था। उन्होंने कहा कि कोसली की जनता ने नकार दिया था। वे एक्सीडेंटल MLA हैं, रेवाड़ी का दुर्भाग्य था, जो यहां से उन्हें मौका लग गया। शहर की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। नगर परिषद का भष्ट्राचार किसी से छिपा नहीं है, उन्हें खुद पर ध्यान देना चाहिए। अब विधायक हैं, तो टूटी सड़कों, लावारिस पशुओं, ओवरफ्लो सीवरेज की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलवाएं। रेवाड़ी में बीजेपी विधायक लक्ष्मण और पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के बीच खूब बयानबाजी चल रही है। इस बार बीजेपी विधायक लक्ष्मण के बयान पर पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव के बेटे चिरंजीव राव पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे सीएम से पूछ आएं किस लिए मिले थे। बीजेपी विधायक लक्ष्मण यादव ने शनिवार को शहर में बयान दिया कि रेवाड़ी ने कैप्टन परिवार की 3 पीढ़ी की मौका दिया। लेकिन शहर में कोई विकास नहीं हुआ है। अब उन्हें और कितना समय चाहिए। वो कहते हैं कि सीएम से मिलकर शहर की समस्याएं बता कर आया हूं। अब शहर के पास प्रतिनिधि है। मुझे लगता है कि कोई फाइल खुलने का डर है, इसलिए सीएम के पास गया था। चिरंजीव बोले-सीएम से पूछ आएं एक्सीडेंटल MLA कांग्रेस नेता व रेवाड़ी के पूर्व MLA चिरंजीव राव ने कहा कि एक्सीडेंटल विधायक सीएम से पूछ आएं किस लिए मिला था। उन्होंने कहा कि कोसली की जनता ने नकार दिया था। वे एक्सीडेंटल MLA हैं, रेवाड़ी का दुर्भाग्य था, जो यहां से उन्हें मौका लग गया। शहर की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। नगर परिषद का भष्ट्राचार किसी से छिपा नहीं है, उन्हें खुद पर ध्यान देना चाहिए। अब विधायक हैं, तो टूटी सड़कों, लावारिस पशुओं, ओवरफ्लो सीवरेज की समस्या से शहर के लोगों को निजात दिलवाएं।   हरियाणा | दैनिक भास्कर