सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल से अटैक का दावा किया था। हालांकि सेना ने इसे नकारते हुए बकायदा फोटो भी जारी की थीं। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जांच की तो पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा निकला। यहां तक कि उसकी फतह मिसाइल के नष्ट होने के बाद जो टुकड़ा सबसे करीब गिरा था, वह भी एयरफोर्स स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर था। ऐसे में साफ है कि एयरबेस पर अटैक तो दूर, पाकिस्तान उसके करीब भी नहीं पहुंच पाया। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने जब पाकिस्तानी मिसाइल को आसमान में ही उड़ाया तो उसके 3 टुकड़े हुए। जिनमें मुंह, बीच का और पिछला हिस्सा अलग–अलग होकर 3 गांवों में गिरे। एयरफोर्स इसके मलबे की जांच कर रही है। पाकिस्तान ने हमले की कोशिश कब की
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एयर स्ट्राइक की। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए। भारतीय सेना ने 9 आतंकी कैंप उड़ाए लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। 9-10 मई की रात को करीब 12.26 बजे पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट कर मिसाइल छोड़ी। हालांकि जैसे ही वह भारतीय सीमा में दाखिल होकर सिरसा एयरबेस की तरफ आई तो सेना ने उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। इससे मिसाइल के 3 टुकड़े हो गए। कहां-कहां गिरे मिसाइल के टुकड़े
भास्कर ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि मिसाइल के टुकड़े 3 गांवों में गिरे। जिसमें से मिसाइल का सिर सिरसा में रानियां के ओटू गांव में मेन रोड पर मैरिज प्लेस के पास खाली जगह में गिरा। मिसाइल का बीच का हिस्सा फिरोजाबाद चक साहिबा में गुरुद्वारे के पास पड़ा। वहीं तीसरा पीछे का हिस्सा रानियां रोड पर गांव खाजाखेड़ा के पास गिरा। सिरसा एयरबेस से ये गांव कितनी दूर
जिस ओटू गांव में मिसाइल का मुंह गिरा, वह एयरबेस से 16 किमी दूर है। बीच का हिस्सा जिस फिरोजाबाद चक साहिबा गांव में गिरा, उसकी एयरबेस से दूरी 14 किमी है। वहीं मिसाइल के बीच का हिस्सा जिस खाजाखेड़ा गांव में गिरा, वह एयरफोर्स स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर है। सेना ने हमले को लेकर क्या कहा था
शुक्रवार रात हमले की कोशिश के बाद पाकिस्तान खुश होकर दावा करने लगा कि उन्होंने सिरसा एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि सेना की कर्नल कुरैशी ने शनिवार सुबह दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सिरसा एयरबेस पर अटैक की कोशिश हुई लेकिन वह पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने एयरबेस की तस्वीरें भी जारी कीं। जिसमें साफ नजर आ रहा था कि एयरबेस को पाकिस्तानी मिसाइल छू भी नहीं पाई। सीजफायर से पहले पाकिस्तान ने हरियाणा के सिरसा स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर मिसाइल से अटैक का दावा किया था। हालांकि सेना ने इसे नकारते हुए बकायदा फोटो भी जारी की थीं। दैनिक भास्कर ने ग्राउंड पर जांच की तो पाकिस्तान का दावा पूरी तरह झूठा निकला। यहां तक कि उसकी फतह मिसाइल के नष्ट होने के बाद जो टुकड़ा सबसे करीब गिरा था, वह भी एयरफोर्स स्टेशन से 4 किलोमीटर दूर था। ऐसे में साफ है कि एयरबेस पर अटैक तो दूर, पाकिस्तान उसके करीब भी नहीं पहुंच पाया। भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने जब पाकिस्तानी मिसाइल को आसमान में ही उड़ाया तो उसके 3 टुकड़े हुए। जिनमें मुंह, बीच का और पिछला हिस्सा अलग–अलग होकर 3 गांवों में गिरे। एयरफोर्स इसके मलबे की जांच कर रही है। पाकिस्तान ने हमले की कोशिश कब की
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से एयर स्ट्राइक की। जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी हमले किए। भारतीय सेना ने 9 आतंकी कैंप उड़ाए लेकिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। 9-10 मई की रात को करीब 12.26 बजे पाकिस्तान ने सिरसा एयरबेस को टारगेट कर मिसाइल छोड़ी। हालांकि जैसे ही वह भारतीय सीमा में दाखिल होकर सिरसा एयरबेस की तरफ आई तो सेना ने उसे आसमान में ही ध्वस्त कर दिया। इससे मिसाइल के 3 टुकड़े हो गए। कहां-कहां गिरे मिसाइल के टुकड़े
भास्कर ने लोगों से बातचीत की तो पता चला कि मिसाइल के टुकड़े 3 गांवों में गिरे। जिसमें से मिसाइल का सिर सिरसा में रानियां के ओटू गांव में मेन रोड पर मैरिज प्लेस के पास खाली जगह में गिरा। मिसाइल का बीच का हिस्सा फिरोजाबाद चक साहिबा में गुरुद्वारे के पास पड़ा। वहीं तीसरा पीछे का हिस्सा रानियां रोड पर गांव खाजाखेड़ा के पास गिरा। सिरसा एयरबेस से ये गांव कितनी दूर
जिस ओटू गांव में मिसाइल का मुंह गिरा, वह एयरबेस से 16 किमी दूर है। बीच का हिस्सा जिस फिरोजाबाद चक साहिबा गांव में गिरा, उसकी एयरबेस से दूरी 14 किमी है। वहीं मिसाइल के बीच का हिस्सा जिस खाजाखेड़ा गांव में गिरा, वह एयरफोर्स स्टेशन से 4 किमी की दूरी पर है। सेना ने हमले को लेकर क्या कहा था
शुक्रवार रात हमले की कोशिश के बाद पाकिस्तान खुश होकर दावा करने लगा कि उन्होंने सिरसा एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि सेना की कर्नल कुरैशी ने शनिवार सुबह दिल्ली में विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सिरसा एयरबेस पर अटैक की कोशिश हुई लेकिन वह पूरी तरह से सेफ है। उन्होंने एयरबेस की तस्वीरें भी जारी कीं। जिसमें साफ नजर आ रहा था कि एयरबेस को पाकिस्तानी मिसाइल छू भी नहीं पाई। हरियाणा | दैनिक भास्कर
