हरियाणा के रेवाड़ी में IB टीम ने रेड मारकर एक ईंट भट्ठा से 18 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है। जो यहां पर 5 साल से ज्यादा समय से रह रहे थे। एजेंट के जरिए बॉर्डर क्रॉस करके यहां से अपने घर भी जाते रहते थे। टीम आगामी कार्रवाई के लिए इन्हें रामपुरा थाना लेकर गई है। रेवाड़ी के जाडरा गांव स्थित प्रजापति ईंट भट्ठा पर मंगलवार को दोपहर बाद IB टीम ने रेड की। जहां पर 18 बांग्लादेशी नागरिक पाए गए। टीम यहां से 5 पुरुषों, 6 महिलाओं और 7 बच्चों को अपने साथ लेकर रामपुरा थाना के लिए रवाना हो गई। टीम को सूचना मिली थी कि काफी सालों से जाडरा गांव में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जो बीच-बीच में बांग्लादेश जाते रहते हैं। 25 सालों से रह रहा था परिवार
आईबी टीम ने पूछताछ की तो सामने आया है कि एक परिवार यहां करीब 25 साल से रह रहा था तो दो परिवार करीब 5 साल पहले यहां पर आया था। कुछ तो ऐसे लोग हैं, जो यहां पर जन्मे और अब जवान हो चुके हैं। रेड के दौरान जब इन लोगों को दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी दस्तावेज इनकी ओर से उपलब्ध नहीं कराया जा सका। सूत्रों के मुताबिक सभी लोग बांग्लादेश थाना फुलबारी, जिला कुरुीग्राम के रहने वाले हैं। वहीं भारत-बांग्लादेश के न्यू कूच बिहार बॉर्डर से 13-13 हजार रुपए लेकर दलालों ने भारत में एंट्री कराई थी। इससे पहले भी जनवरी में 17 लोग पकड़े गए थे। हरियाणा के रेवाड़ी में IB टीम ने रेड मारकर एक ईंट भट्ठा से 18 बांग्लादेशी लोगों को पकड़ा है। जो यहां पर 5 साल से ज्यादा समय से रह रहे थे। एजेंट के जरिए बॉर्डर क्रॉस करके यहां से अपने घर भी जाते रहते थे। टीम आगामी कार्रवाई के लिए इन्हें रामपुरा थाना लेकर गई है। रेवाड़ी के जाडरा गांव स्थित प्रजापति ईंट भट्ठा पर मंगलवार को दोपहर बाद IB टीम ने रेड की। जहां पर 18 बांग्लादेशी नागरिक पाए गए। टीम यहां से 5 पुरुषों, 6 महिलाओं और 7 बच्चों को अपने साथ लेकर रामपुरा थाना के लिए रवाना हो गई। टीम को सूचना मिली थी कि काफी सालों से जाडरा गांव में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं, जो बीच-बीच में बांग्लादेश जाते रहते हैं। 25 सालों से रह रहा था परिवार
आईबी टीम ने पूछताछ की तो सामने आया है कि एक परिवार यहां करीब 25 साल से रह रहा था तो दो परिवार करीब 5 साल पहले यहां पर आया था। कुछ तो ऐसे लोग हैं, जो यहां पर जन्मे और अब जवान हो चुके हैं। रेड के दौरान जब इन लोगों को दस्तावेज मांगे गए तो कोई भी दस्तावेज इनकी ओर से उपलब्ध नहीं कराया जा सका। सूत्रों के मुताबिक सभी लोग बांग्लादेश थाना फुलबारी, जिला कुरुीग्राम के रहने वाले हैं। वहीं भारत-बांग्लादेश के न्यू कूच बिहार बॉर्डर से 13-13 हजार रुपए लेकर दलालों ने भारत में एंट्री कराई थी। इससे पहले भी जनवरी में 17 लोग पकड़े गए थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
