रेवाड़ी में कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में खलल:पुलिस जागरण रुकवाने पहुंची; आयोजक बोले- ये ऐसे ही चलेगा, श्याम भजनों पर झूमे भक्त, FIR

रेवाड़ी में कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में खलल:पुलिस जागरण रुकवाने पहुंची; आयोजक बोले- ये ऐसे ही चलेगा, श्याम भजनों पर झूमे भक्त, FIR

हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार रात को प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में पुलिस का खलल पड़ गया। पुलिस ने लाउड स्पीकर ऊंची आवाज में बजाने को लेकर आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने को कहा, लेकिन आरोप है कि आयोजकों ने इस पर पुलिस की नहीं सुनी। शहर के लोग अलसुबह तक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमते रहे। दूसरी तरफ पुलिस ने मॉडल टाउन थाना में देर रात तेज आवाज में स्पीकर बजाने को लेकर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर अनाजमंडी में श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी द्वारा शनिवार रात श्याम जागरण आयोजित किया गया। इसका संयोजन राजन अग्रवाल ने किया। रात को श्याम भक्त कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूम रहे थे, उसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्यक्रम बंद करने का कहा। पुलिस का दावा है कि आयोजकों ने कहा कि जो करना है, कर लीजिए, जागरण ऐसे ही चलेगा। इसके बाद पुलिस टीम ने लाउड स्पीकर ध्वनि मापी, जो 102 डेसीबल पाई गई। पुलिस ने इस पर जागरण के आयोजकों को नोटिस भी दिया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने नोटिस रिसीव नहीं किया। इसको लेकर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी व राजन अग्रवाल के खिलाफ धारा 221, 223 BNS, 5/15 Environment ACT 1986,39 The Air ACT 1981के तहत मामला दर्ज कर लिया। जागरण से पहले ली थी परमिशन : आयोजक श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी के पदाधिकारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल्हावासिया ने बताया कि उन्होंने एसडीएम, एसपी व डीसी से श्याम जागरण के लिए परमिशन ली थी। इसके बावजूद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई है। वे पूरे मामले को लेकर डीसी से मिलेंगे, इस प्रकार की कार्रवाई गलत है। हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार रात को प्रख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में पुलिस का खलल पड़ गया। पुलिस ने लाउड स्पीकर ऊंची आवाज में बजाने को लेकर आयोजकों से कार्यक्रम बंद करने को कहा, लेकिन आरोप है कि आयोजकों ने इस पर पुलिस की नहीं सुनी। शहर के लोग अलसुबह तक कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूमते रहे। दूसरी तरफ पुलिस ने मॉडल टाउन थाना में देर रात तेज आवाज में स्पीकर बजाने को लेकर केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी शहर अनाजमंडी में श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी द्वारा शनिवार रात श्याम जागरण आयोजित किया गया। इसका संयोजन राजन अग्रवाल ने किया। रात को श्याम भक्त कन्हैया मित्तल के भजनों पर झूम रहे थे, उसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार्यक्रम बंद करने का कहा। पुलिस का दावा है कि आयोजकों ने कहा कि जो करना है, कर लीजिए, जागरण ऐसे ही चलेगा। इसके बाद पुलिस टीम ने लाउड स्पीकर ध्वनि मापी, जो 102 डेसीबल पाई गई। पुलिस ने इस पर जागरण के आयोजकों को नोटिस भी दिया, लेकिन आरोप है कि उन्होंने नोटिस रिसीव नहीं किया। इसको लेकर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी व राजन अग्रवाल के खिलाफ धारा 221, 223 BNS, 5/15 Environment ACT 1986,39 The Air ACT 1981के तहत मामला दर्ज कर लिया। जागरण से पहले ली थी परमिशन : आयोजक श्याम श्री नगर सेवा ग्रुप रेवाड़ी के पदाधिकारी व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक पाल्हावासिया ने बताया कि उन्होंने एसडीएम, एसपी व डीसी से श्याम जागरण के लिए परमिशन ली थी। इसके बावजूद उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई है। वे पूरे मामले को लेकर डीसी से मिलेंगे, इस प्रकार की कार्रवाई गलत है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर